DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK :-
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की लीग में लगातार चौथा हार,पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेटों से हारी राजस्थान;कप्तान सैम करन बने प्लेयर ऑफ द मैच।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम को लीग में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है । राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लीग के 65 वे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 5 विकेटों से मुकाबले में जीत दर्ज की है ।
आपको बता दे कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने 20 ओवरों मे 9 विकेट खोकर कुल 144 रन बनाए थे । जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने 18.5 ओवरों मे 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबले में 5 विकेटों से जीत हासिल की । राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया ।
जिन्होंने पंजाब किंग्स की इस जीत में अपना अहम योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सैम करन ने 41 गेंदों मे 153.66 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 63* रनो की नाबाद पारी खेली । इसके अलावा गेंदबाजी करते सैम करन ने अपने 3 ओवरों के स्पेल में 8 की इकॉनमी से 24 रन खर्च कर 2 बड़े विकेट भी अपने नाम किया।
Rajasthan Royals vs Punjab Kings, 65th Match :
गुवाहाटी में राजस्थान के पक्ष में रहा टॉस किया बल्लेबाजी का फैसला;बनाए कुल 144/9 रन :
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 65 वा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच (15 मई को) बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जा रहा था ।
जहां टॉस राजस्थान रॉयल्स टीम के पक्ष में रहा । पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था । पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने 20 ओवरों मे 9 विकेट खोकर कुल 144 रन बनाए थे । जिसमे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रियान पराग ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए ।
पंजाब किंग्स के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग ने 34 गेंदों मे 6 चौके लगाकर 48 रनो की पारी खेली । इनके आलावा राजस्थान रॉयल्स टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने 19 गेंदों मे 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 28 रन बनाए।
राजस्थान के खिलाफ पंजाब के गेंदबाजों का रहा दबदबा;हर्षल-चहर और सैम करन को मिली 2/2 सफलताएं :
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया । जिसमे पंजाब किंग्स के तीन गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए । आपको बता दे कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किफायती गेंदबाजी करते हुए स्पिनर गेंदबाज राहुल चहर ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 6.5 की इकॉनमी से 26 रन खर्च कर 2 विकेट झटके ।
वही तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 28 रन खर्च कर 2 विकेट और कप्तान सैम करन ने अपने 3 ओवरों के स्पेल में 24 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए । राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के इन गेंदबाजों के आलावा अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस को 1-1 सफलताएं हाथ लगी।
राजस्थान के खिलाफ पंजाब ने 5 विकेटों से जीता मुकाबला;कप्तान सैम करन ने खेली 63* रनो की पारी :
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 144 रनो के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 18.5 ओवरों मे 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबले में 5 विकेटों से जीत हासिल की । राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने सबसे ज्यादा 63* रनो की पारी खेली ।
पंजाब किंग्स की तरफ से नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सैम करन ने 41 गेंदों मे 153.66 के स्ट्राइक रेट से 63* रनो की मैच विनिंग पारी खेली । राजस्थान के खिलाफ सैम करन की इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे । इनके आलावा पंजाब किंग्स की तरफ से रायली रूसो ने 13 गेंदों मे 5 चौके लगाकर 22 रन बनाए । वही युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने 11 गेंदों मे 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 17* रनो की पारी खेली।
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज 144 रन डिफेंड करने में रहे नाकाम;आवेश खान और यजुवेंद्र चहल को मिली 2-2 सफलताएं :
पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम के गेंदबाज 144 रन डिफेंड करने में असफल रहे । आपको बता दे कि पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से तेज गेंदबाज आवेश खान और यजुवेंद्र चहल को 2-2 सफलताए हाथ लगी ।
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपने 3.5 ओवरों के स्पेल में 7.3 की इकॉनमी से 28 रन खर्च कर 2 विकेट झटके । वही स्पिनर गेंदबाज यजुंवेद्र चहल ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 7.8 की इकॉनमी से 31 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए । पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में इन दोनो गेंदबाजों के आलावा राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी 1 सफलता हाथ लगी ।।YOU MAY ALSO READ :- History of The Day : आज के ही दिन सिक्किम बना था भारत का हिस्सा ,आजादी के 28 वर्ष बाद भारत मे शामिल हुया था सिक्किम !