DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK :-
वर्ल्ड कप 2023 :-
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इण्डिया की हार के बाद लोग कई खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं। खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन महामुकाबले के बाद टीम इण्डिया के टी-20 के सबसे धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरसल सूर्या ने फाइनल मुकाबले में 28 गेंदो का सामना किया और महज 18 बनाए जिसमें केवल एक चौका लगाया।
वह ऐसे टाइम बल्लेबाजी करने आए थे जब टीम को तेजी से रन बनाने की जरुरत थी। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। अगर सूर्य कुमार 28 गेंद में तूफानी पारी खेलते तो सच में टीम इण्डिया वर्ल्डकप का फाइनल जीत लेती। आइये जानते हैं अन्य टीमों के वो खिलाड़ी जो बड़ी रेप्यूटेशन के बाद भी कुछ बड़ा नहीं कर सके।
डेवन कॉन्वे-
वर्ल्ड कप मैच के कुछ एक मुकाबले छोड़ दें तो यह कीवी खिलाड़ी कुछ बड़ा नहीं कर सका। नतीजन यह टीम भी सेमीफाइनल तक पहुंची और बाहर हो गई। वह इस टूर्नामेंट में बड़ी रेप्यूटेशन के साथ आए थे लेकिन वह कामयाब नहीं हुए
एलेक्स कैरी–
वर्ल्ड कप विजेता कंगारू टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी बड़े नाम के साथ टूर्नामेंट में शामिल हुए थे। टीम ने शुरुआती मैचों में उनपर भरोसा जताया लेकिन वह सफल नहीं हुए। इसके बाद उनकी जगह जॉश इगलिस को दी गई। हालांकि वह भी कुछ खास नहीं कर सके। यह दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर ऑस्ट्रेलिया टीम ने दांव लगाया था। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी फेल रहे।
टेंबा बवूमा –
दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज टेंबा बवूमा एक खब्बू बल्लेबाज हैं। छोटे कद वाले बबूमा इस विश्वकप में बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दे सके। लेकिन वह भी इस विश्वकप में बड़ी रेप्यूटेशन के साथ आए थे। लेकिन उनके खराब फॉर्म के चलते उनकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई।
मार्के यानसन-
यह खिलाड़ी भी टूर्नामेंट की शुरुआत में बड़े नाम के साथ आया था। माना जा रहा था कि यह मैन ऑफ द टूर्नामेंट हो सकता है। लेकिन यह बीच टूर्नामेंट से आउट आफ फार्म हो गयाय़
स्टीव स्मिथ–
कंगारू टीम का यह पूर्व कप्तान बल्ले से कोई खासा फर्क नहीं डाल पाया। यह टूर्नामेंट स्मिथ के लिये मिला जुला रहा। लेकिन वह बल्लेबाजी से कोई खास योगदान नहीं दे सके।
बाबर आजम-
पाकिस्तानी बल्लेबाज और कप्तान बाबर के लिए भी यह टूर्नामेंट एक बुरे सपने की तरह था। उनकी टीम हर विभाग में पिछड़ती नजर आई। कुछ एक नाचो को छोड़ दें तो वह खुद भी फॉर्म में नहीं नजर आए। नतीजा टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी।
जॉस बटलर –
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश बटलर को कौन नहीं जानता । वह भी विश्वकप में बड़ा नाम लेकर आए थे। लेकिन पूरी इंग्लैंड टीम के साथ वह भी पूरे टूर्नामेंट में फेल रहे।
हैरी ब्रूक –
इंग्लैंड की टीम के आल राउंडर हैरी ब्रुक भी क्रिकेट के उभरते सितारे हैं। उन्हें प्लेइंग इलेवन में कई सीनियर खिलाड़ियों पर तरजीह मिली। लेकिन वह भी इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए । लगातार पारियों में ब्रुक असफल रहे।
एंजेलो मैथ्यूज –
श्रीलंका की वरिष्ठ खिलाड़ी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यू के लिए यह टूर्नामेंट एक बुरे सपने से कम नहीं रहा। वह भी वह इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके। करियर का आखिरी विश्व कप खेल रहे एंजेलो क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।
शाकिब अल हसन –
बांग्लादेशी कप्तान शाकिर विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर है। लेकिन विश्व कप 2023 में वह कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके। कुछ मातु को छोड़ दे तो वह फार्म में नजर ही नहीं आए। साकिब चार विश्व कप खेलने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है।
मुशफिकुर रहीम-
बांग्लादेशी टीम के लिए जानी जाती है। इस उलटफेर में विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम प्रमुख कड़ी रहते हैं लेकिन इस बार हुआ है अभी कोई खास करना मन नहीं कर सके।
YOU MAY ALSO READ :- सुष्मिता सेन जन्मदिन विशेष- , 48 वर्ष की हुई ऐक्ट्रिस सुष्मिता सेन ,महज 18 साल की उम्र मे बन गयी थी मिस यूनिवर्स !