Monday, February 3, 2025

WTC 2024: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद बोले कप्तान राशिद खान,यह हमारी ओर से सर्वश्रेष्ठ टी-20 प्रदर्शनों में से एक;अफगानिस्तान ने 84 रनो से जीता था मुकाबला।

Digital news guru sports desk

WTC 2024: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद बोले कप्तान राशिद खान,यह हमारी ओर से सर्वश्रेष्ठ टी-20 प्रदर्शनों में से एक;अफगानिस्तान ने 84 रनो से जीता था मुकाबला।

WTC 2024: आईसीसी मेन्स क्रिकेट टी 20 विश्व कप (WTC 2024) लीग अब तक शानदार रही है । जिसमे कई छोटी टीमों ने बेहद लाजवाब प्रदर्शन कर मुकाबले में जीत हासिल की है। आपको बता दे कि 6 जून (गुरुवार को) यूनाइटेड स्टेट अमेरिका बनाम पाकिस्तान मुकाबले में यूएसए की टीम ने सुपर ओवर में 5 रनो से शानदार जीत हासिल की थी। जिसके बाद कल (7 जून, शुक्रवार को) न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने 84 रनो के बड़े मार्जन से जीत हासिल की है ।

आपको बता दे कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगनिस्तान टीम ने अपने 20 ओवरों मे 6 विकेट खोकर कुल 159 रन बनाए थे । जिसका पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की पारी 15.2 ओवरों मे महज 75 रनो पर सिमट गई । जिससे अफगानिस्तान टीम ने इस मुकाबले को 84 रनो के बड़े मार्जन से अपने नाम किया।

New Zealand vs Afghanistan, 14th Match, Group C :

आईसीसी मेन्स क्रिकेट  टी 20 विश्व कप (WTC 2024) का 14 वा मुकाबला न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान के बीच (7 जून, शुक्रवार को) प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना ने खेला जा रहा था । जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानी खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन किया । जिससे अफगानिस्तान टीम ने इस मुकाबले में 84 रनो से शानदार जीत हासिल की।

न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानी खिलाड़ियों ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन;टॉप परफॉर्मर ऑफ द मैच :

रहमानुल्लाह गुरबाज ने खेली अर्धशतकीय पारी;बने प्लेयर ऑफ द मैच :

आईसीसी मेन्स क्रिकेट टी 20 विश्व कप में लीग के 14 मुकाबले में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला । जिसमे अफगानी खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन किया । आपको बता दे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में अफगानी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया । जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों मे 142.86 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5 चौके और 5 छक्के लगाकर 80 रनो की शानदार पारी खेली।

फजलहक फारूकी और राशिद खान ने झटके 4-4 विकेट :

अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी तरह ध्वस्त नजर आए । आपको बता दे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में अफगानी तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी और कप्तान राशिद खान ने 4-4 विकेट अपने नाम किए । न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अफगानी तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने अपने 3.2 ओवरों के स्पेल में 5.1 की इकॉनमी से 17 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए । वही अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 4.2 की इकॉनमी से 17 रन खर्च कर 4 बड़े विकेट झटके।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद बोले कप्तान राशिद खान;यह हमारी ओर से सर्वश्रेष्ठ टी 20 प्रदर्शनों में से एक :

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने मीडियाकर्मियों से बात-चीत करते हुए कहा-..’ यह हमारे सर्वश्रेष्ठ टी 20 प्रदर्शनों में से एक है, खासकर न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ । विकेट पर रन बनाना आसान नहीं था, लेकिन गुरबाज और इब्राहिम ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की ।

हमारा प्रदर्शन बल्ले, गेंद और मैदान पर शानदार रहा। मैं इस टीम का नेतृत्व करके वास्तव में खुश हूं..’ न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली धीमी शुरुआत को लेकर राशिद ने कहा…. मुझे इससे कोई परेशानी नहीं थी (धीमी शुरुआत पर), हमने पहले छह ओवरों में 30 रन बनाए, हमने बस वहां से आगे बढ़ने, अपना स्वाभाविक खेल खेलने, स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने के बारे में बात की और यही हुआ।

हम 160-170 के आस-पास के स्कोर को जानते थे, कि हमारे पास इन विकेटों के लिए गेंदबाज़ हैं – हमें बस लगातार लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की ज़रूरत थी, नबी का दूसरा ओवर, यह सकारात्मक रहा, इसमें थोड़ी स्पिन थी । अगर हम अपने कौशल का इस्तेमाल करें तो हमारे खिलाफ 160 रन का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल है ।

YOU MAY ALSO READ :- Neha Kakkar birthday special : मात्र 4 साल की उम्र से ही जगरातों में गाना गाने वाली एक साधारण सी लड़की, आज बन गयी है बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री की सुपरस्टार, लंबी है नेहा कक्कड़ के संघर्ष की कहानी

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page