DIGITAL NEWS GURU WEST BENGAL DESK:
पश्चिम बंगाल में हुआ भयानक रेल हादसा, एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर;सिलीगुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस।
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ओडिशा जैसा रेल हादसा सामने होता हुआ नजर आया है । जहां एक एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर देखने को मिली है ।
आपको बता दे कि कल यानी सोमवार को सुबह करीब 9 बजे (ट्रेन नंबर 13174) कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टक्कर के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के करीब दो डिब्बे पटरी से उतर गए ।
जिसके बाद हर तरफ चीख – पुकार सुनकर वहां के स्थानीय लोगो ने घायल हुए व्यक्तियों को तुरंत रेस्क्यू करने का प्रयास किया । आपको बता दे कि इस रेल हादसे में अब तक करीब 15 लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर
पश्चिम बंगाल में सोमवार को हुए रेल हादसे में रेल मंत्रालय एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गया है । जहां एक एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर देखने को मिली है । जिसमे दो लोको पायलट और एक गार्ड समेत 9 लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है । जबकि दर्जनों की संख्या में लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में सोमवार को करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी । जिससे इस भीषण टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस के करीब दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए । वही इस हादसे में हुई लापरवाही को लेकर कहा यह जा रहा है कि मालगाड़ी के लोकोपायलट ने सिग्नल की अनदेखी की थी । जिसकी वजह से पैसेंजर ट्रेन के पीछे गार्ड का डिब्बा पूरी तरह से क्षतिगृस्त हो गया और आगे दो पार्सल वैन के डिब्बे भी क्षतिगृस्त हुए । इसके साथ ही इस टक्कर में एक जनरल डिब्बे को भी नुकसान पहुंचा है।
रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच हुई रेल दुर्घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीड़ित और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है । उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि –
पीड़ितों को बढ़ी हुई अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी; मृत्यु की स्थिति में ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल होने पर ₹2.5 लाख और मामूली रूप से घायल होने पर ₹50,000 की सहायता राशि दी जाएगी।
रेल हादसे को लेकर पीएम ने जताया दुख
पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल हादसे को लेकर अपना दुख व्यक्त किया है । उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि – पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है । जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है । मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ । मैने अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया । प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव कार्य जारी है । रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी भी दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं ।
कंचनजंगा एक्सप्रेस (गार्ड डिब्बा, दो पार्सल वैन समेत जनरल डिब्बे हुए क्षतिगृस्त)
पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में हुए रेल हादसे को लेकर रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि एक मालगाड़ी ने सिग्नल को डिसरिगार्ड करते हुए कंचनजंगा एक्सप्रेस को हिट किया जिसकी वजह से एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड का डिब्बा पूरी तरह से क्षतिगृस्त हो गया और उनके आगे दो पार्सल वैन लगे हुए थे जिनकी वजह से ज्यादा पैसेंजर्स को क्षति नही हुई । कंचनजंगा एक्सप्रेस में गार्ड डिब्बे और पार्सल वैन के आलावा जनरल कंपार्टमेंट के डिब्बे भी थोड़े क्षतिगृस्त हुए है ।
पूरा हुआ रेस्क्यू
रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने पीड़ितों को लेकर कहा कि – इस दुर्घटना में हमारा पहला उद्देश्य लोगो को रेस्क्यू करना था जो कि अब पूरी तरह से हो गया है । दुर्घटना के तुरंत बाद न्यू जलपाईगुड़ी के एरिया ऑफिसर और उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगो को तुरंत रेस्क्यू किया और अब रेस्क्यू पूरी तरह से हो गया है।
मालगाड़ी के ड्राइवर और एक्स्प्रेस ट्रेन के गार्ड की हुई मौत
कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में हुई भीषण टक्कर में मृतक लोगो को लेकर चेयरमैन ने कहा कि – दुर्भाग्यपूर्ण…इस दुर्घटना में पांच लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है जिसमे मालगाड़ी के ड्राइवर और एक्स्प्रेस ट्रेन के गार्ड उनकी भी जान चली गई है।
कवच सिस्टम को लेकर क्या बोली रेलवे बोर्ड चेयरमैन
रेलवे बोर्ड चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे कवच सिस्टम को लेते हुए कहा कि – यह रूट अगले साल के प्लान में शामिल हैं । उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे देश में 1500 किमी ट्रैक पर कवच काम कर रहा है । इस साल करीब तीन हजार किमी ट्रैक पर और लग जाएगा । वही इसके बाद 2025 में भी तीन हजार किमी ट्रैक पर कवच को लगाने का प्लान है । उन्होंने इस दुर्घटना ध्यान में रखते हुए आगे कहा कि हम कवच बनाने वालों से उत्पादन में तेजी लाने का आग्रह करेंगे ।।
यह भी पढे: UFC: मुजफ्फरनगर की बेटी बनी महिला ‘सुल्तान’, यूएफसी में जीत दर्ज कर भारत के लिए रचा इतिहास;द साइक्लोन के नाम से मशहूर कौन है पूजा तोमर?