नेपाल क्रिकेट बोर्ड के इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म,बोर्ड से हुए निलंबित: 8 साल की सजा, जानिए क्या रही वजह?
Digital news guru sports desk : नेपाल क्रिकेट बोर्ड के एक खिलाड़ी पर उनके सुनहरे सफर पर एक दाग का धब्बा लग गया है। नेपाल टीम के पूर्व कप्तान रहे संदीप लामिछाने का क्रिकेट करियर खत्म हो गया है । संदीप लामिछने को नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने सभी तरह के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया है। ऐसे में अब खिलाड़ी का क्रिकेट करियर पूरी तरह से खत्म दिखाई दे रहा है।
नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने का क्रिकेट करियर पूरी तरह से खत्म हो गया है। नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने संदीप लामिछाने को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सभी तरह के क्रिकेट से निलंबित कर दिया है । नेपाल की अदालत ने दुष्कर्म के एक मामले में स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने को आठ साल कैद की सजा सुनाई है। शिशिर राज ढकाल की पीठ ने बुधवार, 10 जनवरी को सुनवाई के बाद मुआवजे और जुर्माने के साथ 8 साल की कैद का फैसला सुनाया ।
इसकी पुष्टि अदालत के अधिकारी रामू शर्मा ने की है। संदीप लामिछाने का केस साल 2022 में शुरू हुआ था। जब सितंबर महीने में एक नाबालिग लड़की ने संदीप लामिछाने पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था । नाबालिग के मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। नाबालिग ने आरोप लगाया था कि 17 अगस्त को संदीप लामिछाने ने होटल के एक कमरे में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।
एयरपोर्ट से हुए थे गिरफ्तार
नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को दुष्कर्म के आरोप में कोर्ट ने 8 साल की सजा सुनाई है। केस दर्ज होने के बाद संदीप लामिछाने के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था । तब वह कैरेबियन प्रीमियर लीग खेलने के लिए वेस्टइंडीज गए हुए थे। वेस्टइंडीज से लौटते वक्त एयरपोर्ट से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
बेल पर चल रहे थे रिहा
बीते दिनों हुई सुनवाई के दौरान संदीप लामिछाने को नेपाल कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के केस में दोषी पाया था । इस केस में संदीप को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है । कोर्ट ने उन्हें प्री-ट्रायल हिरासत में भी भेजा था। हालांकि, संदीप को 20 लाख की जमानत राशि लेकर रिहा कर दिया गया था। बिग बैश लीग और आईपीएल में खेल चुके संदीप पर विदेशी लीगों में हिस्सा लेने पर भी कोर्ट ने रोक लगाई थी।
2 साल तक की केस की कहानी
- 17 अगस्त 2022 को हुई थी घटना ।
- सितंबर 2022 में दर्ज हुआ केस।
- 6 अक्टूबर 2022 को त्रिभुवन एयरपोर्ट से हुए गिरफ्तार।
- 13 अक्टूबर को हिरासत की डेट बढ़ी।
- जनवरी 2023 में 20 लाख की जमानत राशि पर रिहा ।
- 29 दिसंबर 2023 को कोर्ट ने दुष्कर्म का दोषी माना ।
- 10 जनवरी 2024 को 8 साल की सजा सुनाई ।
- 11 जनवरी 2024 को क्रिकेट से हुए निलंबित ।
संदीप लामिछाने का करियर
दो अगस्त 2000 को जन्मे संदीप लामिछाने सितंबर 2022 तक नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान थे। बचपन में सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न को अपना आदर्श मानने वाले लामिछाने एक लेग स्पिन गेंदबाज हैं। 2018 में नीदरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले लामिछाने ने 51 वनडे, 40 टी20 में क्रमश: 112, 98 विकेट ले चुके हैं । उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई 2022 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था।
गेंदबाजी में बनाया है वर्ल्ड रिकॉर्ड
उन्हें दुनिया भर की टी 20 लीग में 19 अलग-अलग टीमों के साथ क्रिकेट खेलने का अनुभव है। वह आईपीएल, बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग सहित अन्य फ्रेंचाइजी लीग खेलने वाले एकमात्र नेपाली क्रिकेटर हैं। संदीप को दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2018 में 20 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था । आईपीएल के 9 मैच में वह 13 विकेट ले चुके हैं । संदीप लामिछाने के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।
यह भी पढे: जाने कैसे लगातार 7वीं बार इंदौर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, सूरत ने भी की इंदौर की बराबरी