Sunday, February 2, 2025

Randeep Hooda birthday special : रणदीप के पापा चाहते थे इनको डॉक्टर बनना, लेकिन उन्होंने एक अभिनेता बनना चुना

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:

Randeep Hooda birthday special : रणदीप के पापा चाहते थे इनको डॉक्टर बनना, लेकिन उन्होंने एक अभिनेता बनना चुना

दोस्तों आपने रणदीप हुड्डा का नाम तो जरूर सुना होगा क्योंकि यह है ही भारत में इतने प्रसिद्ध की इन्हें कौन नहीं जानता। यदि आपने इनका नाम नहीं सुना है और ना ही आप इन्हें जानते हैं तो आपको बता दें यह एक बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता है जो फिल्मों में काम करते हैं।

अपने अभिनय के दम पर इन्होंने अपना नाम कमाया और कई हिट फ़िल्में भी की। एक फ़िल्मी स्टार होने के साथ ही यह एक समाजसेवी भी है, समाज सेवा करने में अपना पूर्ण योगदान देते हैं। अपने विद्यार्थी जीवन में इन्होंने अभिनय क्षेत्र में कदम रखा था तब से लेकर अब तक रणदीप ने अपने जीवन में हार नहीं मानी। यह इतने लोकप्रिय कलाकार है कि इन्हें भारत के साथ पूरे विश्व में भी जाना जाता है।

हरियाणा मे हुआ था रणदीप का जन्म

रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा राज्य के रोहतक में हुआ था। इनके पिता का नाम रणबीर हुड्डा है जी कि एक सर्जन हैं एवं माता का नाम आशा हुड्डा है। इनकी एक बहन भी है जिसका नाम अंजली हुड्डा है वह पेशे से एक डॉक्टर है, तथा एक भाई है जिसका नाम संदीप हुड्डा है जो कि सॉफ्टेयर इंजीनियर हैं।

इनकी शिक्षा की बात करें तो, इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स से सम्पूर्ण करी थी। इसके बाद ये दिल्ली चले गए थे और वहां इन्होने दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की। रणदीप अपनी स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए थे ।

रणदीप हुड्डा एक्टिंग करियर

रणदीप बचपन से ही यानी की अपने स्कूल के समय से ही फ़िल्मी जगत से जुड़ने लगे था । रणदीप बचपन से ही एक अभिनेता बनना चाहते थे ।लेकिन रणदीप के पिता हमेशा से चाहते थे कि रणदीप एक डॉक्टर बने उन्ही की तरह और अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई को पूरा करें। रणदीप ने काफी मुश्किल से अपने परिवार को एक्टिंग करने के लिए मनाया था ।

ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई करने के बाद साल 2000 में हुड्डा भारत वापस लौट आ गए थे। इसके बाद ये कार्य ढूढ़ने लगे और एयरलाइन के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम करना लगे। इसके कुछ समय बाद ये मॉडलिंग करने के लिए थिएटर ग्रुप में शामिल हो गए। इनके बेहतर अभिनय को देखते हुए मीरा नायर बहुत

अधिक प्रभावित हुई जो कि हिंदी फिल्म की एक निर्देशक थी। मीरा नायर ने रणदीप हुड्डा को अपनी फिल्म में काम करने के लिए बोल दिया और ऑडिशन ले लिया था ।ऑडिशन में रणदीप पास हो गए और रणदीप को उनके जीवन की पहली फिल्म मिल गयी थी ।

रणदीप हुड्डा की नेट वर्थ

मिडिया खबरों के रणदीप हुड्डा की कुल नेट वर्थ करीबन 75 करोड़ रूपए के लगभग है। इसके साथ ही इनके पास कई लग्जरी कार हैं। ये एक फिल्म को करने का लगभग 4 करोड़ रूपए फीस लेते हैं।


यह भी पढे: Disha vakani birthday special : दिशा वकानी ने गुजराती थिएटर के क्षेत्र में अपने अभिनय की करी थी शुरुआत, दया बेन बन कर किया था दर्शकों के दिलों मे राज !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page