Saturday, November 23, 2024

Hardik Pandya birthday special : एक आक्रामक बल्लेबाज और एक दमदार गेंदबाज है हार्दिक पांड्या, भारत के 40 सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में भी है शुमार

DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK:

Hardik Pandya birthday special : एक आक्रामक बल्लेबाज और एक दमदार गेंदबाज है हार्दिक पांड्या, भारत के 40 सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में भी है शुमार

 

भारतीय टीम के घातक ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या आज 31 साल के हो गए हैं । पांड्या भले ही आज क्रिकेट के स्टार हो, लेकिन एक समय था जब उन्हें आर्थिक मुसीबतों का सामना करना पड़ता था।

हार्दिक बेहद साधारण परिवार से आते हैं। हार्दिक ने साल 2016 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करी हुई थी । हार्दिक ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, दमदार गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग के दम पर हार्दिक ने अपनी टीम को कई मैच जितवाए हैं।

सूरत मे हुआ था हार्दिक का जन्म

हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्तूबर साल 1993 को सूरत मे हुआ था । उनके पिता फाइनेंसिंग का काम करते थे एक समय ऐसा था जब उनके पास बैट खरीदने तक के पैसे नहीं थे । हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल के पास रणजी टीम में शामिल होने तक केवल एक ही बैट था, जो उन्हें भारतीय क्रिकेट के सीनियर खिलाड़ी इरफान पठान ने दिया हुआ था ।

किरण मोरे थे हार्दिक और कुणाल के शुरूआती कोच

आप को बता दें कि हार्दिक पांड्या के साथ ही उनके भाई कुणाल पांड्या भी काफी अच्छा क्रिकेट खेलते है । उनके पिता हिमांशु पांड्या ने दोनों भाइयों की कुशलता और क्रिकेट के प्रति उनकी दिवानगी को देख अपना बिजनेस सूरत से बड़ौदा शिफ्ट करने का फैसला कर लिया था । ताकि वह अपने बेटों को अच्छा प्रशिक्षण दिला सकें। बड़ौदा आने के बाद उनके पिता हार्दिक और कुणाल को किरण मोरे क्रिकेट एकेडमी ले गए । किरण मोरे इन दोनो के शुरुआती कोच रहे थे ।

करोड़ों की है संपत्ति

हार्दिक पांड्या ने आज जो भी ये मुकाम हासिल किया है, वो उनकी मेहनत का ही फल है। साल 2021 में हार्दिक की नेट वर्थ $4 मिलियन यानी ₹30 करोड़ रुपए थी। पिछले पांच सालों उनकी संपत्ति में कई गुना इजाफा हुआ भी हुआ है

हार्दिक पांड्या की कमाई का मुख्य स्त्रोत उनकी IPL और BCCI से मिलने वाली फीस ही है। इसके साथ ही हार्दिक और कई ब्रांड्स का प्रमोशन भी करते है। हर साल मुंबई इंडियस हार्दिक को ₹11 करोड़ बतौर फीस के रूप मे देती है। इसके अलावा BCCI से भी उन्हें सालाना ₹2 – ₹3 करोड़ तक फीस भी मिलती है ।

IPL के दौरान तथा इसके अलावा भी हार्दिक कई ब्रांड्स का प्रमोशन करते रहते है । जिसके लिये भी उन्हें अच्छी खासी फीस मिलती है । हार्दिक की सालाना कमाई करीब ₹10 करोड़ रुपए तक होती है । हार्दिक पांड्या भारत के 40 सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में भी शुमार हैं ।

महंगी गाडियों का कलेक्शन है

हार्दिक को भी बड़ी और महंगी गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके पास गाडियों का अच्छा खासा कलेक्शन भी है. उनके पास ₹60 लाख की रेंज रोवर, ₹60 लाख की ऑडी, ₹6 करोड़ की लैंबोर्गिनी भी है । इसके अलावा हार्दिक के पास ₹2 करोड़ की मर्सिडीज और पोर्शे भी है । इसके अलावा ₹10 लाख की टोयोटा के भी हार्दिक पांड्या मालिक हैं ।

करियर

पांड्या के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हुए है । जिसमें 31.29 की एवरेज से 532 रन बनाए हुए हैं । वहीं दूसरी ओर हार्दिक ने वनडे में 63 मैचों में 1286 रन बनाए हुए हैं । हार्दिक ने टी20 के 49 मैचों में 145.35 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए हुए हैं । आईपीएल से अपनी किस्मत चमकने वाले हार्दिक पांड्या के IPL में 92 मैचों में 153.91 की स्ट्राइक रेट से 1476 रन बनाये हुए हैं ।


यह भी पढे: भारत के उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर सभी ने व्यक्त किया शोक ; एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने अपने और रतन टाटा की दोस्ती को याद करते हुए किए पोस्ट

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page