Digital news guru sports desk :
Women premier league 2024: मुंबई इंडियंस को हराकर आरसीबी ने किया क्वालीफाई, सात विकेटों से किया मुकाबला अपने नाम।
वूमेन प्रीमीयर लीग 2024 (Women premier league 2024) के 19 वे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार जीत दर्ज की है । मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेटों से जीत दर्ज कर आरसीबी की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है । मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में आरसीबी टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी ने 6 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इसके आलावा एलिस पेरी ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया । वूमेन प्रीमीयर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी और आखिरी टीम बनी है । मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी की जीत के साथ गुजरात जायंट्स का प्लेऑफ करने का सपना भी चखनाचूर हो गया है । आपको बता दे कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनो टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है।
वूमेन प्रीमीयर लीग 2024 (Women premier league 2024) MI VS RCB :
वूमेन प्रीमीयर लीग 2024 (Women premier league 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है । मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे लीग के 19 वे मुकाबले में आरसीबी की टीम ने 7 विकेटों से जीत अपने नाम दर्ज की है । मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस जीत के साथ आरसीबी की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है और गुजरात जायंट्स टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को खत्म कर दिया है।
आपको बता दे कि वूमेन प्रीमीयर लीग 2024 (Women premier league 2024) का 19 वाँ मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा था । जहां टॉस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के पक्ष मे रहा । मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने लीग के आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था ।
आरसीबी के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम महज 19 ओवरों में ही सिमट गई । मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 113 रन बनाकर अपने 10 विकेट गवां दिए थे । मुंबई इंडियंस की तरफ से एस सजाना ने बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए एस सजाना ने 21 गेंदों मे 5 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रनो की पारी खेली ।
इनके अलावा मुंबई इंडियंस की तरफ से हेले मैथ्यूज ने 23 गेंदों मे 26 रनो की पारी खेली । इनकी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे । इन दोनो बल्लेबाजों के आलावा मुंबई इंडियंस का कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा न छू सका। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शानदार गेंदबाजी के कारण मुंबई इंडियंस की टीम 19 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई। आरसीबी की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए पेरी ने अपने 4 ओवरों में 3.8 की इकॉनमी से 15 रन खर्च कर 6 विकेट झटके । इनके अलावा सोफी मोलिनेक्स, सोफी डिवाइन, आशा शोभना और श्रेयंका पाटिल को 1-1 सफलताएं हाथ लगी ।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण मुकाबले में 113 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 15 ओवरों में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया और वूमेन प्रीमीयर लीग के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली।आपको बता दे कि आरसीबी की टीम ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लीग में क्वालिफाई किया था । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तरफ से एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा 40* रनो की नाबाद पारी खेली।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरी एलिस पेरी ने 38 गेंदों में 40* रनो की शानदार पारी खेली । इनकी इस पारी में 5 चौके और एक छक्का भी शामिल था । इनके अलावा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने भी शानदार पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरी रिचा घोष ने 28 गेंदों मे 4 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद 36 रनो की पारी खेली ।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल करके लीग में क्वालिफाई कर लिया । मुंबई इंडियंस की तरफ से साउथ अफ्रीकन गेंदबाज शबनीम इस्माइल को एक सफलता हाथ लगी । आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए शबनीम इस्माइल ने अपने 4 ओवरों में 4.8 की इकॉनमी से 19 रन खर्च कर एक विकेट झटका ।
इनके अलावा नेट साइवर-ब्रंट और हेले मैथ्यूज को 1-1 सफलता हाथ लगी । मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाबले को जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने वूमेन प्रीमीयर लीग में क्वालिफाई कर लिया है । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के आलावा मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स भी लीग में क्वालिफाई हो चुकी है।
YOU MAY ALSO READ :- Geeta basra Birthday Special : गीता बसरा कभी अपने पापा की दुकान पर करती थी सर्विंग का काम, ऐसे हुई थी बॉलीवुड मे एंट्री!