Saturday, November 23, 2024

बॉलीवुड के 8 अनसुलझे suicide जो एक रहस्य बनकर रह गए , आइए जानते है सुशांत सिंह राजपूत से लेकर परवीन बाबी तक की मौत के बारे मे !

DIGITAL NEWS GURU BOLLYWOOD DESK :- 

बॉलीवुड के 8 अनसुलझे suicide जो एक रहस्य बनकर रह गए:

Suicides in Bollywood: किन कारणों के चलते आपके चहेते कलाकार दे रहे हैं अपनी जान? | what are reasons behind artists suicide cases in Bollywood tv industry - Hindi Oneindia
Bollywood murder or suicide???

बॉलीवुड की चकाचौंध से भारी दुनिया भी दुखों से काम नहीं है । यूं तो बाहर से हर कोई हसता खेलता दिखता है लेकिन अपने अंदर किसने क्या दुख समेटा है किसी को नहीं पता। जब यह दुख भर जाते है तो कुछ स्टार्स इसका सामना कर लेते है और कुछ आत्महत्या और कुछ तो पता नहीं कहा गुणमान हो जाते है। आइए जानते है कुछ ऐसे suicide  जिनके बारे मे आजतक लाखों लोग सोच रहे है की यह हत्या है या किसी की साजिश –

1. कुशल पंजाबी:

The real reason of Kushal Punjabi's death 'REVEALED' - YouTubeफरहान अख्तर की ‘लक्ष्य’, करण जौहर की ‘काल’ और यूटीवी की ‘धन धना धन गोल’ में अभिनय करने वाले पंजाबी की 26 दिसंबर 2019 को हो गई थी। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने 26 दिसंबर 2019 की रात को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।

देर रात मुंबई के पाली हिल स्थित घर में उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था। पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया था। दावा किया गया कि वह अवसाद से पीड़ित थे। कथित तौर पर एक सुसाइड नोट में उनका सामान उनके माता-पिता और उनके बेटे के पास छोड़ दिया गया। लोगों का कहना है कि कुशल की मौत की वजह उनका और उनकी पत्नी के बीच खराब संबंध बताया गया|पत्नी से अलग होने की वजह से कुशल डिप्रेशन में थे  । कुशल की मौत के लिए उनकी पत्नी ऑड्रे डोलहेन को भी जिम्मेदार ठहराया गया  ।

2. सेजल शर्मा:

Sejal Sharma's suicide note recovered, case of accidental death registeredकुशल पंजाबी की मृत्यु के तुरंत बाद, भारतीय टीवी अभिनेत्री सेजल शर्मा 24 जनवरी को अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाई गईं। ‘दिल तो हैप्पी है’ की अभिनेत्री कथित तौर पर अपने माता-पिता के खराब स्वास्थ्य के बाद काफी तनाव में थी। कथित तौर पर उस समय एक सुसाइड नोट भी मिला था, जो कठिन जीवन की ओर इशारा करता था।

3. तुनिशा शर्मा:

Tunisha Sharma Death Reason Live Tunisha Sharma Died By Suicide She Hangs Herself In Toilet Ann | Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने मेकअप रूम में किया सुसाइडअभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अलीबाबा सीरियल में मुख्य भूमिका निभाई थी। 20 साल की तुनिशा ने शो के सेट पर फांसी लगा ली। अभिनेत्री का शव उनके को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में मिला। शीजान और तुनिशा लंबे समय से रिलेशन में थे। तुनिशा की मां का आरोप है कि शीजान के चलते ही उनकी बेटी ने अपनी जान दी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि शीजान और तुनिशा के बीच 15 दिन पहले ब्रेकअप हो गया था। इसी के चलते अभिनेत्री ने अपनी जान दे दी।

4. परवीन बाबी :

मौत के 11 साल बाद परवीन बाबी की वसीयत मंजूर, 80% संपत्ति महिलाओं और बच्चों के लिए गिरवी रखी गई - इंडिया टुडे70-80 के दशक की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस समझी जाने वाली परवीन बाबी के लाखों चाहने वाले रहे। ये पहली बॉलीवुड स्टार थीं, जिन्हें इंटरनेशनल टाइम मैगजीन के कवर पेज पर जगह मिली थी।Parveen Babi death anniversary, know her tragic life facts | बेहद दर्दनाक थी Parveen Babi की मौत, बिस्तर पर पड़ी लाश की हालत देख सहम गए लोग! | Hindi News, बॉलीवुड22 जनवरी 2005 को मुंबई के जुहू स्थित रिवेरा बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर अपार्टमेंट के दरवाजे के बाहर तीन दिन तक अखबार और दूध के पैकेट पड़े रहे। पिछले तीन दिनों से न तो दरवाजे पर ताला लगा था और न ही अंदर से कोई बाहर आया था। पड़ोसियों के जमा होने पर उन्हें शक हुआ। जब वह दरवाजे के पास गया तो सड़ांध की गंध के कारण वह वहां ज्यादा देर नहीं रुक सका। पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और फिर जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो उनके होश उड़ गए |
परवीन बाबी की डेड बॉडी बेड पर पड़ी थी। शव सड़ चुका था और कमरे से दुर्गंध आ रही थी। बेड के पास व्हीलचेयर पड़ी थी। परवीन बाबी का शव मिलने से तीन दिन पहले उनकी मौत हो गई थी। न कोई रिश्तेदार था, न कोई दोस्त, न कोई खबर लेने वाला था। उनकी सड़ी-गली लाश मिलने से पूरा देश सहम गया था।

मौत के सालों बाद भी कोई नहीं जाता परवीन के फ्लैट

परवीन बाबी की मौत के 18 सालों बाद भी उनका जुहू स्थित फ्लैट खाली है, जहां उनका शव मिला था। इस फ्लैट की कीमत 15 करोड़ रुपए है और किराया 4 लाख रुपए। 2014 में एक शख्स ने ये फ्लैट किराए पर लिया जरूर था, लेकिन कमर्शियल इस्तेमाल करने पर उसे फ्लैट से निकाल दिया गया। इसके बाद से ही कोई उस फ्लैट में नहीं रहना चाहता। ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार लोग उस घर में रहने से डरते हैं। कुछ लोग फ्लैट देखने आते जरूर हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चलता है कि ये फ्लैट परवीन का है और यहीं उनकी मौत हुई है, तो वो डर जाते हैं। ये फ्लैट आज भी खाली है।

4. दिव्या भारती की 19 साल में मौत:

Divya Bharati death anniversary | 24 साल बाद भी 5 अप्रैल की वो रात है रहस्यमयी, जब हुई थी दिव्या भारती की मौत - Latest News & Updates in Hindi at India.com Hindi19 साल में ही शोहरत हासिल करने वाली दिव्या भारती की मौत से भी उनके चाहने वाले काफी हैरान हुए थे। 3 साल के करियर में ही दिव्या ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। दिव्या के साथ ही 1992 में शाहरुख खान ने फिल्म ‘दीवाना’ से डेब्यू किया था। दिव्या की मौत 5 अप्रैल 1993 को 5वीं मंजिल पर अपने फ्लैट की खिड़की से गिरने से हुई थी। उनकी दोस्त ने कहा था कि वो उस समय शराब पिए हुई थीं। हालांकि, कई लोगों ने इसे हत्या करार दिया था। दिव्या की मौत की गुत्थी भी आज तक सुलझी नहीं है।दिव्या की अचानक हुई मौत के पीछे कई अटकलें लगाई गईं। कईयों ने इसे आत्महत्या बताया, कुछ ने एक्सीडेंट तो कुछ ने पति को जिम्मेदार बताया। एक वजह ये भी बताई गई कि साजिद के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते होने की बात से दिव्या परेशान रहती थीं। उनकी मां के साथ भी उनकी अनबन रहती थी। रिश्तों से हार चुकी दिव्या ने मौत को ही आखिरी रास्ता चुना।Divya Bharti Birthday: As soon as she stepped into Bollywood, she became number one, beating the rest of the heroines, even after death, made her presence felt in the shooting of Ladla! -

रात के करीब 10 बजे होंगे जब मुंबई के पश्चिम अंधेरी, वरसोवा में स्थित तुलसी अपार्टमेंट के पांचवें माले पर उनके घर में उनकी दोस्त और डिजाइनर नीता लुल्ला अपने पति के साथ उनसे मिलने आई हुई थीं। तीनो लिविंग रूम में बैठे बातों में मस्त थे औऱ मदिरापान चल रहा था। साथ ही दिव्या की नौकरानी अमृता भी बातचीत में हिस्सा ले रही थी। किसे पता था इसके चंद मिनटों बाद ऐसी दुर्घटना घट जाएगी।उसी दिन वहां कोई गाड़ी नहीं खड़ी थी। खिड़की पर खड़ी दिव्या ने मुड़ कर सही से खड़े होने की कोशिश कर रही थीं कि तभी उनका पैर फिसल गया। दिव्या सीधे नीचे जमीन पर जाकर गिरीं। पांचवे माले से गिरने के कारण दिव्या पूरी तरह खून में लतपत थीं। उन्हें तुरंत ही कूपर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अफसोस कि तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल के एमर्जेंसी वार्ड में दिव्या ने दम तोड़ दिया।

5. प्रत्यूषा बनर्जी :

Pratyusha Banerjee Birthday: प्यार की खातिर जान गंवा बैठी थीं प्रत्युषा, विकास गुप्ता संग भी था सीक्रेट रिलेशनशिपटीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने बालिका वधु से खूब नाम कमाया था।  पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। प्रत्यूषा की मौत के बाद उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह का नाम सामने आया था।

6. श्रीदेवी की मौत एक पहेली :

श्रीदेवी की मौत: वो सब कुछ जो आप पूछना चाहते थे, लेकिन नहीं पूछ पाए | बॉलीवुड समाचार - द इंडियन एक्सप्रेस

श्री देवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को हुआ था | जैसे ही उनकी मौत की खबर मीडिया में फैली किसी को इस बात पर यकीं नहीं हो रहा था | हालांकि दुबई के एक हॉस्पिटल में पोस्‍टमॉर्टम होने के बाद उनके शारीर को मुंबई लाया गया और 28 फरवरी को श्रीदेवी का अंतिम संस्‍कार क‍िया गया।जैसा की हम सब जानते है जब उनकी मौत दुबई की एक होटल में हुई थी।  यहा वो अपने पति बोनी और खुशी के साथ एक करीबी रिश्तेदार की शादी में आई थीं।  उनकी मौत के 3 दिन बाद तक किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि की मौत कार्ड‍ियक अरेस्‍ट की वजह से हुई है, या कोई और कारन था. लेकिन जैसे ही पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, उससे वो राज और गहरा बन गया. पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया की उनकी मौत दुर्घटनावश डूबने से हुआ था। Sridevi was murdered? Here's what Kerala supercop claimsएक यूएई के अखबार ने इस बारे में पूरी जानकारी दी है कि श्रीदेवी बाथटब में बेसुध गिरी पड़ी हुई थीं। दरअसल हुआ ये कि, ‘’शनिवार रात बोनी कपूर मुंबई से वापस जुमैरा एमीरैट्स टॉवर्स होटल लौटे, वो श्रीदेवी को सरप्राइज डिनर पर ले जाना चाहते थे। बोनी कपूर ने होटल के कमरे में श्रीदेवी को उठाया और उनसे करीब 15 मिनट तक बात की। बोनी ने अपनी पत्नी को डिनर के लिए न्योता दिया। श्रीदेवी तैयार होने के लिए वॉशरूम में गईं। 15 मिनट तक जब वो बाहर नहीं निकलीं तो बोनी कपूर ने वॉशरूम का दरवाजा खटखटाया जब श्रीदेवी ने दरवाजा नहीं खोला तो बोनी कपूर ने तेज धक्का देकर दरवाजा खोला, श्रीदेवी अंदर बाथटब में गिरी पड़ी हुई थीं।इसके बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी को होश में लाने की कोशिश की, लेकिन श्रीदेवी नहीं उठीं। इसके बाद बोनी ने अपने दोस्त को फोन किया। उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस फौरन होटल के कमरे में पहुंची लेकिन तब तक श्रीदेवी की मौत हो चुकी थी।’’

डीजीपी ऋषिराज ने इसको सोची समझी साजिश बताया 

केरल के डीजीपी ऋषिराज सिंह ने श्री देवी के मौत के पीछे का राज खोला है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि उनकी मौत कोई हादसा नहीं बल्कि सोची समझी साजिश थी।  इस बयान के बार एक बार फिर मीडिया में श्री देवी की मौत की कहानी चलने लगी है।  वहीं दूसरी और डीजीपी के इस खुलासे ने एक बार फिर से श्रीदेवी की मौत पर सवाल खड़े कर दिए हैं

7. जिया खान की सूइसाइड mystry:

जिया खान मामले में नया मोड़, शव पर थे जख्म, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप - jiah khan case family alleges of murder demands cbi probe - AajTak25 वर्षीय जिया की 3 जून 2013 को अपने जुहू स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी इसी साल अक्टूबर में जिया खान की मां राबिया ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई थी और वह आत्महत्या से नहीं मरी और कहा कि सूरज पर हत्या के आरोप में मुकदमा चलाया जाना चाहिए। हालाँकि, सीबीआई के निष्कर्षों में दावे का समर्थन करने के लिए सबूत नहीं मिले। बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुलिस को मामले की आगे की जांच करने का निर्देश दिया। 2018 में, सूरज पंचोली पर मुंबई की एक अदालत ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।। जिया की मृत्यु के बाद उसके परिवार द्वारा सौंपे गए छह पन्नों के पत्र में संकेत दिया गया कि वह अपने प्रेमी, अभिनेता सूरज पंचोली के साथ रहने से नाखुश थी। अभिनेता जरीना वहाब और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज को उनकी मौत के एक हफ्ते बाद हिरासत में लिया गया था, लेकिन जल्द ही जमानत पर रिहा कर दिया गया था। 2014 में, बॉम्बे हाई कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से उनकी मौत की जांच करने को कहा।

अप्रैल 2023 में, अदालत ने सूरज का बयान दर्ज किया क्योंकि उसने मामले पर आधारित 558 सवालों के जवाब दिए। सूरज ने जोर देकर कहा कि उसे मामले में झूठा फंसाया गया है, और दावा किया कि जिया की बहन ने झूठा बयान दिया था कि वह अपने रिश्ते के दौरान उसके साथ दुर्व्यवहार करता था। जब सूरज से पूछा गया कि क्या शुरुआत में जिया के साथ उनके अच्छे रिश्ते थे, तो उन्होंने कहा, “नफीसा (खान का असली नाम) के साथ मेरे रिश्ते हमेशा अच्छे थे।”

 

8. सुशांत सिंह राजपूत की अनसुलझी आत्महत्या:

Sushant Singh Rajput Death Anniversary : सुशांत के वो अधूरे सपने

14 जून 2020, वो दिन था जब लाखों दिलों की धड़कन  बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ। एक्टर की मौत को तीन-चार  साल बीत गए लेकिन उनकी मर्डर मिस्ट्री अभी तक बनी हुई है।  सुशांत की मौत को सुसाइड बताया गया, लेकिन एक्टर की फैमिली इसे मर्डर मानती है।  पिछले कई महीनों से सुशांत का केस शांत पड़ा है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या थी या आत्महत्या यह गुत्थी आज तक अनसुलझी हुई है। मामले की जांच कर रही सीबीआई तीन वर्ष में भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई हैं। हालांकि, सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एम्स के पैनल ने दावा किया था कि उनकी मौत आत्महत्या थी। सुशांत सिंह राजपूत के परिजन और फैंस को अबतक आशा है कि जल्द ही एक्टर की मौत की गुत्थी सुलझेगी और सच सबके सामने होगा। हालांकि, वह सही समय कब आएगा, इस पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।

रूपकुमार ने इसको मर्डर बताया :

सुशांत सिंह के पोस्टमार्टम रूम में मौजूद शवगृह सेवक रूपकुमार शाह ने बड़ा खुलासा किया है। पोस्टमार्टम भी कराया गया, जिसमें मौत का कारण फांसी के कारण दम घुटना बताया गया। एक अधिकारी ने कहा, “राजपूत ने रविवार तड़के उन्हें (महेश शेट्टी) फोन किया, लेकिन शेट्टी जवाब नहीं दे सके क्योंकि वह सो रहे थे। हालाँकि, जब उन्होंने दोपहर में वापस कॉल किया, तो राजपूत ने कोई जवाब नहीं दिया। हमारा मानना ​​है कि तब तक उसने यह चरम कदम उठा लिया होगा।”

वही  डॉ. सुधीर गुप्ता ने  इसको आत्महत्या घोषित किया:

सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का पुनर्मूल्यांकन करने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पैनल का नेतृत्व करने वाले डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा है कि यह आत्महत्या का मामला है और हत्या के पहलू को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है।

ये सारी आत्महत्या कानून के पन्नों मे बंद होकर रह गई है। जिसका आजतक किसी को पता नहीं चल की आखिर यह सूइसाइड है या मर्डर या कुछ और । आपका क्या कहना है इन मामलों मे हमे अवश्य बताए ।

YOU MAY ALSO READ :- Maldives Vs Lakshadweep: मालदीव को सबक सिखाएगा बॉलीवुड, छुट्टी के लिए लक्षद्वीप बनेगा सितारों का नया अड्डा?

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page