Monday, February 3, 2025

Israel-Hamas Conflict: वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरा, 5000 से अधिक की मौत

विश्व बैंक (World Bank) अध्यक्ष अजय बंगा (Ajay Banga) ने बीते मंगलवार 24 अक्टूबर को वर्तमान हालाते के मद्देनजर चिंता जाहिर करते हुए अपने एक बयान में कहा कि इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas) वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) और इसके विकास के लिए बेहद गंभीर झटका साबित हो सकता है।

Digital News Guru: विश्व बैंक (World Bank) अध्यक्ष अजय बंगा (Ajay Banga) ने बीते मंगलवार 24 अक्टूबर को वर्तमान हालाते के मद्देनजर चिंता जाहिर करते हुए अपने एक बयान में कहा कि इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas) वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) और इसके विकास के लिए बेहद गंभीर झटका साबित हो सकता है। बता दें कि, उन्होंने यह बयान सऊदी अरब (Saudi Arabia) में आयोजित एक निवेश कॉन्फ्रेंस (Investor Conference) को संबोधित करते हुए कही तथा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमास-इजरायल संघर्ष के चलते पूरी दुनिया बेहद ही खतरनाक मोड़ पर खड़ी हुई है। इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष  हिंसक और भयावह होता जा रहा है, जिसमें जान-माल का भारी नुकसान दर्ज हुआ है।

Israel-Hamas: वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका

कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विश्व बैंक अध्यक्ष (World Bank President) ने आगे कहा कि दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है और जाहिर तौर पर भी इसी के चलते इजरायल और गाजा (Gaza) पर भी इसका भू-राजनीतिक (Geo-Political) असर हुआ है। ऐसे में अजय बंगा के मुताबिक इन हालातों का असर सीधे तौर पर आर्थिक विकास पर पड़ेगा। इसी के साथ अजय बंगा ने आगे कहा कि भू-राजनीतिक तनाव दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा है तथा इन्हीं चीजों के चलते ही आर्थिक जोखिम बेहद ही तेजी से बढ़ता हैं, जिसे बिल्कुल भी नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

Israel-Hamas: Share Market में भारी गिरावट

इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas Conflict) के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है तथा साथ ही शेयर बाजार में काफी गिरावट भी दर्ज की जा रही है। जाहिर तौर पर इस दौरान दुनियाभर के शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान जारी इजरायल-हमास युद्ध से पहले भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) यानी सेंसेक्स (Sensex) 65,996 अंक पर था, जो अब 1,425 यानी कि 2.15 फीसदी अंकों की गिरावट के साथ 64,571 अंक पर आ गया है। इसके अलावा यदि इसी समय अवधि में अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें तो वह 13,431 अंक से गिरकर 13,018 अंकों पर आ गया है।

Isarel-Hamas

Israel-Hamas: 07 अक्टूबर को हुई थी युद्ध की शुरूआत

बीते 07 अक्टूबर को फिलिस्तीन (Palestine) के चरमपंथी संगठन हमास के आतंकियों ने गाजा पट्टी से इजरायल में घुसकर जारी एक संगीत कार्यक्रम पर धावा बोलते हुए महिलाओं और बच्चों समेत भारी संख्या में इजरायली नागरिकों की हत्या कर दी थी। इसी के साथ ही उन्होंने करीब 200 से अधिक इजरायली नागरिकों को भी बंधक बना लिया था, जिसका उपयोग वह जाहिर तौर पर मानव ढ़ाल के लिए करने की योजना के तहत था।

हमास की इस आंतंकी गतिविधि के बाद इजरायल ने जबरदस्त पलटवार करते हुए गाजा पट्टी (Israel-Hamas) पर जवाबी हवाई हमला कर दिया, जिसमें अबतक 5,000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है और इसमें भारी संख्या में बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। हालिया, तौर पर फिलिस्तीन के एक अस्पताल में हमले के बाद 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जो अस्पताल में बतौर शरणार्थी रह रहे थे।

Israel-Hamas: विश्व बैंक अध्यक्ष ने जाहिर की चिंता

मास्टर कार्ड कंपनी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और भारतीय मूल के शख्स अजय बंगा 02 जून, 2023 से विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बता दें कि, इस दौरान अजय बंगा 05 सालों तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे। साल 2023 की शुरूआती तिमाही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jo Biden) ने अजय बंगा को इस पद के लिए नामित किया था। ऐसे में इस प्रतिष्ठित पद की शीर्ष बागठोर संभालने वाले अजय बंगा पहले भारतीय मूल के शख्स हैं। अजय बंगा के नाम की चर्चा इस पद को लेकर लंबे समय से जारी थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगा।

 

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page