DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK :-
भारत-अफगानिस्तान के बीच पहला टी 20 मुकाबला आज:
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला जायेगा। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाना है। आपको बता दे कि विश्व कप से पहले भारतीय टीम यह आखिरी टी-20 सीरीज खेल रही है। जून माह में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है।
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला जाना है। भारतीय टीम के खिलाफ इस सीरीज से पहले अफगानी टीम को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दे कि अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
अफगानिस्तान के स्टार प्लेयर पीठ की चोट से उबर रहे :
अफगानिस्तान टीम के स्टार ऑल राउंडर राशिद खान पीठ की चोट से उबर रहे है। जिसकी वजह से भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में वह नही खेल पाएंगे। उनकी पीठ की चोट दोबारा उबर गई है। राशिद ने 2 महीने पहले पीठ की सर्जरी कराई थी।
अफगानिस्तानी टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने पहले टी-20 से पहले बताया कि राशिद मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं। उनकी कमी महसूस होगी, लेकिन मुजीब, नूर और मोहम्मद नबी जैसे टॉप क्लास स्पिनर्स उपलब्ध रहेंगे। भारत-अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज आज से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला मोहाली के IS बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।
अफगानिस्तान को उम्मीद है की राशिद जल्दी फिट हो जाएंगे :
इब्राहिम जादरान ने कहा, ‘राशिद टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं लेकिन वह फिलहाल फिट नहीं है। उम्मीद है कि वह जल्दी फिट हो जाएंगे।
टीम अब भी मजबूत:‘ अफ़ग़ानिस्तान टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने टीम को अब भी मजबूत बताया है। उन्होंने कहा राशिद का अनुभव अहम है लेकिन उनके बिना भी टीम मजबूत है। स्पिन डिपार्टमेंट में मुजीब उर रहमान और नूर अहमद पर टीम को जिताने की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं सबसे अनुभवी मोहम्मद नबी भी सिलेक्शन के लिए अवेलेबल रहेंगे।’
पहला टी-20 मुकाबला नहीं खेलेंगे विराट कोहली:
भारतीय अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे। वे दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए उपलब्ध रहेंगे ऐसे में पहले टी-20 मुकाबले में तीसरे नंबर पर शुभमन गिल बैटिंग करते हुए नजर आयेंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले से पहले भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात की जानकारी दी।
भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन को लेकर कहा- ईशान चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया है और वे अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। यही वजह है कि उन्हें नहीं चुना गया।
श्रेयस अय्यर के बारे में भी बोले द्रविड़:
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर द्रविड़ ने कहा- अय्यर पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं कोच ने अय्यर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अफवाहों पर खारिज किया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि श्रेयस अय्यर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से इसलिए बाहर हैं, क्योंकि बोर्ड ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। द्रविड़ ने कहा, ‘अय्यर को टीम में कई बल्लेबाज होने के कारण जगह नहीं मिली। कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। ये फर्जी खबरें हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का शेड्यूल:
भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी (आज) पहला टी-20 खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम पहली बार भारत के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेलने भारत आई है। पहला मैच मोहाली के IS बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि 14 जनवरी को दूसरा मुकाबला इंदौर और 17 जनवरी को तीसरा मुकाबला बेंगलुरु में होगा।
टी- 20 सीरीज के दोनो टीमों की स्क्वाड :
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वायड : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशश्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (wk), संजू सैमसन (wk), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार ।
टी-20 सीरीज के लिए अफगानी स्क्वाड : इब्राहिम जादरान (कप्तान), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजाई, गुलबदीन नायब, करीम जनत, मोहम्मद नबी, रहमत शाह, शराफुद्दीन अशरफ, इकराम अलीखिल (wk), रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), फरीद अहमद, फजलहक फारूकी, मोहम्मद सलीम, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद, क़ैस अहमद, राशिद खान।।
YOU MAY ALSO READ :- 23 वर्षीय छात्र को पेशाब पिलाकर बुरी तरह पीटने पर कानपुर का हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, किया था अपने बेटे के साथ मिलकर ऐसा घिनौना काम!