DIGITAL NEWS GURU NEW DELHI DESK :-
कालकाजी मंदिर में बी प्राक के गाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा :
कालकाजी मंदिर में बी प्राक के गाने के दौरान भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ है । जिसमे भगदड़ के दौरान मंच गिरने से एक महिला की मौत हो गई है । वही 17 लोग घायल हो गए है । आपको बता दे कि कालकाजी मंदिर भारत की राजधानी दिल्ली का एक लोकप्रिय और अत्यधिक सम्मानित मंदिर है।
कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान मंच गिरने से बड़ा हादसा हुआ है । जहां मंच गिरने से एक महिला की मौत और 17 लोग घायल हो गए है । आपको बता दे कि कालकाजी मंदिर में 23 वा वार्षिक जागरण था । जिसमे बी प्राक और सुनील मित्तल जैसे बड़े गायक कलाकार भी आए हुए थे ।
इस दौरान बड़ी संख्या में जागरण देखने के लिए भक्तो को भीड़ उमड़ पड़ी । जब मशहूर गायक बी प्राक स्टेज पर पहुंचे तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई । जिसमे भगदड़ मचने से एक मंच गिर गया। इसमें 17 लोग घायल हुए जबकि एक महिला की मौत हो गई।
सिंगर बी प्राक ने हादसे पर दी प्रतिक्रिया :
कालकाजी मंदिर के महंत परिसर में जागरण के दौरान रविवार तड़के हुए हादसे में 17 लोग घायल हो गए है वहीं मंच गिरने से एक महिला की मौत भी हो गई है। आपको बता दे कि कालकाजी मंदिर में जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय जागरण में सिंगर बी प्रॉक भजन गा रहे थे ।
अब हादसे पर सिंगर बी प्राक ने दुख व्यक्त किया है । कालकाजी में हुई घटना के तुरंत बाद ही बी प्राक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है । अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में हुई घटना के लिए दुख व्यक्त करते हुए बी प्राक ने कहा – मुझे बहुत ही दुख हुआ है और इस घटना से मैं बहुत ही मायूस हु । मैने अपने सामने ऐसा हुआ पहली बार देखा है। आज जो भी हुआ बहुत दुख की बात है ।
हादसे मे घायल हुए लोगों के लिए उन्होंने कहा, जिनको भी इस हादसे में चोट आई है । मैं उम्मीद करता हु कि वह बहुत जल्द ही ठीक हो जाए । मैनेजमेंट को लेकर भी बी प्राक बोले – मैनेजमेंट बहुत जरूरी है । मैने लोगो को वहा पर बहुत समझाया कि आप लोग पीछे हो जाइए पर ये आप सब लोगो का मां (भगवान) के लिए प्यार है मेरे लिए प्यार है पर हमे आगे से बहुत ध्यान रखना है।
“जब देवी बुलाएंगी तो मैं फिर से आऊंगा” – बी प्राक :
कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान हुई घटना को लेकर सिंगर बी प्राक ने अपना दुख व्यक्त किया है । उन्होंने बोला कि जान से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नही है और न कभी हो सकता है । उन्होंने आगे कहा – प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है ।
मैंने भीड़ को समझाने की कोशिश की और उन्हें पीछे हटने के लिए कहा, लेकिन हमें अब से बहुत सावधान रहना होगा और बच्चों का पूरा ख्याल रखना होगा । जब देवी मुझे बुलाएंगी तो मैं फिर आऊंगा, लेकिन हमें बहुत सावधान रहना होगा।
कार्यक्रम के लिए नहीं थी पूर्व अनुमति :
कालकाजी मंदिर के पुजारी सुनील सनी ने बताया कि कल कालकाजी मंदिर में 23 वां वार्षिक जागरण था। इसमें बी प्राक और सुनील मित्तल जैसे बड़े गायक आए थे । इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त भी पहुंचे थे। जब बी प्राक पहुंचे, तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई ।
पुजारी ने आगे कहा कि मंदिर परिसर में किनारे पर एक मंच था और उस बहुत सारे लोग एकत्र हुए, जिसके परिणामस्वरूप, यह ढह गया । पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव के अनुसार, कार्यक्रम के लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात थे।
YOU MAY ALSO READ :- Shruti Haasan birthday special: स्टारकिड होने के बाद भी श्रुति को करना पड़ा था काफी संघर्ष, उनके जन्मदिन पर जाने उनसे जुड़ी कुछ बातें