Sunday, November 24, 2024

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका,पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में दिखेगा यह खिलाड़ी?

DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK :- 

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका:

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को भारतीय स्क्वायड में शामिल किया गया है । आपको बता दे कि आकाश दीप ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए अपना टी 20 डेब्यू किया था । आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की तरफ से खेलने वाले आकाश दीप पहली बार टीम इंडिया की तरफ से पदार्पण करेंगे उम्मीद यह है कि इंग्लैड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में आकाश दीप अपना डेब्यू मुकाबला खेलेंगे ।

बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ शेष तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है । चयनकर्ता समिति ने कुछ दिन इंतजार किया ताकि केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की फिटनेस पर स्पष्टीकरण मिल सके और यही वजह रही कि टीम की घोषणा करने में देरी हुई ।

हालांकि, बीसीसीआई ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धता फिटनेस पर आधारित होगी । इस बीच बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप की लॉटरी लगी, जिन्हें पहली बार भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला है । आपको बता दे कि चयनकर्ता समिति ने आवेश खान की जगह आकाशदीप को शामिल किया है ।

वैसे, आकाश दीप को पहले सीमित ओवर स्क्वाड में भारतीय टीम में जगह मिल चुकी है । उन्हें पहले एशियन गेम्स और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीमित ओवर टीम में जगह मिली थी ।

आकाश दीप भारत ए के लिए कर चुके दमदार प्रदर्शन :

बंगाल के 27 साल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए दमदार प्रदर्शन करके टीम प्रबंधन को प्रभावित किया था । आकाश दीप भारत ए की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे । दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने तीन मैचों में कुल 13 विकेट झटके ।

आरसीबी के कप्तान बेहद प्रभावित :

आकाश दीप को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने साल 2022 में उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था । आकाश दीप ने अब तक कुल 7 आईपीएल मैच खेले है, जिसमें उन्होंने कुल 6 विकेट झटके है । आईपीएल में बेशक आकाश दीप को अभी खुद को साबित करना है, लेकिन भारतीय टीम में बुलावे से निश्चित ही उनका विश्वास काफी बढ़ेगा ।

आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप से काफी प्रभावित हुए थे । साउथ अफ्रीका टीम के धाकड़ बल्लेबाज डु प्लेसिस ने आरसीबी के एक वीडियो में कहा था, कि “दिनेश कार्तिक शानदार है, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित आकाश दीप ने किया है ।

वो नई गेंद से शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं और बहुत ही अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी भी करते है । मैं उनकी गति से भी हैरान हूं । हमें देखकर अच्छा लगा कि युवा गेंदबाज आगे आ रहा है और यह आगे दमदार प्रदर्शन करके दिखाएगा।”

आकाश दीप का करियर : 

युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को भारतीय स्क्वायड में शामिल किया गया है । वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में अपना डेब्यू कर सकते है । आपको बता दे कि युवा गेंदबाज आकाश दीप का अब तक का करियर शानदार रहा है । आकाश दीप ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 2019 में किया और अब तक 29 मैचों में 103 विकेट चटकाए ।

वो बंगाल के लिए निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं । वैसे, निचले क्रम में आकाश दीप ने अपने लंबे-लंबे शॉट्स से भी फैंस का दिल जीता है । वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 32 छक्के और 27 चौके जमा चुके हैं । वहीं, 28 लिस्ट ए क्रिकेट में आकाश दीप ने 24.50 की औसत से 42 विकेट लिए हैं । अब उम्मीद यह है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे।

YOU MAY ALSO READ :- Laal Salaam movie review: रजनीकांत की एंट्री से गूंज उठा थिएटर “लाल सलाम” फिल्म को भर-भरकर मिल रहा प्यार !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page