Monday, March 10, 2025

Anupriya patel birthday special: कौन है अनुप्रिया पटेल ? पिता की पार्टी को संभालने के लिए राजनीति में उतरी थी अनुप्रिया !

DIGITAL NEWS GURU POLITICAL DESK :- 

Anupriya patel birthday special: कौन है अनुप्रिया पटेल ? पिता की पार्टी को संभालने के लिए राजनीति में उतरी थी अनुप्रिया !

अनुप्रिया पटेल  (Anupriya patel) आज अपना 43वा  जन्मदिन मना  रही है। भारतीय  राजनीति में महिलाओं की भूमिका न केवल बढ़ रही है, बल्कि बहुत महत्वपूर्ण भी बनती जा रही है। राजनीति में महिलाओं की हिस्सेदारी समाज में महिला वर्ग को मजबूती और सशक्तिकरण को काफी बढ़ावा दे रही है। वैसे तो भारत देश में कई महिला राजनेता हैं, जो अपनी पार्टी से लेकर राज्य तक को पूरा संभाल रही हैं।

निचले स्तर से केंद्र की सत्ता में काबिज होने वाली महिला राजनेताओं की बात करें तो इसमें अनुप्रिया पटेल  (Anupriya patel) का नाम सबसे पहले लिया जाता है। पिता के निधन के बाद राजनीति में आने और उनकी पार्टी व विरासत संभालने वाली अनुप्रिया पटेल न क्षेत्रीय राजनीति से उठकर केंद्र की राजनीति में कदम रखा। अपनी लोकप्रियता, जनता का विश्वास और राजनीति की अच्छी समझ के साथ अनुप्रिया पटेल मोदी कैबिनेट में शामिल हुईं। लेकिन क्या आपको पता है कि अनुप्रिया पटेल शुरुआत से राजनीति में नहीं आना चाहती थीं।

 

अनुप्रिया पटेल  (Anupriya patel) कौन हैं?:

अपना दल (एस) भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी है। इस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल  (Anupriya patel) हैं। इसके साथ ही अनुप्रिया पटेल मोदी कैबिनेट में मंत्री भी हैं। साल 2014 में मोदी सरकार बनने पर अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य राज्यमंत्री बनाया गया था। साल 2021 में मोदी कैबिनेट में एक बार फिर उन्हें राज्यमंत्री का पद मिला।

अनुप्रिया पटेल  (Anupriya patel) का जीवन परिचय:

 

अनुप्रिया पटेल  (Anupriya patel) का जन्म 28 अप्रैल साल 1981 को उत्तर प्रदेश मे हुआ था। अनुप्रिया पटेल के पिता सोनेलाल पटेल यूपी की राजनीति में एक काफी दमदार भूमिका में थे। सोनेलाल पटेल अपना दल राजनीतिक पार्टी के संस्थापक भी थे। अनुप्रिया पटेल की शिक्षा की बात करी जाए तो वह मनोविज्ञान में परास्नातक की डिग्री प्राप्त करी हुई है । इसके साथ ही अनुप्रिया पटेल ने एमबीए की डिग्री हासिल करी हुई है। अनुप्रिया पटेल की तीन बहनें भी हैं।

 

अनुप्रिया पटेल  (Anupriya patel) का राजनीति में करियर:

भले ही अनुप्रिया पटेल  (Anupriya patel) के पिता राजनीति में थे लेकिन वह खुद कभी राजनीति में नहीं आना चाहती थीं। जब सोनेलाल पटेल का निधन हुआ तो अनुप्रिया पटेल ने अपनी तीनों बहनों से साथ पिता की अर्थी को कंधा दिया था। उसके बाद अनुप्रिया पटेल को पिता की पार्टी की जिम्मेदारी भी उठानी पड़ी थी । सोनेलाल पटेल की अचानक मौत के बाद अनुप्रिया पटेल राजनीति में आ गयी थी । उस समय उनकी मां कृष्णा पटेल पार्टी की पूरी कमान संभाल रही थीं। अनुप्रिया को अपना दल में राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया था।

 

अनुप्रिया पटेल  (Anupriya patel) की उपलब्धि:

अब अनुप्रिया पटेल  (Anupriya patel) राजनीति के गुन सीख रही थीं। साल 2012 में उन्होंने विधानसभा चुनाव में रोहनिया सीट से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल कर ली थी । उसके बाद साल 2014 में उनकी पार्टी ने भाजपा से गठबंधन कर लिया था । बाद में उन्होंने मिर्जापुर सीट से सांसदी का चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। ऐसे में उनकी रोहनिया सीट खाली हो गई थी ।

 

अपना दल (एस) पार्टी कैसे बनी?:

अनुप्रिया पटेल  (Anupriya patel) चाहती थीं कि रोहनिया सीट से उनके पति चुनाव लड़े लेकिन उनकी मां कृष्णा ने इस सीट से खुद चुनाव लड़ा था और उनको हार का सामना करना पड़ा था । इसके बाद से ही पारिवारिक विवाद काफी बढ़ने लगा। मां से अलग विचार होने के कारण उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था ।

हालांकि तब तक अनुप्रिया पटेल  (Anupriya patel) कैबिनेट में मंत्री बन चुकी थीं। उन्होंने राजनीति को बखूबी समझ लिया था। ऐसे में साल 2016 में अनुप्रिया पटेल ने खुद की पार्टी अपना दल (एस) बना लिया था । उनके पिता की पार्टी से कई नेता और कार्यकर्ताओं ने अनुप्रिया का हाथ थाम लिया था। सोने लाल पटेल की पार्टी के दो टुकड़े हो गए। इसके बाद साल 2018 में अनुप्रिया अपना दल (एस) की अध्यक्ष बन गयी थी।YOU MAY ALSO READ :- Zohra Sehgal birth anniversary : पहली महिला अभिनेत्री के रूप मे जानी जाती है जोहरा सहगल , जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिली थी एक अलग पहचान !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page