Friday, April 4, 2025

Prakash Raj birthday special : प्रकाश राज को विलेन के किरदार में लोगों ने किया है काफी पसंद, निजी जिंदगी में विवादों में भी घिरे रहें है प्रकाश राज

Digital News Guru Entertainment Desk:

प्रकाश राज जन्मदिन विशेष: प्रकाश राज के विलेन के किरदार लोगों को काफी पसंद थे, निजी जिंदगी में विवादों में भी घिरे रहें है प्रकाश राज


एक्टर प्रकाश राज(Prakash Raj) को आज के समय में कोई भी पहचान नहीं पा रहा है। प्रकाश राज ना सिर्फ तेलुगू फिल्म उद्योग में अपनी अलग पहचान बनाई है, बल्कि प्रकाश बॉलीवुड में भी अपने अभिनय से अलग छाप छोड़ी है। एक्टर प्रकाश राज ने बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल किया है, फिर वो फ़िल्म ‘वॉन्टेड’ हो या फ़िल्म ‘सिंघम।’ प्रकाश राज को विलेन का किरदार काफी पसंद आया। एक्टिंग से नाम बनाने वाले एक्टर प्रकाश राज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। उनके जीवन में कई रचनाएँ उभरीं- उभरीं लेकिन उन्होंने कभी भी मन नहीं खोया और हमेशा ही आगे बढ़ते रहे। आज हम आपको प्रकाश राज की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

प्रकाश राज: जीवन


प्रकाश राज का असली नाम प्रकाश राय है। प्रकाश राज का जन्म 26 मार्च 1965 को हुआ था। दूरदर्शन के धारावाहिक ‘बिसिलु कुदुरे‘ से उनके महान अभिनय की शुरुआत प्रकाश राज ने तमिल निर्देशन के साथ की। उन्होंने तमिल डायरेक्टर के.बालाचंदर के कहने पर अपना नाम बदला। वर्ष 1994 में उन्होंने तमिल सिनेमा में शुरुआत की। 300 रुपये से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले प्रकाश राज ने शुरुआती दिनों से ही नाटकों में भाग लेना शुरू कर दिया था।

बॉलीवुड में भी बनाई अपनी एक अलग पहचान


प्रकाश राज ने लगभग 2 हजार से अधिक नाटकों में भाग लिया। उन्होंने तेलुगू, तमिल, कन्नड़ फिल्मों में अपने अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीता। इसके बाद हिंदी फिल्मों की ओर प्रकाश राज ने रुख किया और उन्हें यहां सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ से पहचान मिली, जिसमें ‘गनी भाई‘ विलेन का रोल निभाया। इसके बाद उन्होंने ‘सिंघम’, ‘बुढ़ा होगा तेरा बाप’, ‘हीरोपंती’ जैसी फिल्मों में काम किया।

प्रकाश राज ने सिर्फ फिल्मों में काम ही नहीं किया बल्कि उन्होंने कई फिल्में भी बनाई हैं। 29 साल की फिल्मी दुनिया में प्रकाश को पांच बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। लेकिन प्रकाश कई बार विवादों से घिरे रहे हैं।  कई बार उन्हें तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने बैन कर दिया हगया था। 

निजी जिंदगी

प्रकाश राज ने पहली शादी साल 1994 में तमिल अभिनेत्री ललिता कुमारी के साथ की थी। ललिता और प्रकाश के तीन बच्चे थे, जिनमें से 2004 में उनके बेटे की मृत्यु हो गई। उनकी दोनों बेटियों का नाम मेघना और पूजा है, जबकि बेटे का नाम सिद्धार्थ था। साल 2009 में प्रकाश और ललिता ने सहमति जताते हुए तलाक ले लिया था। पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद प्रकाश राज ने कहा था कि, ‘मुझे और ललिता को काफी निराशा हुई थी। हमारे तीन बच्चे थे, दो बेटियां और एक बेटा लेकिन जब हमारा बेटा पांच साल का था, तब हमने उसे खो दिया। उसके बाद मेरी छोटी बेटी का जन्म हुआ। हमने साल 2009 में तलाक ले लिया। मेरी बेटियां हम दोनों के साथ हैं। मैंने भले ललिता को तलाक दे दिया है लेकिन मेरी मां, बेटियों और दोस्तों से उसका रिश्ता आज भी वैसा ही है। इसके बाद साल 2010 में पोनी वर्मा से शादी रचाई थी। पोनी वर्मा प्रकाश राज से 12 साल छोटी हैं। पोनी और प्रकाश का एक बेटा है।


You May Also Read: Yograj singh birthday special : एक चोट के कारण योगराज सिंह का क्रिकेट करियर रहा काफी छोटा,एक अभिनेता बन कमाया काफी नाम

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page