कानपुर में ट्रेन से कटे मौसेरे भाई, दिवाली हुई खूनी
Digital News Guru Kanpur Desk: अग्निवीर की तैयारी कर रहे मौसेरे भाइयों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा देख गेटमैन ने परिजनों को जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
लालशाह का पुरवा गांव निवासी बिंदा सिंह चंदेल का इकलौता बेटा आशीष (19) अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह गांव के ही राजेश सिंह के बेटे और अपने मौसेरे भाई सुभाष सिंह (20) के साथ प्रतिदिन दौड़ लगाने जाता था। शुक्रवार शाम रनिंग के बाद दोनों कानपुर-झांसी रेलवे ट्रैक पर बैठकर आराम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कानपुर की ओर से एक ट्रेन आ गई, जब तक दोनों संभलते वे चपेट में आ गए।
गेटमैन बबली ने हादसे की जानकारी दोनों के परिजनों को दी। घटनास्थल पर पहुंचीं आशीष की बहन डोली व आर्या का रोकर बुरा हाल रहा। वहीं, सुभाष का बड़ा भाई विपिन व मां मिथलेश भी बेसुध हो गए। किसी तरह लोगों ने संभाला। सचेंडी थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
खुशियां हुई काफूर
आशीष व सुभाष की मौत से गांव में दीपावली की खुशियां काफूर हो गईं है। चचेरे भाई नीरज ने बताया कि आईटीआई की तैयारी कर रहा सुभाष दो माह पूर्व महाराजपुर में हुई आईटीबीपी की सीधी दौड़ भर्ती में पास हो चुका था। वहीं, आशीष भी अर्मापुर में अग्निवीर की परीक्षा में दौड़ लगा चुका था।
यह भी पढे: कानपुर: करोड़पति शिक्षक की 4 नवम्बर को हुई थी हत्या, जानिए क्या था पूरा मामला?