Monday, February 3, 2025

अवैध संबंधों के शक में पत्नी और सास को चापड़ से काट डाला !

Digital News Guru Uttar Pradesh Desk:

अवैध संबंधों के शक में पत्नी और सास को चापड़ से काट डाला
  • चकेरी थानाक्षेत्र के फ्रेंड्स कालोनी में दोहरे हत्याकांड से फैली सनसनी
  • हत्यारोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाने में पूछताछ हुई शुरू
  • इलाके में लगी सैकड़ों लोगों की भीड़, एडीसीपी पूर्वी, एसीपी व फोरेंसिक ने की जांच


चकेरी थानाक्षेत्र के फ्रेंड्स कालोनी में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी और सास को चापड़ से काटकर नृशंस हत्या कर डाली। इस दौरान शोर सुनकर जब तक पड़ोसी दौड़कर पहुंचते तब तक आरोपी ने खुद को घर में कैद कर लिया। काफी बुलाने के बाद भी न सुनने पर पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को समझाकर दरवाजा खुलवाया और जांच के लिए अंदर घुसे तो कमरे में फर्श पर खून से लथपथ पड़े दोनों के शवों को देखते हुए उन लोगों के होश उड़ गए। पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्कावड ने जांच के लिए क्राइम सीन को सील कर जांच शुरू किया।

चकेरी का फ्रेंड्स कालोनी निवासी जेंट्स जोसेफ पीटर उर्फ बादल रूमा स्थित एक रेस्टोरेंट और टीशर्ट व कप में डिजाइन बनाने का काम करता है। फ्रेंड्स कालोनी निवासी 60 वर्षीय सास पुष्पा की 36 वर्षीय बेटी कामिनी से वर्ष 2017 में लव मैरीज की थी। कामिनी अपने मायके में ही पति के साथ रहती थी।

लगातार मोबाइल पर बात करने की वजह से जेंट्स जोसेफ पीटर कामिनी पर शक करता था। इसी वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। कई बार दोनों का विवाद थाने तक भी पहुंचा था लेकिन पुलिस ने बीच में पड़कर रिश्तों में समझौता कर दिया गया था।

रविवार देर शाम पति पत्नी दोनों ई-रिक्शे से बाहर से आए। इस दौरान पत्नी पहले घर के अंदर दाखिल हुई। जहां पहले से सास का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। यह देखकर बेटी कामिनी की चीख निकल गई और वह पति से लड़ने लगी। इस दौरान जेंट्स जोसेफ ने चापड़ निकालकर पत्नी के सिर और गर्दन और शरीर पर अन्य जगह एक के बाद एक वार करने शुरू कर दिए।

जिसे उसको भी वहीं पर मौत के घात उतार दिया। शोर शराबा सुनकर छोड़कर वापस जा रहा ई-रिक्शा चालक ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। लेकिन हत्यारोपी ने नहीं खोला। इस पर चालक भागते हुए पड़ोसी संजीव गुप्ता के पास पहुंचा। जहां उसने घर के अंदर कोई घटना और शोर मचाने की बात कही।

वह लोग मौके पर पहुंचे दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन उसने नहीं खोला। अंदर केवल खामोशी छाई थी। इस पर डायल 112 को सूचना दी गई। जब पुलिस पहुंची तो पूरे घर में चारों तरफ खून फैला हुआ था और मां बेटी का शव कमरे की फर्श में पड़ा हुआ था।

दोहरे हत्याकांड से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई और महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जेंट्स जोसेफ पीटर कामिनी का मौसेरा भाई था। एडीसीपी पूर्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी चकेरी दिलीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक अशोक ने फोरेंसिक और डॉग स्कावड के साथ जांच की। एडीसीपी ने बताया कि अवैध संबंफधों के शक में पत्नी और सास की हत्याएं हुई हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।


You May Also Read: Pushpa 2: The Rule – A Landmark in Indian Cinema with Six-Language IMAX Release

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page