DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMNET DESK :-
Harshdeep Kaur birthday special : मात्र 6 साल की उम्र से हर्षदीप कौर ने संगीत सीखना कर दिया था शुरू, हमेशा सिर पर पगड़ी बांध कर करती है परफॉर्म !
C
बॉलीवुड की टॉप गायिकाओ में शुमार गायिका हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) आज यानी की 16 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। अपनी अलग और रूहानी आवाज के साथ जब भी गायिका हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) गाना गाती हैं तो चाहे गायकी से संबंध रखने वाले लोग हों या कोई दर्शक! सभी लोग बस मंत्रमुग्ध होकर ही रह जाते हैं।
अपनी जादू भरी आवाज का जादू बिखेकर संगीत जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली गायिका हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) (Harshdeep Kaur) को उनके गाने का तरीका तो सबसे अलग बनाता ही है उसके साथ ही उनका पहनावा भी एक दम और सबसे जुदा है। आपने ज्यादातर हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) को फुल देसी स्टाइल अटायर के साथ सिर पर पगड़ी बांधे परफॉर्म करते हुए देखा ही होगा ।
लेकिन क्या आप सभी लोगो को इसके पीछे की वजह पता है। तो चलिए आज हर्षदीप कौर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं हर्षदीप कौर की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे मे…
पांच तरह की अलग – अलग भाषाओं में गाना गा लेती हैं सिंगर हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur):
16 दिसंबर साल 1986 में दिल्ली में जन्मीं हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) ने सिर्फ छह बरस की उम्र से संगीत को सीखना शुरू कर दिया था। हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही पूरी करी हुई है। हर्षदीप कौर आज के समय मे बॉलीवुड की एक जानी-मानी सिंगर बन गयी हैं । हिंदी भाषा के अलावा हर्षदीप कौर भी चार अन्य भाषाओं जैसे कि पंजाबी, तमिल, मलयालम और उर्दू भाषा में भी गाना गा चुकी हैं।
इस गाने से मिली थी हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) को सबसे ज्यादा लोकप्रियता:
गायिका हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) को उनकी असली पहचान आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती के गाने ‘इक ओंकार’ और कंतियां करूं से मिली हुई थी। इसके अलावा फिल्म राजी का ‘दिलबरों’ गाना गाकर हर्षदीप कौर ने हर किसी का दिल जीत लिया हुआ था। वहीं हर्षदीप का ‘जुगनी’ सॉन्ग, ‘नचदे ने सारे’, ‘जालिमा’, ‘वारी बरसी’, ‘चोंच लड़ाईयां’ जैसे गाने हमेशा लोगों की जुबान पर चढ़ें रहते हैं।
कैसे मिला हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) को सूफी की सुल्ताना का खिताब:
गायिका हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) ने साल 2008 में एक सिंगिग कंप्टीशन ‘जुनून कुछ कर दिखाने का’ में हिस्सा लिया हुआ था । इस शो में उन्होंने अपने मेंटर उस्ताद राहत फतेह अली खान (rahat fateh ali khan )के साथ सूफी की सुल्तान जॉनर के लिए कंपीट भी किया था और इसके साथ ही जीत भी हासिल करी हुई थी ।
इसके बाद इस शो के ग्रैंड फिनाले मे आये खास गेस्ट महानायक अमिताभ बच्चन (amitahbh baccchan ) ने गायिका हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) को ‘सूफी की सुल्ताना’ के खिताब से सम्मानित कर दिया था।
क्यों पगड़ी पहनकर परफॉर्म करती हैं हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur):
सूफी की सुल्ताना के नाम से मशहूर गायिका हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) को ज्यादातर पगड़ी पहन के ही परफॉर्म करते हुए देखा जाता है। दरअसल ‘जुनून कुछ कर दिखाने का’ शो में ही गायिका हर्षदीप कौर अपने सिर को ढंककर गाना गाना चाहती थीं, बताया ऐसा जाता है कि यह उनकी धार्मिक वजह से भी काफी जरूरी था।
इसलिए हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) ने दुपट्टे से सिर ढंकने का फैसला कर लिया था तभी उनके जीजा ने उनको सलहा दी कि वह पगड़ी पहनकर शो मे जाएं। ये शो को जीतने के बाद यह पगड़ी हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) की आउटफिट का हिस्सा भी बन गई जो आज भी बनी हुई है।
YOU MAY ALSO READ :- Honey Singh, Jazzy B Light Up AP Dhillon’s Unforgettable Delhi Show