Saturday, November 23, 2024

सीए फाउंडेशन एग्जाम के परिणाम घोषित, ऐसे चेक करे अपना रिज़ल्ट…

सीए फाउंडेशन एग्जाम के परिणाम घोषित, ऐसे चेक करे अपना रिज़ल्ट…

Digital News Guru Education Desk : आईसीआई सीए फाउंडेशन परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अहम अपडेट है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाउंडेशन कोर्स परीक्षा के परिणाम 7 फरवरी को घोषित कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि सीए फाउंडेशन का परीक्षा आयोजन दिसंबर-जनवरी में कराया गया था । पहले यह एग्जाम 24-30 दिसंबर, 2023 तक होने वाली थी,मगर बाद में 31 दिसंबर, 2023, 2, 4 और 6 जनवरी, 2024 के लिए ये परीक्षा री-शेड्यूल कर दी गई थी।

सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आइसीएआइ) द्वारा दिसंबर 2023 सत्र के लिए आयोजित सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज यानी बुधवार, 7 फरवरी 2024 को कर दी गयी है। अभ्यर्थी अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

दिसंबर 2023/जनवरी 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षाओं का रिजल्ट आज घोषित होना है और इसे उम्मीदवार वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं । उपरोक्त वेबसाइट पर रिजल्ट तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा और उसके साथ रोल नंबर भी फ़िल करना होगा।

 

इसके अलावा सीए फाउंडेशन जून परीक्षा के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। जिसके चलते एग्जाम का आयोजन 20, 22, 24 व 26 जून को करवाई जायेगी ।वहीं उम्मीदवारों 26 फरवरी तक एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है ।इसे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट आईसीआईए की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

• icai.org पर जाएं।

• होमपेज पर जाकर ICAI CA Foundation December 2023 Result लिंक पर क्लिक करें।

• यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।

• रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

• डाउनलोड पर क्लिक करे और इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

पास होने के लिए इतने मार्क्स

सीए फाउंडेशन की परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। जबकि कुल मिलाकर सभी चार पेपरों में 50 प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य है। यदि आपके किसी एक विषय में बी 40% से कम मार्क्स आते हैं तो अभ्यर्ती में शामिल होने होगा।

कौन और कैसे करे यह कोर्स 

सीए फाउंडेशन सीए कोर्स का पहला स्तर है। CA फाउंडेशन कोर्स Charted Accountant बनने के लिए एक प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) है जिसे की पहले CPT के नाम से जाना जाता था | सीए फाउंडेशन की परीक्षा साल में 2 बार मई और नवंबर महीने में ली जाती है | छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास करने के बाद CA Foundation Course के लिए आवेदन कर सकते है |

सीपीटी में ऑप्शनल अधिक पूछे जाते थे, जिसके कारण से बहुत ऐसे अयोग्य व कम ज्ञान वाले छात्र भी चयनित हो जाते थे, जो अनुमान मात्र पर उत्तर देते थे । इसलिए, वर्ष 2017 में, ICAI ने पाठ्यक्रम को अद्यतन किया और इसका नाम CA फाउंडेशन रखा गया।

CA Course को लेकर सभी का यह मानना था की सीए कोर्स में प्रवेश करना तो आसान है, लेकिन उसे पास करना बहुत मुश्किल | CA कोर्स में सीपीटी (CPT) को पास करना बाकि दोनों ग्रुप इंटरमीडिएट और फाइनल की तुलना में थोड़ा आसान माना जाता था | इसी को देखते हुए सीपीटी की जगह CA फाउंडेशन कोर्स को लाया गया और इसे CPT की तुलना में थोड़ा कठिन बनाया गया है |

सीए फाउंडेशन कोर्स में 4 विषय होते हैं

•Principles and Practices of Accounting

•Business Law and Business Correspondence and Reporting

•Business Mathematics and Logical Reasoning and Statistics

•Business Economics and Business and Commercial Knowledge

स्टूडेंट चार्टेड एकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स 2024 के लिए किसी भी एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करने के पश्चात रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भागीदार बन सकते है | CA फाउंडेशन की परीक्षा हर साल मई और नवंबर महीने में ली जाती है | सीए फाउंडेशन की परीक्षा में आवेदन करने के लिए कम से कम 4 महीने की अध्ययन अवधि का शेष होना जरुरी है | इसका मतलब की अगर आप जून 2024 के लिए आवेदन करना चाहते तो आपको इसके लिए 1 जून तक आवेदन करना जरुरी था | और नवंबर 2024 की परीक्षा के लिए आपको 1 जुलाई, तक आवेदन करना जरुरी है।

यह भी पढे: क्या होता है वैलेंटाइन वीक? जानिए फरवरी के महीनों के खास दिनों के बारे में!

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page