Wednesday, April 16, 2025

Sharman joshi birthday special : शरमन जोशी ने फिल्म गॉडफादर से शुरू किया था अपना करियर, बॉलीवुड के खूंखार विलेन के दामाद है शरमन

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:

 शरमन जोशी ने फिल्म गॉडफादर से शुरू किया था अपना करियर, बॉलीवुड के खूंखार विलेन के दामाद है शरमन

बॉलीवुड में अपने कॉमेडी रोल के लिए मशहूर एक्टर शरमन जोशी आज अपना 45 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता शरमन जोशी का जन्म 28 अप्रैल साल 1979 को मुंबई मे ही एक गुजरती परिवार में हुआ था। शरमन को बचपन से ही घर पर अभिनय का माहौल देखने को मिला था।

दरअसल, शरमन के पिता अरविन्द जोशी उस जमाने के मशहूर गुजरती थिएटर आर्टिस्ट हुआ करते थे। इसके अलावा उनकी आंटी, बहन और कजिन भी मराठी और गुजरती थिएटर से जुड़ी हुई थी । अपने फिल्मी करियर के दौरान शरमन ने यूं तो बहुत सारे किरदार निभाएं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा उनकी कॉमेडी के लिए ही पसंद किया जाता है । आज शरमन के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं इनसे जुड़े कुछ किस्सों के बारे में

 

गॉडफादर से शुरू हुआ करियर 

शरमन जोशी ने अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत ​फिल्म गॉडफादर से करी थी । शरमन ने हिंदी फिल्मों के साथ साथ मराठी और गुजराती फिल्मों में भी खूब काम किया था। शरमन ने रंग दे बसंती (2006), गोलमाल (2006), लाइफ इन अ … मेट्रो (2007) जैसी ब्लॉकबस्टर में सहायक भूमिकाएं निभाईं। इसके अलावा वे 3 इडियट्स (2009), फेरारी की सावरी (2012), हेट स्टोरी 3 (2015) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं ।वैसे फिल्मों में जबरदस्त अभिनय कर चुके शरमन जोशी को फिल्म फरारी की सवारी’ के लिए कम से कम 40 ऑडिशन देने पड़ गये थे।

खूंखार विलेन प्रेम चोपड़ा के है दामाद

शरमन ने और प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी करी हुई है । कहते हैं शरमन जोशी को प्रेरणा को देखते ही उनसे पहली ही नजर में प्यार हो गया था। प्रेरणा को भी शरमन काफी पसंद थे । दोनों साल 1999 में एक-दूसरे से मिलने लगे थे और महज एक साल बाद ही साल 2000 में 15 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए थे । शरमन तब केवल 21 साल के थे जब शादी का फैसला लिया था ।अब इस शादी को करीब 23 साल हो चुके हैं और शरमन-प्रेरणा तीन बच्चों के माता पिता हैं ।

मिल चुके हैं ये अवॉर्ड 

शरमन जोशी ने प्रसिद्ध नाटक ‘ऑल द बेस्ट’ में एक बहरे का किरदार निभाया और तीन वर्षों में 550 से अधिक शो किए थे। 009 तक, उन्होंने रियल टी.वी. में एक गेम शो होस्ट किया, जिसे पोकर फेस: दिल सच्चा चेहरा झूठा कहा गया ।शरमन को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म और टेलीविजन क्लब ऑफ एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन की जीवन सदस्यता से भी सम्मानित किया गया है।

शरमन जोशी की कुछ बेहतरीन फिल्में

  • 3 इडियट्स : 3 इडियट्स फिल्म शरमन को प्यारे राजू रस्तोगी की भूमिका निभायी थी। शरमन जोशी ने फिल्म में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का आईफा पुरस्कार भी जीता था।
  • गोलमाल: फन अनलिमिटेड – इस फिल्म में शरमन जोशी ने अपनी कॉमेडी में सभी को अपना दीवाना बना लिया था। यह फिल्म शरमन जोशी के सभी फैन्स की फेवरेट है।
  • रंग दे बसंती – द 3 मस्किटर्स: इस फिल्म में शरमन जोशी के साथ अभिनेता आमिर खान और अभिनेता आर. माधवन भी दिखाई दिए थे। इस फिल्म में भी वह दमदार किरदार में दिखाई दिए थे।
  • लाइफ इन ए… मेट्रो: इस फिल्म में शरमन जोशी ने राहुल की भूमिका में दिखाई दिए, जो एक ईमानदार कर्मचारी और एक लाइलाज रोमांटिक व्यक्ति है जो अपने सहकर्मी से प्यार करता है। यह फिल्म नौ पात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है जो किसी न किसी तरह से जुड़े हुए हैं। यह प्यार, दिल टूटने और जीवन से संबंधित है।
  • ढोल: प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित यह एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म सिद्दीकी-लाल द्वारा लिखित 1990 की मलयालम फिल्म इन हरिहर नगर की रीमेक है, जिसे 1992 में चंकी पांडे अभिनीत पर्दा है परदा के रूप में हिंदी में भी बनाया गया था।
  • मिशन मंगल: यह जोशी की हालिया फिल्म है जिसमें उन्होंने परमेश्वर जोशी की भूमिका निभाई है जो एक पेलोड विशेषज्ञ है। यह फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों के जीवन पर आधारित है।

YOU MAY ALSO READ :- Anupriya patel birthday special: कौन है अनुप्रिया पटेल? पिता की पार्टी को संभालने के लिए राजनीति में उतरी थी अनुप्रिया !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page