Saturday, September 21, 2024

रिलायंस जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान्स आज 3 जुलाई से हुए महंगे ,ब्रॉड्बैन्ड रिचार्ज की भी बढ़ी कीमते !

DIGITAL NEWS GURU BUSINESS DESK :- 

रिलायंस जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान्स आज 3 जुलाई से हुए महंगे ,ब्रॉड्बैन्ड रिचार्ज की भी बढ़ी कीमते !

इसी साल बीते महीने में 27 जून को टेलीकॉम कंपनियों द्वारा घोषणा के बाद आज 3 जुलाई से रिचार्ज प्लान महंगा होने जा रहा है। देश की सबसे बड़ी रिजार्च कंपनी जियो ने सबसे पहले रिचार्ज के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की दरें बढ़ाने का ऐलान किया था। इसके ​बाद एयरटेल ने अपने प्लान महंगे कर दिए थे।

जियो एयरटेल की नई दरें 3 जुलाई यानि कि आज से लागू :

आपको बता दें जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) की ओर से बढ़ाई गई रिचार्ज प्लान की नई कीमतें आज 3 जुलाई बुधवार से लागू हो गई हैैं। आपको बता दें जियो ने अपने रिचार्ज प्लान 600 रुपए तक महंगे कर दिए हैं तो आईए हम आपको बताते हैं , कि कितने महंगे हुए हैं प्लान…

अब एयरटेल ने इतने बढ़ाए दाम:

अब प्रीपेड (Prepade Plans) और पोस्ट पेड प्लान दोनों के लिए पैसे खर्च अधिक पैसे खर्च करने होंगे। आपको बता दें एयरटेल (Airtel) ने अपने सबसे सस्ते प्लान की कीमत वाले 179 के प्लान की कीमत अब 199 रुपए कर दी है। यानी अब इसमें आपको 20 रुपए एक्सट्रा चुकाने होंगे। एयरटेल ने एक प्रेस नोट जारी कर ये जानकारी दी है।

साल का सबसे सस्ता प्लान :

Jio की ओर से सबसे सस्ता एनुअल रिचार्ज प्लान 1899 रुपये का हो गया है। इसमें यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल और 24GB डेटा मिलता है। इसमें 3600SMS मिलता है।

 एयरटेल का ब्राड बेंड पर भी बढ़ी कीमत :

यदि आपने अपने घर में एयरटेल का 1799 वाला ब्राडबेंड लगवाया हुआ है ,तो आज से आपको अब कीमत बढ़ने के बाद 1999 खर्च करने होंगे। यदि आप 365 दिनों वाला 1799 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं,तो आज से आपको 1999 रुपए चुकाने होंगे।

तो वहीं अब डेली डेटा (Daily Data Plane) वाले प्लांस की कीमत भी बढ़ी है। यानि कि अगर आप छोटे रिचार्ज का डेली डेटा वाला प्लान लेते हैं तो इसके लिए भी आपको 3/4 रुपए अधिक देने पड़ेंगे।

1.5 जीबी वाले डाला प्लान की कीमत बढ़ी :

आप यदि एयरटेल का 1.5 जीबी डाटा वाला प्लान लेने वाले हैं तो आपको इसके लिए अब 299 की स्थान पर 349 रुपय देने होंगे। यदि आप एयरटेल का 56 दिनों वाला रिचार्ज करवाना चाहते हैं ,तो अब आपको इसके लिए 479 की जगह 579 रुपए चुकाने होंगे।

एक साल यानि की 365 दिन के प्लान पर बढ़े दाम :

आज से यदि आप एयरटेल का डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस वाला 2999रुपए का प्लान लेना चाहते है तो अब इसके लिए आपको 3599 रुपए इस प्लान की वेलिडिटि 365 दिन यानी कि एक साल के लिए होती है।

डेटा वाउचर पर इतने बढ़े दाम :

आपको बता दें कंपनी ने डेटा वाउचर की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है। मतलब की एक दिन के लिए हम जो ₹19 देकर रिचार्ज करते थे,अब यदि ऐसे में आप 1 जीबी डेटा वाले प्लान के लिए अब आपको 22 रुपए pay करने होंगे।

पोस्ट पेड प्लान की भी बढ़ी कीमत :

यदि आप 399 रुपए वाला पोस्ट पेड प्लान करवा रहे हैं तो अब आज से आपको 499 रुपए देने होंगे। इसमें आपको 999 वाले प्लान के लिए अब 1099 रुपय देने होंगे।

आज के दिन से लागू होगी रिचार्ज की न्यू कीमतें:

एयरटेल ने भी अपने सबसे सस्ते 179 रुपए वाले मंथली प्रीपेड प्लान को इंक्रीज करके 199 रुपए कर दिया है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ साथ 2GB 4जी डेटा और 100SMS रोज मिलते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है ,जो सिर्फ कॉल और मैसेज के लिए सिम कार्ड का उपयोग करते हैं।

 27 जून को जियो ने बढ़ाई थी कीमत :

आपको बताते चलें कि 27 जून 2024 को जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी थीं। जो कि आज यानि कि 3 जुलाई से लागू हो रही हैं। इसके बाद अब एयरटेल ने भी इसके रेट बढ़ा दिए हैं।

जियो के नए रिचार्ज प्लान की कीमत :

पहले – अब
155 रुपए – 189 रुपए
209 रुपए – 249 रुपए
239 रुपए – 299 रुपए
299 रुपए – 349 रुपए
349 रुपए – 399 रुपए
399 रुपए – 449 रुपए
479 रुपए – 459 रुपए
719 रुपए – 859 रुपए
1559 रुपए – 1899 रुपए
2999 रुपए – 3599 रुपए।

भारती एयरटेल डेटा प्लान :

पहले – अब
179 रुपए – 199 रुपए
455 रुपए – 509 रुपए
1799 रुपए – 1999 रुपए
256 रुपए – 299 रुपए
299 रुपए – 349 रुपए
399 रुपए – 449 रुपए
479 रुपए – 479 रुपए
719 रुपए – 859 रुपए
830 रुपए – 979 रुपए
2999 रुपए – 3599 रुपए

YOU MAY ASLO READ :- Harbhajan Singh Birthday Special : एक बल्लेबाज के तौर पर हरभजन को किया गया था प्रशिक्षित, पर किस्मत ने बना दिया एक सफल गेंदबाज !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page