कंगना की ‘तेजस’ नही कर पायी कोई कमाल। ‘सजनी शिंदे‘ भी रही फ्लॉप।
Digital News Guru Entertainment Desk: कंगना को तेजस फिल्म का इतना प्रमोशन करने का खास कोई फायदा नही हुआ। क्यों की कंगना की ये फिल्म भी बाकी उनकी सारी फिल्मों की तरह फ्लॉप हो गयी है।
कंगना को इस फिल्म से अच्छी ख़ासी उम्मीद थी की उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी पर ऐसा नही हो सका। दर्शकों ने इस फिल्म नकार दिया है। सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन मे बनी ये फिल्म सिनेमाघरों मे दर्शको के लिए तरस गयी। ओपनिंग डे मे इस फिल्म ने बहुत कम कमाई की है। कंगना की ऐसी 10 फिल्में है जिन्होंने ओपनिंग डे मे कम कमाई की। उसी लिस्ट मे ये फिल्म भी शामिल हो गयी है।
‘तेजस’ से ओपनिंग डे मे कितनी हुई कमाई
27 अक्टूबर को रिलीज़ हुई कंगना की फिल्म तेजस ओपनिंग डे पर ही बंटाधार हो गया है। दमदार प्रमोशन के बाद भी ये फिल्म खास कमाल नही कर पायी। तेजस का ओपनिंग डे कलेक्शन 1.50 करोड़ से भी कम रहा। कंगना को एक बार फिर से नीराशा हाथ लगी है।
कंगना की 2 फिल्मों से आगे है तेजस
कंगना की पिछली कई फिल्मे कुछ खास कमाल कर नही रही है। 2022 रिलीज़ हुई कंगना की फिल्म धाकड़ का टोटेल कलेक्शन , 0.55 करोड़ था। और 2021 मे आयी फिल्म थलाइवी’ ने मात्र 0.32 करोड़ का कलेक्शन किया था। इन दोनों फिल्मों का हाल तो बहुत ही बेकर था। लेकिन तेजस ने पहले दिन 1.50 करोड़ कमाए है।
खराब VFX और बेकार डायलॉग ने फिल्म करी फ्लॉप
तेजस मे कंगना के साथ साथ। आशीष विधार्थी, अंशुल् चौहान, और वरुण मित्रा भी है। तेजस फिल्म की कहानी पाकिस्तानी रॉ एजेंट पर आधारित है। फिल्म को दर्शको खास पसंद नही आयी। लोगों को फिल्म के डायलॉग खराब और बचकाने लगे। साथ ही VFX भी इस फिल्म का बहुत कमजोर है। लेकिन कंगना ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। लेकिन बाकी कलाकारों की एक्टिंग और तकनीकी कारणों ने इस फिल्म का मज़ा किरकिरा कर दिया है।
यह भी पढे: पिछली कई फिल्मे रही फ्लॉप। क्या ‘तेजस’ से तय होगा कंगना रनौत का आगे का करियर।
विक्रांत मैसी की 12th फेल और सजनी शिंदे भी रही फ्लॉप
इस शुक्रवार रिलीज़ सभी बॉलीवुड फ़िल्मों ने निराशा जनक कमाई की। सभी फिल्मेबॉक्स ऑफिस मे खास कमाल नही किया। 25 करोड़ की लागत मे बनी 12th फेल तेजस फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है। इस फिल्म को थोड़े बहुत दर्शक मिल रहे है उमीद की जा रही है की इस फिल्म को थोड़े समय मे कामयाबी मिल सकती है।
इसी के साथ रिलीज़ हुई फिल्म ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ ओपनिंग डे पर ही पिट गयी। लोगों का कहना है की इस फिल्म का प्रमोशन नही हुआ और हर जगह इस फिल्म की चर्चा भी नही हुई इसी कारण ये फिल्म भी फ्लॉप हुई। और साथ ही कुछ एक्सपर्ट का कहना ये भी है की कोई बड़ी स्टार कास्ट ना होना भी फ्लॉप होने की सबसे बड़ी एक वजह है।
यह भी पढे: सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है राधिका मदान की फिल्म ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’