तारक मेहता का उल्टा चस्मा की दया भाभी की कब होगी शो मे एंट्री!
Digital News Guru Entertainment Desk: सोनी सब टी. वी पर आने वाला सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चस्मा‘ ‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chasma’ मे आखिर कब होगी दया भाभी की वापसी ये, सवाल हर किसी के मन मे उठ रहा होगा। क्योंकि जब से शो मे सुंदरलाल ने जेठालाल से ये कहा है की दया बेन इस दिवाली मे गोकुलधाम मे आ जायेगी।
तभी से सभी दर्शक बेसब्री से दया बेन के लौटने का इंतज़ार कर रहे है। क्योंकि दया बेन तारक मेहता शो का सबसे पसन्दीदा किरदार है। और दर्शक दया बेन और जेठा लाल नोक झोंक को भी काफी मिस कर रहे है।
आखिर क्यों छोड़ा था दया भाभी ने शो
तारक मेहता का उल्टा चस्मा शो 15 साल से दर्शको को हँसा रहा है। इस शो के सारे किरदारों ने अपनी अलग अलग पहचान बना रखी थी। उसी मे इस शो मे जिस कलाकार को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वो है दया बेन।
लेकिन दया बेन (दिशा वकानी) ने साल 2017 मे इस शो से छुट्टी ली थी। क्यों की दिशा माँ बनने वाली थी। 6 साल हो गये लेकिन अभी तक दिशा ने शो मे, वापसी नही करी है।
शो मे लाया गया ट्विस्ट की इस दिवाली दया बेन आ जायेगी!
तारक मेहता का उल्टा चस्मा शो के एक एपिसोड मे दिखाया गया की जेठालाल जब सुंदरलाल से पूछता है की आखिर दया कब आयेगी तो सुंदरलाल जवाब मे कहता है की दया बेन यह दिवाली गोकुल धाम मे मनाएगी। तब से ही शो मे ये दिखाया जा रहा है की सभी लोग दया भाभी के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है
जाने क्या है सच दया बेन की वापसी का
तारक मेहता का उल्टा चस्मा शो मे ये कोई पहली बार नही हो रहा है की दया बेन के आने की खबर उठी हो। ये पहले भी कई बार हो चुका है। 2017 मे जब से दया गयी है उसके बाद से ही दया ने शो मे वापसी नही की है। मेकर्स ने कई बार दिशा से शो मे वापसी के लिए कहा। लेकिन कोई ना कोई वजह से दया बेन (दिशा वकानी) शो मे वापसी नही कर पाई ।
शो मे इस बार दिखाया गया कि दया बेन दिवाली मे गोकुलधाम आ जायेगी लेकिन दया बेन इस बार भी दिवाली मे नही आयेगी। क्यों की अभी तक असित मोदी और तारक मेहता टीम को नई दया बेन नही मिली है। और दिशा वकानी भी अभी शो मे नही आना चाहती है। और तारक मेहता शो बिना दया बेन के भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसलिए मेकर्स ज्यादा परेशान नही हो रहे है। और नई दया बेन की, तलाश कर रहे है।
कई दर्शक बोले शो देखना छोड़ देगे।
तारक मेहता का उल्टा चस्मा शो मे कई बार ऐसा हुआ की जब ये कहा गया की अब दया बेन आ रही है। लेकिन मेकर्स ये सब सिर्फ लोगों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए करते है। लेकिन अभी तक दया बेन की, वापसी नही हुई है। ।
दर्शकों की मांग है की शो मे जल्द से जल्द दया बेन की वापसी करवाई जाए और दया बेन के रोल मे सिर्फ दिशा वकानी को ही देखना चाहते है।
हम आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी और आप हमसे जुड़े रहना चाहते हैं तो इसके लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और हमारे साथ जुड़े रहे हैं।