Saturday, November 23, 2024

Rakesh Roshan Birthday special: राकेश के लिए ‘k’ अक्षर है काफी लकी, इस अक्षर ने खोल दिया था इनकी किस्मत का ताला

Rakesh Roshan Birthday special: राकेश के लिए ‘k’ अक्षर है काफी लकी, इस अक्षर ने खोल दिया था इनकी किस्मत का ताला

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता राकेश रोशन के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। क्यों की आज ही के दिन यानी की 6 सितंबर को हर साल इसी दिन फिल्ममेकर राकेश रोशन अपना जन्मदिन मनाते है । राकेश रोशन का जन्म 6 सितंबर साल 1949 को हुआ था ।

राकेश आज अपने फैंस के साथ 74 वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत एक अभिनेता से की थी। जिसके बाद उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अभिनेता से ज्यादा फिल्ममेकर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। चलिए जानते है उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी बहुत ही ख़ास बातें….

‘घर घर की कहानी’ से राकेश ने करी थी अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत

बता दें राकेश रोशन ने अपने दम पर ही बॉलीवुड में पहचान बनाई है। भले ही उनके बेटे ऋतिक रोशन को उनका पूरा सपोर्ट मिला हो। लेकिन उन्होंने जब अपने करियर की शुरुआत की तब उनकी मदद करने वाल कोई गॉडफ़ादर नहीं था। उन्होंने 1970 में पहली फिल्म ‘घर घर की कहानी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने 6-7 कई फिल्मों में काम किया। लेकिन उसके बाद उन्होंने अभिनेता के रोल की बजाय सफल डायरेक्टर बनने पर सार ध्यान लगा दिया था।

साल 1980 में किया खुद की प्रोडक्शन कंपनी का निर्माण

बता दें इसके बाद उन्होंने 1980 में बतौर फिल्ममेकर अपना काम शुरू कर दिया था। खुद की प्रोडक्शन कंपनी का निर्माण भी उन्होंने इसी साल किया था। राकेश रोशन के डायरेक्शन में उनकी पहली फिल्म ‘आप के दीवाने’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई। इससे उनको बड़ा गहरा सदमा लगा था। उसके बाद उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी से अगली फिल्म ‘कामचोर’ का निर्माण किया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई। उसके बाद फिर उनकी फ़िल्में फ्लॉप होने लग गई थी । ऐसा भी कहा जाता है एक समय ऐसा भी राकेश रोशन की जिंदगी मे आया था जब उन्होंने बॉलीवुड को बाय-बाय कहने का भी एक मन बना लिया हुआ था।

एक फैन की चिट्टी ने बदल दी राकेश रोशन की किस्मत

ऐसा बताया जाता है कि राकेश रोशन के एक फैन ने उन्हे एक चिट्टी भेजकर अपनी फिल्मों का नाम ‘K’ से शुरू करने के लिए कह दिया था। लेकिन राकेश रोशन ने पहले इस फैन की बात को मज़ाक में ले लिया था । लेकिन जब राकेश की फ़िल्में बुरी तरह से फ्लॉप होने लग गई तो फिर उन्होंने अपने फैन की बात को स्वीकार कर लिया था । उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना दी। ‘K’ नाम से शुरू इनकी ज्यादातर मूवी बॉक्स ऑफिस पर जमकर हिट होती है।

जब राकेश रोशन को को 2 शूटर ने मार दी थी गोलीयाँ

राकेश रोशन को साल 2000 मे तिलक रोड स्थित उनके ऑफिस के बाहर ही दो शूटरों ने गोली मार दी थी। एक गोली राकेश के कंधे पर और दूसरी उनकी छाती पर जा कर लग गयी थी ।हालांकि राकेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जान बचा ली गई थी l ये गोलियां राकेश को मारने के लिए नहीं बल्कि सिर्फ उन्हें धमकाने के लिए मारी गई थी। उन्हें धमकी दी गई थी कि राकेश अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के प्रॉफिट में अंडरवर्ल्ड को भी हिस्सा दें।


यह भी पढे: Harrdy Sandhu birthday special : हार्डी संधू रह चुके है एक बेहतरीन गेंदबाज, गायक के साथ साथ अच्छे अभिनेता भी है संधू

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page