Sunday, November 24, 2024

Yash birthday Special: एक फिल्म से ही सुपरस्टार बन गय यश, अभिनेता के पिता आज भी है बस ड्राइवर

एक फिल्म से ही सुपरस्टार बन गय यश, अभिनेता के पिता आज भी है बस ड्राइवर

Digital News Guru Birthday Special: साउथ सिनेमा के स्टार एक्टर यश आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। यश कर्नाटक के मीडिल क्लास फैमिली में जन्में है लेकिन यश की आज जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं।

उन्होंने अपनी फिल्म ‘केजीएफ‘ से सभी को अपना दीवाना बना लिया। इसमें उनके स्टाइल, एक्टिंग और एक्शन को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। लेकिन, एक्टर के बारे में फैंस एक सच नहीं जानते होंगे। चलिए आइए आपको उसके बारे में उनके जन्मदिन के मौके पर हम बताते हैं…

यश का जन्म: यश का जन्म 8 जनवरी साल 1986 को कर्नाटक में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था यश का असली नाम नविन कुमार गोंड़ो है लेकिन उन्हें बचपन से ही यश के नाम से ही जाना जाता है यश उनका निकनेम है उनके पिता का नाम अरुण कुमार गोड़ा और माता का नाम पुष्प गोड़ा है यश की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम नंदिनी गोंड़ो है।

शिक्षा: यश ने अपनी स्कूल शिक्षा महाजन हाई स्कूल मैसूर से पूरी की है स्कूल की पढ़ाई के बाद यश को आगे की पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी और वह एक्टिग में ही अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहते थे।

करियर: यश एक भारतीय अभिनेता और गायक है. यश ने अपने काम कि शुरुआत स्टेज शो और टीवी सीरियल से करी थी। यश ने अपने काम कि शुरुआत 2004 के टीवी सीरियल नंदा गोकुला से कि थी उसके बाद उन्होंने कई अन्य नाटको में भी काम किया है। यह अपना काम करते हुए 2007 में इन्हें एक फिल्म में काम करने का मौका मिला जिसका नाम जम्भ्दा हुदुगी था इस फिल्म में उनका एक छोटा सा रोल था यह रोल उनके कामकाज में उनकी एक अच्छी पहचान बना पाया।

इसके बाद 2009 में गोकुला नामक फिल्म में मुख्य भूमिका में काम करने का मौका मिला यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई इसके बाद कन्नड़ फिल्म इंस्ट्री में छा गया। गोकुला फिल्म में सफल भूमिका के यश ने 2013 में फिल्म गूगली काम किया जो इनके करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुई और लोगो के द्वारा इस फिल्म को काफी पसंद भी किया गया। इसके बाद यश का सिक्का चमका और एक के बाद एक हिट फिल्मो में अभिनय करने का मौका मिला।

पिता आज भी चलाते हैं बस

यश एक मिडिल क्लास फैमिली से थे यश के पिता अरुण कुमार KSRTC ट्रांसपोर्ट सर्विस में काम करते थे, बाद में वह BMTC ट्रांसपोर्ट में बस ड्राइवर की नौकरी करने लगे थे.आज भी यश के पिता बस ही चलाते हैं, उनका मानना है कि इसी काम की बदौलत वह यश को इतना बड़ा बना पाए इसलिए वो ये नौकरी कभी नहीं छोड़ेगे।

शो में किया काम हुआ प्यार और रचा ली शादी

यश ने 9 दिसंबर 2016 को राधिका पंडित से शादी कर ली है.दोनों के यथार्व नाम का बेटा और आर्या नाम की बेटी है भी है। यश की राधिका से मुलाकात यश के पहले सीरियल नंदा गोकुला के सेट पर हुई थी, दोनों ने साथ मे शो में काम किया था और वहीं पर इनके प्यार की शुरुआत भी हो गयी थी और एक दूसरे का साथ दोनों ने हमेशा के लिए अपना लिया। बता दें कि यश ने अपनी शादी के रिसेप्शन में कर्नाटक की सारी जनता को बुलाया था। बता दें कि यश अब बहुत ही जल्द ‘केजीएफ चैप्टर 3’ में दिखाई देंगे, इस फिल्म के लिए फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

नेट वर्थ: यश ने अपने 14 साल के फिल्मी करियर में 19 फिल्मों में काम किया है। 40 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक यश के पास बेंगलुरु में 3 करोड़ रुपए का बंगला है। इसके अलावा उनके पास ऑडी क्यू 7 (1 करोड़ रुपए) और रेंज रोवर (80 लाख रुपए) है। यश एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वे करीब 30 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।

यह भी पढे: Bipasha Basu Birthday special: कभी बिपाशा बसु को सांवली लड़की कहकर चिढ़ाते थे लोग, बिना फिल्में किए बिपाशा कमाती हैं करोड़ों रुपये

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page