DIGITAL NEWS GURU NEWS DESK :-
Bareilly News: बरेली में आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 जून तक नहीं होगी पढ़ाई ,डीएम रविन्द्र कुमार ने जारी किया आदेश ; गर्मी (Summer) से एक ही स्कूल के दो दर्जन बच्चे बेहोश :
Bareilly News: बरेली (Bareilly) में आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 जून तक नहीं होगी पढ़ाई। बेसिक शिक्षा विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक गर्मी (summer) की छुट्टी है। आंगनबाड़ी केंद्रों में भीषण गर्मी (summer) से बचाव के लिए संसाधन मौजूद नहीं है। तपती दोपहर और लू में बच्चों को राहत नहीं मिलेगी। इसे देखते हुए डीएम ने 15 जून तक के लिए पढ़ाई बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। टेंपरेचर 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच रहा है।
परिषदीय विद्यालयों में पहले से ग्रीष्मावकाश (summer) चल रहे हैं। डीएम रविन्द्र कुमार ने गर्मी (summer) को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को 15 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका अपने केंद्र पर उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का पालन करेंगे। यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों, मान्यता प्राप्त बेसिक शिक्षा विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है।
गर्मी (summer) से बचाव के नहीं है साधन
जिले में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित हो रहे हैं, जिनमें आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चे तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के हैं। गर्मी (summer) से बचाव के नहीं है साधन
आंगनबाड़ी केंद्रों पर भीषण गर्मी(summer) से बचाव के लिये कोई साधन उपलब्ध नहीं है।
इस वजह से बच्चों के लिए अवकाश कर दिया। इस अवधि में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका अपने केंद्र पर पोषण ट्रैकर एप पर आधार सत्यापन, ड्राई राशन वितरण, वजन और गृह भ्रमण सहित सामुदायिक आधारित गतिविधियों एवं अन्य शासकीय कार्यों को करती रहेंगीं।
•गर्मी (summer) से एक ही स्कूल के दो दर्जन बच्चे बेहोश :
गर्मी (summer) और उमस से एक ही स्कूल के दो दर्जन बच्चे बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक साथ दो दर्जन बच्चों के बेहोश होने की इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर मनकौल के पास शेखपुरा-पकरीबरमा सड़क को जाम कर दिया। उन्होंने केके पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सड़क पर जमकर नारेबाजी की।बुधवार को तो मध्य विद्यालय मनकौल में उमस और गर्मी के प्रभाव से एक साथ दो दर्जन बच्चे बेहोश होकर कक्षा में गिर गए। एक साथ दो दर्जन बच्चों के बीमार होकर बेहोश होने पर विद्यालय और समूचे गांव में अफरातफरी मच गई।
•ओआरएस घोल और प्राथमिक उपचार देकर किया गया ठीक :
गंभीर रूप से बीमार हुए 6 बच्चों को सदर अस्पताल और 2 बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद ने बताया साढ़े सात बजे कई कक्षाओं में बच्चे बेहोश होने लगे। कई को विद्यालय में ही ओआरएस घोल तथा प्राथमिक उपचार देकर ठीक किया गया। अधिक बीमार हुए बच्चों को ई रिक्शा और बाइक से सदर अस्पताल लाया गया। बच्चों का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक रजनीकांत प्रसाद ने बताया कि उमस वाली गर्मी (summer) सबसे अधिक खतरनाक है।