Digital news guru sports desk :
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है । चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने 27 रनो से शानदार जीत हासिल की है ।
आपको बता दे कि चिन्नावामी में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने अपने 20 ओवरों मे 5 विकेट खोकर कुल 218 रन बनाए थे । जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को लीग में क्वालीफाई करने के लिए 201 रनो के लक्ष्य की जरूरत थी । जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम अपने 20 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस मुकाबले में 27 रनो से जीत हासिल की । चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया । जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों मे 138.46 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 54 रनो की पारी खेली।
Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings, 68th Match :
चिन्नस्वामी में चेन्नई ने जीता टॉस किया गेंदबाजी का फैसला; आरसीबी ने बनाए कुल 218/5 रन :
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68 वा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच (18 मई को) एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जा रहा था ।
जहां टॉस विजिटिंग टीम चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में रहा । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था । जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने 20 ओवरों मे 5 विकेट खोकर कुल 218 रन बनाए थे । जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय पारी खेली । चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए प्लेसिस ने 39 गेंदों मे 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 54 रन बनाए ।
इनके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने भी शानदार पारी खेली । आपको बता दे कि चेन्नई के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 29 गेंदों मे 162.07 के स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 4 छक्के लगाकर 47 रनो की पारी खेली । वही आरसीबी की तरफ से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने 23 गेंदों मे 178.26 के स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए । चेन्नई के खिलाफ रजत पाटीदार की इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
आरसीबी के खिलाफ शार्दुल-जडेजा हुए सबसे महंगे साबित;शार्दुल ने झटके 2 विकेट :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा काफी महंगे साबित हुए । आपको बता दे कि आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 15.2 की इकॉनमी से 61 रन खर्च कर 2 विकेट झटके । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शार्दुल ठाकुर के आलावा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और मिचेल सैंटनर को भी 1- 1 सफलताएं हाथ लगी । आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के इन तीनो गेंदबाजों के आलावा कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहा।
आरसीबी के खिलाफ 27 रनो से हारी चेन्नई,10 रनो से हुई प्लेऑफ से बाहर; रचीन ने बनाए 61 रन :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस मुकाबले में 218 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स अपने 20 ओवरों मे 7 विकेट खोकर कुल 191 रन ही बना सकी और प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए महज 10 रनो से चूक गई । जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने प्लेऑफ में क्वालिफाई कर 27 रनो से मुकाबले को अपने नाम कर लिया । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा 61 रनो की पारी खेली ।
आरसीबी के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए रचिन रविंद्र ने 37 गेंदों मे 164.86 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 61 रनो की पारी खेली । इनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने 22 गेंदों मे 190.91 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 42* रन बनाए । लेकिन आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में यह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रविंद्र जडेजा की इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस मुकाबले में सीएसके के इन दोनो बल्लेबाजों के आलावा अजिंक्य रहाणे ने 33(22) रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 13 गेंदों मे 25 रनो की पारी खेली।
यश दयाल ने 5 गेंदों मे 11 रन बचाकर कराया आरसीबी को क्वालीफाई;2 विकेट किए अपने नाम :
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल ने आखिरी 5 गेंदों मे 11 रन बचाकर टीम को प्लेऑफ में क्वालिफाई कराया । आपको बता दे कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से यश दयाल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए । सीएसके के खिलाफ गेंदबाजी करते ही यश दयाल ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 42 रन खर्च कर 2 विकेट झटके । इनके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, लाॅकी फर्गुसन और कैमरन ग्रीन को भी 1-1 सफलताएं हाथ लगी ।