DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK:
भारत को हराकर श्रीलंका ने जीता वूमेन एशिया कप 2024 का खिताब, फाइनल मुकाबले में 8 विकेटों से दर्ज की जीत; हर्षिता समरविक्रमा बनी प्लेयर ऑफ द मैच।
वूमेन एशिया कप 2024 के खिताब को श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने अपने नाम कर लिया है । भारत के खिलाफ लीग के फाइनल मुकाबले में 8 विकेटों से जीत दर्ज कर श्रीलंका ने पहली बार वूमेन एशिया कप के टाइटल को अपने नाम किया है।
आपको बता दे कि वूमेन एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपने 20 ओवरों मे 6 विकेट खोकर कुल 165 रन बनाए थे । जिसका पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 18.4 ओवरों मे 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और एशिया कप 2024 में 8 विकेटों से जीत दर्ज कर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया । भारत के खिलाफ इस मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया ।
जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों मे 135.29 के स्ट्राइक रेट से 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 69* रनो की मैच विनिंग पारी खेली।
India Women vs Sri Lanka Women, Final
वूमेन एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 28 जुलाई, रविवार को रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम दांबुला (श्रीलंका) में खेला जा रहा था । जहां भारतीय टीम अपने चौथे टी ट्वेंटी एशिया कप के खिताब को अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरी थी । वही श्रीलंकाई टीम अपने पहले एशिया कप टाइटल को जीतने के लिए खेलती हुई नजर आई।
भारत ने जीता टॉस चुनी बल्लेबाजी: स्मृति मांधना की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने बनाए कुल 165/6 रन
भारत बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टॉस भारतीय टीम के पक्ष में रहा । जहां टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था । जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपने 20 ओवरों मे 6 विकेट खोकर कुल 165 रन बनाए थे । जिसमे भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मांधना की अर्धशतकीय पारी भी शामिल थी ।
श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मांधना ने 47 गेंदों मे 127.66 के स्ट्राइक रेट से 10 चौके लगाकर 60 रनो की पारी खेली । इनके अलावा भारतीय महिला विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 14 गेंदों मे 4 चौके और 1 छक्का लगाकर 30 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 गेंदों मे 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 29 रन बनाए । जिनकी वजह से श्रीलंका के खिलाफ इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम एक अच्छे स्कोर पर पहुंच गई।
श्रीलंकाई गेंदबाज कविशा दिलहारी ने झटके सबसे ज्यादा 2 विकेट;चमारी अथापट्टू, सचिन निसानसाला और प्रबोधनी को भी मिली 1-1 सफलताएं
भारत के खिलाफ एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मुकाबले में अपनी मजबूत पकड़ बनाई । जिसमे श्रीलंकाई गेंदबाज कविशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए । भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए कविशा दिलहारी ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 9 की इकॉनमी से 36 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए । इनके अलावा श्रीलंकाई महिला टीम कप्तान चमारी अथापट्टू, स्पिनर गेंदबाज सचिन निसानसाला और उदेशिका प्रबोधनी को भी 1-1 सफलताएं हाथ लगी।
चमारी अथापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने 8 विकेटों से जीता मुकाबला;कप्तान चमारी अथापट्टू बनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले ने 165 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 18.4 ओवरों मे मात्र 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया । जिसमे श्रीलंकाई कप्तान चमारी अथापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा के बल्ले से अर्धशतकीय परियां निकली ।
आपको बता दे कि भारत के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलते हुए हर्षिता समरविक्रमा ने 51 गेंदों मे 135.29 के स्ट्राइक रेट से 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 69* रनो की पारी खेली । वही श्रीलंकाई कप्तान चमारी अथापट्टू ने 43 गेंदों मे 141.86 के स्ट्राइक रेट की मदद से 9 चौके और 2 छक्के लगाकर 61 रन बनाए । भारत के खिलाफ इस फाइनल मुकाबले में इन दोनो बल्लेबाजों के आलावा कविशा दिलहारी ने भी 16 गेंदों मे 1 चौका और 2 छक्के लगाकर 30* रनो की पारी खेली।
चमारी अथापट्टू बनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
वही वूमेन एशिया कप 2024 में श्रीलंकाई कप्तान चमारी अथापट्टू को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया । जिन्होंने इस टूर्नामेंट की अपनी पांच पारियों में कुल 304 रन बनाए । जिसमे एक शतक (119* रन) और दो अर्धशतकीय (63 & 61) परियां भी शामिल थी । आपको बता दे कि मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए चमारी अथापट्टू ने 69 गेंदों मे 172.46 के स्ट्राइक रेट से 14 चौके और 7 छक्के लगाकर 119* रनो की नाबाद पारी खेली थी । जिसकी वजह से श्रीलंकाई कप्तान ने इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 304 रन बनाए । जो किसी भी महिला द्वारा टी ट्वेंटी सीरीज या टूर्नामेंट में बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन है।
श्रीलंका के खिलाफ विकेट लेने में असफल रही भारतीय महिला गेंदबाज; दीप्ति शर्मा को मिली मात्र एक सफलता
श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम साबित हुए । जिसमे सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा को मात्र एक सफलता हाथ लगी । श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने अपने 4 ओवरों मे 30 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया । इनके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सभी गेंदबाज विकेट लेने में असफल रही ।।