Digital news guru sports desk :
WTC 2024: कनाडा के खिलाफ यूएसए की धमाकेदार जीत,सफल रन चेस कर 7 विकेटों से दर्ज की जीत;आरोन जोन्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी।
WTC 2024: आईसीसी मेन्स टी-20 विश्व कप 2024 (WTC 2024) में यूनाइटेड स्टेट अमेरिका (यूएसए) की टीम ने लीग के पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत हासिल की है । कनाडा के खिलाफ लीग के पहले मुकाबले में यूएसए की टीम ने 7 विकेटों से मुकाबले को अपने नाम किया है ।
आपको बता दे कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने अपने 20 ओवरों मे 5 विकेट खोकर कुल 194 रन बनाए थे । जिसके जवाब में यूएसए की टीम ने 17.4 ओवरों मे ही 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबले में 7 विकेटों से शानदार जीत हासिल की । कनाडा के खिलाफ इस मुकाबले में यूएसए टीम की तरफ से आरोन जोन्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया । जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 235 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4 चौके और 10 छक्के लगाकर 94* रनो की मैच विनिंग पारी खेली।
United States vs Canada, 1st Match, Group A :
डल्लास स्टेडियम में यूएसए ने जीता टॉस किया गेंदबाजी का फैसला;कनाडा ने बनाए कुल 194/5 रन :
आईसीसी मेन्स टी-20 विश्व कप का पहला मुकाबला यूनाइटेड स्टेट अमेरिका (यूएसए) और कनाडा के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डल्लास में खेला जा रहा था ।
जहां टॉस यूएसए टीम के पक्ष में रहा । कनाडा के खिलाफ लीग के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर यूएसए की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था । जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने अपने 20 ओवरों मे 5 विकेट खोकर कुल 194 रन बनाए थे । जिसमे कनाडा की तरफ से नवनीत धालीवाल और निकोलस किरटन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी ।
आपको बता दे कि यूएसए के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नवनीत धालीवाल ने 44 गेंदों में 138.64 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 61 रनो की पारी खेली । वही कनाडा की तरफ से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस किरटन ने 31 गेंदों मे 164.52 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए । यूएसए के खिलाफ निकोलस की इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे । कनाडा की तरफ से इन दोनो बल्लेबाजों के आलावा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस मोव्वा ने 16 गेंदों मे 200 के स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 32* रन बनाए।
कनाडा के खिलाफ यूएसए के तेज गेंदबाज अली खान, हरमीत सिंह और सीजे एंडरसन को मिली 1-1 सफलताएं :
कनाडा के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट अमेरिका (यूएसए) टीम के गेंदबाज कुल 3 विकेट लेने में सफल रहे । जिसमे तेज गेंदबाज अली खान, कोरे एंडरसन और स्पिनर गेंदबाज हरमीत सिंह 1-1 को 1- 1 सफलताएं हाथ लगी । आपको बता दे कि कनाडा के खिलाफ सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए स्पिनर गेंदबाज हरमीत सिंह ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 6.8 की इकॉनमी से 27 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया । वही तेज गेंदबाज कोरे एंडरसन ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 29 रन खर्च कर 1 विकेट और अली खान ने अपने 4 ओवरों मे 41 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया।
एंड्रीस गौस-आरोन जोन्स की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत यूएसए ने किया अपना सबसे सफल रन चेस; 7 विकेटों से जीता मुकाबला :
कनाडा के खिलाफ टी 20 विश्व कप लीग के पहले मुकाबले में 194 रनो के कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम ने 17.4 ओवरों मे 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबले में 7 विकेटों से शानदार जीत दर्ज की । जिसमे यूएसए टीम की इस जीत में एंड्रीस गौस और आरोन जोन्स का अहम योगदान रहा ।
आपको बता दे कि कनाडा के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आरोन जोन्स ने 40 गेंदों मे 235 के स्ट्राइक रेट से 94* रनो की नाबाद पारी खेली । इनकी इस ताबड़तोड़ पारी में 4 चौके और 10 छक्के शामिल थे । वही कनाडा के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए एंड्रीस गौस ने 46 गेंदों मे 141.3 के स्ट्राइक रेट की मदद से 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 65 रनो की शानदार पारी खेली।
यूएसए के खिलाफ कनाडा के गेंदबाज हुए महंगे साबित;कलीम सना, डिलन हेइलिगर और निखिल दत्ता ने झटके 1-1 विकेट :
यूनाइटेड स्टेट अमेरिका (यूएसए) के खिलाफ लीग के पहले मुकाबले में कनाडा टीम के गेंदबाज काफ़ी महंगे साबित हुए । जिससे कनाडा की टीम को इस मुकाबले में 7 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा । आपको बता दे कि यूएसए के खिलाफ इस मुकाबले में कनाडा की तरफ से तेज गेंदबाज कलीम सना, डिलन हेइलिगर और निखिल दत्ता को 1-1 सफलताएं हाथ लगी थी ।।