Saturday, November 23, 2024

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कुल 8 राज्यों में 58.34% मतदान दर्ज, पश्चिम बंगाल 69.89% के साथ आगे ; 4 जून को आएंगे नतीजे :

Digital news guru news desk

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कुल 8 राज्यों में 58.34% मतदान दर्ज, पश्चिम बंगाल 69.89% के साथ आगे ; 4 जून को आएंगे नतीजे :

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज की वोटिंग पूरी हो गई है। आज यानी 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हुई।

चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक शाम 5 बजे तक 58.34% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा 69.89% वोटिंग पश्चिम बंगाल में और सबसे कम 48.86% वोटिंग बिहार में हुई है। इसके अलावा ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए 62.46% वोटिंग हुई। 4 राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए मतदान हुआ।

बलिया में वोट देने पहुंचे एक बुजुर्ग की पोलिंग बूथ पर मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत गर्मी की वजह से हुई।

Vote-From-Home Option For People Above 85 In Lok Sabha Polls: Election Commission

सातवें चरण में भी पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबर

पश्चिम बंगाल के भांगर में CPI (M) और ISF के कार्यकर्ताओं ने TMC समर्थकों पर बम से हमले का आरोप लगाया है।वहीं राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि जयनगर के बेनीमाधवपुर स्कूल के पास सेक्टर ऑफिसर से भीड़ ने रिजर्व EVM और कागजात लूट लिए। 1 CU, 1 BU और 2 VVPat मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया. 542 लोकसभा सीटों के लिए छठे फेज तक 485 सीटों पर मतदान हुआ था। 1 जून को आखिरी 57 सीटों पर वोटिंग हुई।

गुजरात में सूरत से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए वोटिंग 542 सीटों पर ही हुई।

८० वर्षांपुढील २६ लाखाहूनही अधिक मतदार यंदा घरून करणार मतदान - Marathi News | More than 26 lakh voters after 80 years of age will vote from home this year | Latest

¶वोटिंग खत्म होने पर चुनाव आयोग ने सभी को धन्यवाद दिया

सातवें फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने सभी स्टेकहोल्डर्स वोटर्स, पोलिंग अधिकारियों, सुरक्षाबलों, मीडिया और पॉलिटिकल पार्टियों को धन्यवाद दिया।

•3 बजे तक 49.68% मतदान
चुनाव के सातवें चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.68% मतदान हुआ।

बिहार 42.95%
चंडीगढ़ 52.61%
हिमाचल प्रदेश 58.41%
झारखंड 60.14%
ओडिशा 49.77%
पंजाब 46.38%
उत्तर प्रदेश 46.83%
पश्चिम बंगाल 58.46%.

¶ शत्रुघ्न सिन्हा ने किया मतदान
आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में वोट डाला।

Loksabha Election 2024: आसनसोल में गरजे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- क्या BJP बाजार से 400 सीट खरीदेगी - Loksabha Election 2024 TMC Candidate Shatrughan Sinha Attack on BJP 400 Plus Slogan In Asansol lclm ...

¶दिनेश लाल यादव बोले- मतदान करके भारत को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं
आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव जिन्हें हम सब निरहुआ के नाम से जानते हैं, उन्होंने कहा कि “हमारे एक वोट की ताकत है, जिसके कारण से आज भारत पूरी दुनिया में शक्तिशाली बना है…सब यह जानते हैं, कि यदि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है ,तो मतदान करके ही हम बना सकते हैं।”

¶ बिक्रम सिंह मजीठिया ने किया मतदान
शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। मतदान केंद्रों पर मतदान ने पकड़ी रफ्तार।

गाजीपुर में मतदान के बाद निरहुआ का बड़ा दावा, बोले- 4 जून को वैसे ही जश्न मनेगा जैसे राम मंदिर... - Republic Bharat

¶संजय निषाद ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है।

Lok Sabha Elections 2024 up Gorakhpur sanjay nishad attack on samajwadi party ans bsp | 'पऊआ पिलाकर झऊवाभर वोट ले लिया', संजय निषाद ने सपा-बसपा पर लगाए गंभीर आरोप

¶नुसरत जहां ने किया मतदान
तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता नुसरत जहां ने लोक सभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में मतदान किया।

कोलकाता: LokSabha Election 7th Phase Voting: नुसरत जहां ने कोलकाता में किया मतदान, लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी

¶ कंगना रनौत ने की पूजा

मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए अपना वोट डालने के बाद मंडी में भाजपा कार्यालय में पूजा की।

कंगना रनौत ने कामाख्या मंदिर में पूजा की – दिप्रिंट – एएनआईफ़ीड

¶नीतीश कुमार ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान किया।

Nitish Kumar ने बेटे निशांत के साथ किया मतदान, तेजस्वी और तेजप्रताप एक साथ डालने पहुंचे वोट | Live Dainik - Latest & Live Breaking News in Hindi

¶मनोज सिन्हा ने किया मतदान
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में मतदान किया।

Lieutenant Governor Manoj Sinha Cast His Vote In Ghazipur Up - Amar Ujala Hindi News Live - जम्मू कश्मीर:उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने पैतृक गांव में किया मतदान, चुनाव संपन्न, अब ...

¶तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने किया मतदान
RJD नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

¶अनुराग ठाकुर ने किया मतदान
हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

¶जीतनराम मांझी ने किया मतदान
लोकसभा सीट से HAM के उम्मीदवार जीतन राम मांझी व उनके बेटे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें (अंतिम) चरण में अपना वोट किया।

¶अफजाल अंसारी ने किया मतदान
गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने वोट देने के बाद कहा, कि 4 जून का वेट करिए। इंडी गठबंधन सरकार बनाने जा रही है।

¶ मिथुन चक्रवर्ती ने दिया वोट
बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने वोट डाला। उन्होंने कहा, “मैं आज ऐसी कोई भी बात नहीं बोलूंगा,जिससे लगे कि मैं दूसरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा। वोट देना मेरा फ़र्ज़ था। मैंने 40 मिनट तक लाइन में खड़ा होकर वोट दिया। मेरा राजनीतिक कर्तव्य मैंने पूरा किया।”

¶ममता बनर्जी ने कोलकाता में वोट डाला।

¶राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने कुशीनगर के बूथ संख्या 272 पर लाइन में लग किया मतदान किया। आरपीएन सिंह ने कहा कि सशक्त भारत के निर्माण के लिए मतदान करना चाहिए।

•अब 4 जून को वोटों की गिनती होगी और नतीजे सामने आएंगे। देश भर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुए हैं। लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Morgan Freeman birthday special : मॉर्गन खुद को ही मानते हैं भगवान, मॉर्गन की 2 शादियां हुई असफल , कई अफेयर और विवाद से भी जुड़ा नाम !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page