विश्व कप 2023 से नीदरलैंड्स की टीम बाहर,डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ मुकाबले में मिली 160 रनों से बड़ी हार।
Digital news guru sports desk: विश्व कप 2023 से नीदरलैंड्स की टीम बाहर हो चुकी है। बता दे कि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ नीदरलैंड्स की टीम को 160 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में हार के साथ नीदरलैंड्स की टीम वर्ल्ड कप 2023 से एलिमिनेट हो चुकी है।
नीदरलैंड्स की टीम भारत की मेजबानी में हो रहे वन डे वर्ल्ड 2023 से एलिमिनेट होने वाली चौथी टीम बन चुकी है। इससे पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड,अफगानिस्तान और श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है।
भारत की मेजबानी में हो रहे वन डे वर्ल्ड 2023 का 40वा मैच इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीम के बीच खेला जा रहा था। बता दे कि वर्ल्ड कप 2023 का यह मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जा रहा था। जहां डिफेंडिंग चैंपियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 50 ओवरों में 339 रन बनाए थे।
बता दे कि नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलते हुए डिफेंडिंग चैंपियन ने यह स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर बनाया था। इंग्लैंड टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ने इस मैच में शतकीय पारी भी खेली। नीदरलैंड्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे बेन स्टोक्स ने 108 रनों की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड टीम की तरफ से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे बेन स्टोक्स ने 84 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली। इनकी इस पारी में 6 छक्के और छह चौके भी शामिल थे। इनके अलावा नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस वोक्स ने 51 रनों की पारी खेली।
नीदरलैंड्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए क्रिश वोक्स ने 45 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 51 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। बता दे कि नीदरलैंड्स टीम के ऑल राउंडर ने अपने 10 ओवरों में 74 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे। इनके अलावा आर्यन दत्त और लोगान वैन बीक को 2-2, पॉल वैन मीकेरेन को 1 सफलता हाथ लगी। डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ 329 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम महज 179 रनों पर ही सिमट गई।
इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने 37.2 ओवरों में 179 रन बनाए थे। इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी के आगे नीदरलैंड्स की पारी कुछ थम सी गई थी। नीदरलैंड्स टीम की तरफ़ से तेजा निदामानुरु ने सबसे ज्यादा 41(34)रन बनाए। इंग्लैंड टीम की तरफ से मोइन अली और आदिल रशीद ने 3-3 विकेट लिए। नीदरलैंड्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए आदिल रशीद ने अपने 8 ओवरों में 54 रन खर्च कर 3 विकेट झटके।
इसके आलावा इंग्लैंड टीम ने ऑल राउंडर मोइन अली ने अपने 8.2 ओवरों में 42 रन खर्च कर 3 विकेट झटके। इंग्लैंड टीम की तरफ से डेविड विली को 2 और क्रिस वोक्स को 1 सफलता हाथ लगी। इंग्लैंड के खिलाफ अपने अहम मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम को 160 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ इस हार के बाद नीदरलैंड्स की टीम विश्व कप 2023 से बाहर हो गई है।
शतकीय पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने बेन स्टोक्स: नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स ने शतकीय पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम के जल्दी विकेट गिर जाने के बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड टीम के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने पारी को संभालते हुए 84 गेंदों में 108 रन बनाए हालांकि 108 रन बनाने के बाद यह वैन बीक का शिकार हो गए। नीदरलैंड्स के खिलाफ अपनी शानदार शतकीय पारी की बदौलत बेन स्टोक्स इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी रहे।
यह भी पढे: विश्व कप 2023 में लगा पहला दोहरा शतक, अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने लगाया दोहरा शतक।