DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK :-
आईपीएल 2024 में भारतीय टीम को मिला रफ्तार का बादशाह,156.7 k/m की रफ्तार से गेंद फेककर सबको किया हैरान;क्या है इस युवा तेज गेंदबाज का सपना?
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अब तक कुल 16 मुकाबले खेले जा चुके है । जिसमे कई भारतीय युवा खिलाड़ियों ने सबको प्रभावित किया है । लेकिन एक ऐसा युवा तेज गेंदबाज जिसने आईपीएल 2024 में 156.7 किलोमीटर की तेज रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको हैरान कर दिया है । जो कि आईपीएल 2024 में सबसे तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाली गेंद बनी है । यह युवा तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से खेल रहा है ।
जिसे साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने महज 20 लाख के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया था । आपको बता दे कि इस युवा तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में पदार्पण किया था । पंजाब किंग्स के खिलाफ इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू मुकाबले में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे जिससे इस युवा तेज गेंदबाज को उसके डेब्यू मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
कौन है यह युवा तेज गेंदबाज?:
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपनी तेज रफ्तार से कहर बरपाने वाले युवा तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेककर सबको हैरान कर दिया है । आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है । जिन्होंने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में अपना पदार्पण किया था ।
आपको बता दे कि पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने डेब्यू मुकाबले में उनकी सबसे तेज गति 155.8 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई थी । जो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनके दूसरे मुकाबले में ही यह रिकार्ड ध्वस्त हो गया । आईपीएल 2024 के 15 वे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी और पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने ही तेज गति के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
टीम इंडिया के लिए खेलना है मयंक का सपना :
आईपीएल 2024 में अपनी तेज रफ़्तार से कहर बरपाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव का टीम इंडिया के लिए खेलना सपना है । वह खुद को इंडियन जर्सी में देखना चाहते है । आपको बता दे कि युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2024 टूर्नामेंट में अपने करियर के पहले दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच बने है ।
आईपीएल करियर की शुरुआत किसी गेंदबाज के लिए इससे बढ़िया क्या होगी कि उसे उसके करियर के पहले दो मैचों में ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिले । ऐसा ही कुछ लखनऊ सुपर जाएंट्स के पेसर मयंक यादव के साथ हुआ है । मयंक यादव ने अपने डेब्यू मुकाबले से बैक टू बैक दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया । इसके बाद उन्होंने बताया है कि उनका लक्ष्य और सपना टीम इंडिया के लिए खेलना है ।
भारतीय युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने मंगलवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी अपनी पेस बॉलिंग से उन्हीं के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी रफ्तार से कहर बरपाया था । आपको बता दे कि 21 वर्षिय मयंक यादव ने आरसीबी के खिलाफ अपने 4 ओवरों में मात्र 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे ।
इसके बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उनसे उनके लक्ष्य और मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अपने दो आईपीएल मुकाबलों में दो प्लेअर ऑफ द मैच का पुरुस्कार जीतकर मुझे वास्तव में बहुत अच्छा लग रहा है । इससे ज्यादा मुझे इस बात की खुशी है, कि हमारी टीम ने अपने दोनो मुकाबले जीते ।
मुझे लगता है कि ये तो बस शुरुआत है, मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना है ।” उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट झटकने के बारे में कहा – सबसे ज्यादा मैने कैमरन ग्रीन के विकेट का आनंद लिया । तेज रफ़्तार से गेंदबाजी करने के लिए कई फैक्टर्स है । जैसे अच्छी डाइट, नींद और ट्रेनिंग । इसलिए अभी मैं अपने डाइट और रिकवरी पर बहुत अधिक ध्यान देता हुं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया । जो कि पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ उनकी सबसे तेज गति 155.8 KMPH रिकॉर्ड की गई थी । वे अब आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।।YOU MAY ALSO READ :- Prabhu Deva birthday special : प्रभु देवा कैसे बने है इंडिया के ‘माइकल जैक्सन’ ?