Sunday, November 24, 2024

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पहला टेस्ट मुकाबला कल, हैदराबाद में भिड़ेंगी दोनो टीमें आमने-सामने।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पहला टेस्ट मुकाबला कल, हैदराबाद में भिड़ेंगी दोनो टीमें आमने-सामने।

Digital News Guru Sports Desk: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पहला टेस्ट मुकाबला कल से हैदराबाद में खेला जाएगा। भारत बनाम इंग्लैंड की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला कल भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाना है।

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों का दावा है कि भारतीय स्पिन पिच पर इंग्लैंड के स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे । साल 2012-13 से भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है । इंग्लैंड को साल 2012 के बाद से टेस्ट सीरीज में सफलता नहीं मिली है । दोनों के बीच एक बेहतरीन टेस्ट सीरीज देखने को मिल सकती है।

IND VS ENG FIRST TEST MATCH : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला कल हैदराबाद में खेला जाना है। दोनों टीमें हैदराबाद पहुंच गई हैं । यह सीरीज सबसे ज्यादा बैजबॉल को लेकर चर्चा में है । वहीं, अगर भारतीय टीम इस सीरीज को जीतती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी । दोनों टीमों के बीच स्पिन पिच को लेकर बहस छिड़ी है ।

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों का दावा है कि भारतीय स्पिन पिच पर इंग्लैंड के स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे । साल 2012-13 से भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है । इंग्लैंड को साल 2012 के बाद से टेस्ट सीरीज में सफलता नहीं मिली है । दोनों के बीच एक बेहतरीन टेस्ट सीरीज देखने को मिल सकती है।

भारत के खिलाफ साल 2012 मे इंग्लैंड जीती थी टेस्ट सीरीज 

भारतीय टीम ने घरेलू टेस्ट सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखा है और घरेलू मैदान पर अपने शानदार रिकॉर्ड के कारण इसे सबसे कठिन दौरे वाले देशों में से एक माना जा रहा है । एलिस्टर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम साल 2012 में भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली आखिरी टीम थी । तब से, भारत घर पर टेस्ट सीरीज में अजेय रहा है । हालांकि, कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम भारत में अपने बिगड़ते रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करेगी।

कैसा रहेगा हैदराबाद के मौसम का हाल :

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल हैदराबाद में खेला जाना है। बात करें हैदराबाद के मौसम की तो मैच के दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा । 25 जनवरी, गुरुवार से 29 जनवरी तक मौसम विभाग के अनुसार गर्मी रहने की उम्मीद है । अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है । मैच के दौरान बारिश होने के कोई आसार नहीं है, और तेज धूप खिली रहेगी । इसलिए, शुरुआती टेस्ट मैच के सभी 5 दिनों के दौरान मौसम के खराब होने की उम्मीद नहीं है।

भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट में दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन : भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबले के पहले ही इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड टीम के अनुभवी तेज बॉलर जेम्स एंडरसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने स्पिनर्स को ज्यादा मौका दिया है। आपको बता दे कि पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड टीम की तरफ से टॉम हार्टले डेब्यू मैच खेलेंगे।

पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, रेहान अहमद, मार्क वुड, जैक लीच।

पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन :

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।।

यह भी पढे: आईसीसी ने चुनी साल 2023 की बेस्ट वन डे टीम, रोहित शर्मा बने कप्तान; भारतीय पूर्व क्रिकेटर जाहिर खान ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिया बयान।

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page