Sunday, November 24, 2024

Dinesh Hingoo birthday special: दिनेश हिंगू एक ऐसे बॉलीवुड कॉमेडियन है जिन्हे देखते ही आ जाती है दर्शको को हँसी !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-

Dinesh Hingoo birthday special: दिनेश हिंगू एक ऐसे बॉलीवुड कॉमेडियन है जिन्हे देखते ही आ जाती है दर्शको को हँसी !

भारत का ऐसा कौन सा सिनेमा  प्रेमी होगा जो भला दिनेश हिंगू (Dinesh Hingoo) को  नहीं पहचानता होगा। पांच दशकों से हिंदी फिल्मों में अपनी गज़ब की कॉमिक टाइमिंग से दिनेश हिंगू (Dinesh Hingoo) दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। ये जब हंसते हैं तो इन्हें हंसता देखकर दूसरों की हंसी खुद ब खुद छूट पड़ती है। किसी फिल्म में इनका होना ही इस बात की पुष्टि कर देता है कि उस फिल्म में कॉमेडी का भी बढ़िया तड़का लगाया गया है।

दिनेश हिंगू (Dinesh Hingoo का शुरुआती जीवन:

दिनेश हिंगू (Dinesh Hingoo) का जन्म 13 अप्रैल साल 1940 को गुजरात के बड़ौदा में हुआ था बचपन से ही दिनेश को फिल्में देखना काफी पसंद था। छोटी उम्र से ही फिल्मी दुनिया ने इन्हें अपनी तरफ खीचना शुरू कर दिया था। इन्होंने तय कर लिया कि ये भी बड़े होकर एक अभिनेता ही बनेंगे।

पहले स्कूल में होने वाले छोटे-छोटे नाटकों में हिस्सा लिया और फिर कॉलेज में आए तो थोड़े और बड़े स्तर के ड्रामों में काम किया। एक्टर बनने की ख्वाहिश इतनी ज़्यादा थी कि 19 साल की उम्र में ये घर छोड़कर बॉम्बे आ गए। यहां आकर इन्हें एक गुजराती नाटक कंपनी में काम मिल गया।

 

दिनेश हिंगू (Dinesh Hingoo ) संजीव कुमार से हुई थी दोस्ती:

इसी नाटक में काम करने के दौरान ही दिनेश हिंगू (Dinesh Hingoo) और संजीव कुमार कि काफी अच्छी दोस्ती भी हो गई थी। संजीव कुमार इनके इतने गहरे दोस्त बने कि उनके साथ दिनेश हिंगू ने कई सारी फिल्मों में काम भी किया था। दिनेश हिंगू के मुताबिक, जब उन्होंने बॉम्बे में पहले नाटक में काम किया था तो उस समय इन्हें मालूम चला था कि एक्टिंग क्या चीज़ है। पहले नाटक में इन्हें काफी ज़्यादा मेहनत अपने किरदार में उतरने के लिए करनी पड़ी थी।

दिनेश हिंगू (Dinesh Hingoo) का यूं शुरू हुआ फिल्मी सफर:

दिनेश हिंगू (Dinesh Hingoo) ने कई और नाटकों में काम किया और फिर इन्होंने मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर लाइव शोज़ भी करने शुरू किए। उस दौर के हर बड़े गायक जैसे कि मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मुकेश, मन्ना डे, इन सब के शोज़ में दिनेश हिंगू स्टैंडअप कॉमेडी किया करते थे।

इसके साथ ही दिनेश थिएटर मे भी काम कर रहे थे ।दिनेश हिंगू साल 1962 में बॉम्बे आ गए थे और पहली बार इन्हें फिल्म में काम मिला साल 1967 में आई एक फिल्म तकदीर में। इस फिल्म में भारत भूषण लीड रोल निभा रहे थे। दिनेश हिंगू का इस फिल्म मे एक छोटा सा रोल था।

दिनेश हिंगू (Dinesh Hingoo) ने अपने पूरे फिल्मी करियर मे सैकडों फिल्मों में से भी अधिक फिल्मो मे काम किया था । दिनेश ने 500 से भी ज़्यादा हिंदी फिल्मों में छोटे-बड़े रोल निभाये है। हिंदी के अलावा दिनेश ने पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी, भोजपुरी और बंगाली फिल्मों में भी छोटे मोटे रोल निभाया है

पहली फिल्म में विलेन बने थे दिनेश हिंगू (Dinesh Hingoo):

दिनेश हिंगू (Dinesh Hingoo) ने अपनी पहली फिल्म तकदीर में कोई कॉमेडियन नहीं, बल्कि एक निगेटिव रोल निभाया था । दिनेश ने इस फिल्म में पत्थर फैक्ट्री के एक बदमिज़ाज कर्मचारी का किरदार निभाया था। नौजवान दिनेश हिंगू खुद भी उस समय नहीं जानते थे कि भले ही पहली फिल्म में ये विलेन बने हों, लेकिन एक दिन बॉलीवुड में इन्हें इनकी कॉमेडी के लिए जाना जाएगा।

 

कुछ इस तरह ईजाद किया था दिनेश हिंगू (Dinesh Hingoo) ने अपनी हंसी का स्टाइल:

दिनेश हिंगू (Dinesh Hingoo) आज बॉलीवुड में काफी मशहूर है वो भी सिर्फ अपनी हंसी को लेकर। दिनेश की हंसी दर्शकों को बेहद यूनीक और अच्छी लगती थी। दिनेश जब भी किसी भी कॉमेडी करके अजीब तरह के चेहरे बना कर फिल्म मे हंस ने लगते थे तो उनको देख-देख कर और भी लोग ज़ोर ज़ोर से और दहाड़े मारकर हँसना शुरू कर देते थे। तो आखिर दिनेश हिंगू (Dinesh Hingoo) ने अपनी हंसी का ये यूनीक स्टाइल पैदा कहां से किया। इसके बारे में खुद दिनेश हिंगू ने ही एक इंटरव्यू में बताया था।

दरअसल, दिनेश ने एक इंटरव्यू मे बताया था कि जब मै बॉम्बे आया था तो मेरी नाटकमंडली में एक लेखक थे जो इसी तरह से हँसा करते थे। और जब दिनेश को बाजीगर फिल्म में कॉमेडियन का रोल मिला था तो उन्होंने उसी लेखक का किरदार ही अपने में उतार लिया था और इस तरह दिनेश हिंगू बने बॉलीवुड के सबसे अनोखे और सबसे मज़ेदार हंसी हंसने वाले कॉमेडियन बन गए है ।YOU MAY ALSO READ :- बहुत ही अद्भुत है कानपुर के घाटमपुर में स्थित मां कुष्मांडा देवी का मंदिर, रिसता हुआ पानी आज भी है रहस्य !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page