Monday, March 10, 2025

Shweta Tiwari birthday special : श्वेता अपनी काया से आज भी 20 साल की युवतियों पर प्रति है भारी , श्वेता को असली पहचान एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की से मिली है

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:

Shweta Tiwari birthday special : श्वेता अपनी काया से आज भी 20 साल की युवतियों पर प्रति है भारी , श्वेता को असली पहचान एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की से मिली है

आज के दिन टीवी जगत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक श्वेता तिवारी का जन्मदिन होता है। श्वेता भले ही आज अपना 43 वा जन्मदिन मना रही हों ।

लेकिन श्वेता अपनी काया से वो आज भी 20 साल की युवतियों पर भारी पड़ती है । अदा , शोख, सुंदरता और बेहतरीन एक्टिंग की कंपलीट पैकेज श्वेता तिवारी को देखकर कोई नहीं कहेगा कि वो दो बच्चों की मम्मी हैं। एकता कपूर के सुपर हिट शो ‘ कसौटी जिंदगी की’ प्रेरणा बनकर उन्होंने ना लोगों का दिल चुराया बल्कि उन्होंने एक भारतीय, पारंपरिक, संस्कारी लेकिन आत्मविश्वासी महिला की नई छवि को भी पेश किया।

टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की से मिली थी श्वेता तिवारी को असली पहचान

श्वेता तिवारी का जन्म 4अक्तूबर साल 1980 को उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ में हुआ था। श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के मशहूर टीवी सीरियल कलीरें से करी हुई थी। श्वेता तिवारी का यह सीरियल दोपहर को आता था। इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन के कई और टीवी सीरियलों में भी काम किया और छोटे पर्दे पर अपनी खास जगह बनाई हुई थी । श्वेता तिवारी को असली पहचान एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से मिली थी। 21 साल पहले आए इस शो की यादें आज भी लोगों के दिलों में ताजा है। श्वेता तिवारी ने इसके बाद कई शोज में काम किया लेकिन लोग उनका प्रेरणा रूप भूल नहीं पाए।

निजी जीवन

श्वेता तिवारी की एक्टिंग सभी दर्शकों का दिल छू लेने वाली होती है। पर श्वेता तिवारी की रीयल जिंदगी भी बात करे तो उन्होंने दो बार शादी की थी औऱ दोनों ही बार उन्हें सिर्फ दुख ही मिला था । श्वेता ने पहली शादी अपने बाली उम्र के प्यार के चलते एक्टर राजा चौधरी से करी हुई थी ।

जिसका खामियाजा उन्हें तलाक के रूप में भुगतना पड़ा था ।इस शादी से उनकी बेटी पलक है, जिसकी परवरिश उन्होंने अकेले की हुई है । फिर उसके बाद श्वेता तिवारी ने दूसरी शादी एक्टर अभिनव कोहली से करी थी । श्वेता को लगा था कि शायद अब उन्हें वो सबकुछ मिल जाएगा, जिसकी उन्हें दरकार की थी। लेकिन इस शादी से भी उन्हें केवल दर्द ही मिला था और ये रिश्ता भी टूट गया था। इस शादी से श्वेता को एक बेटा रेयांश कोहली भी है।

स्किन केयर रूटीन

श्वेता तिवारी आज इतनी उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं । श्वेता तिवारी की स्किन काफी खिली खिली नजर आती है और उनका चेहरा काफी बेदाग दिखता है । श्वेता अपनी स्किन को हर दिन मॉइश्चराइज करना बिल्कुल नही भूलती है । श्वेता केमिकलयुक्‍त चीजों से ज्‍यादातर दूरी बना कर ही रखती हैं । इसके साथ ही श्वेता मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक को अपने चेहरे पर लगाना ज्यादा पसंद करती हैं । साथ ही वह दिन भर भरपूर पानी पीती हैं ।

नेटवर्थ

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री श्वेता तिवारी की टोटल नेट वर्थ करीब 10 करोड़ रुपए है । श्वेता एक शो के लिए प्रति एपिसोड 3 लाख रुपये से अधिक फीस लेती है। एक्ट्रेस हर महीने लगभग 60 लाख रुपये कमा लेती है ।
श्वेता के पास लग्जरी गाड़ियां भी है । इन सभी गाड़ियों की कीमत लाखों में है ।


यह भी पढे: Soha ali khan birthday special : बंगाली फिल्म से करी थी सोहा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत, लघु फिल्म साउंडप्रूफ के लिए जीते है काफी पुरस्कार

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page