DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK:
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रौंदा,ईडन गार्डन में 7 विकेटों से जीता मुकाबला;वरुण चक्रवर्ती ने झटके 3 विकेट।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने लीग में अपनी छठवीं जीत हासिल कर ली है । दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लीग के 47 वे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेटों से मुकाबले को अपने नाम किया है ।
आपको बता दे कि ईडन गार्डन में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर कुल 153 रन बनाए थे । जिसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 16.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेटों से शानदार जीत दर्ज की । दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया । जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवरों के स्पेल में 4 की इकॉनमी से 16 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए।
Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals, 47th Match
ईडन गार्डन में दिल्ली के पक्ष में रहा टॉस किया बल्लेबाजी का फैसला;बनाए 153/9 रन
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 47 वा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच (सोमवार को) ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जा रहा था ।
जहां टॉस दिल्ली कैपिटल्स टीम के पक्ष में रहा । कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मुकाबले में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था । जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर कुल 153 रन ही बना सकी । कोलकाता के खिलाफ इस मुकाबले में दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 36 रनो की पारी खेली ।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे कुलदीप यादव ने 26 गेंदों मे 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 35* रनो की नाबाद पारी खेली । इनके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 20 गेंदों मे 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 27 रन बनाए । कोलकाता के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के इन दोनो बल्लेबाजों के आलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा न छू सका।
वरुण चक्रवर्ती के शानदार स्पेल से 153 रनो पर रुकी दिल्ली की पारी;वैभव-हर्षित को मिली 2-2 सफलताएं
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके ।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 4 की इकॉनमी से 16 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए । इनके आलावा तेज गेंदबाज वैभव अरोरा और हर्षित राणा को भी 2-2 सफलताएं हाथ लगी । कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज वैभव अरोरा ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 29 रन खर्च कर 2 विकेट, वही हर्षित राणा ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 28 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए । दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को भी 1-1 सफलताएं हाथ लगी।
कोलकाता ने 16.3 ओवरों मे चेस कर 7 विकेटों से जीता मुकाबला; सॉल्ट ने खेली अर्धशतकीय पारी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 153 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 16.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबले में 7 विकेटों से शानदार जीत हासिल की । दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से फिलिप सॉल्ट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली । कोलकाता की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए सॉल्ट ने 33 गेंदों मे 206.06 के स्ट्राइक रेट से 68 रनो की शानदार पारी खेली ।
दिल्ली के खिलाफ सॉल्ट की इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे । इनके आलावा कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों मे 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 33* रनो की नाबाद पारी खेली । वही नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे वैंकटेश अय्यर ने 23 गेंदों मे 2 चौके और 1 छक्का लगाकर नाबाद 26* रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज 153 रन डिफेंड करने में रहे नाकाम; अक्षर पटेल ने झटके सबसे ज्यादा 2 विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज 153 रन डिफेंड करने में पूरी तरह नाकाम रहे । आपको बता दे कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अक्षर पटेल को सबसे ज्यादा 2 सफलताएं हाथ लगी ।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से किफायती गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 6.2 की इकॉनमी से 25 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए । इनके आलावा दिल्ली कैपिटल्स टीम के तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स को भी 1 सफलता हाथ लगी ।।