Saturday, November 23, 2024

Vastu tips: यदि आप भी करते हैं लड्डू गोपाल की सेवा तो ना करें यह सारी गलतियां

DIGITAL NEWS GURU RELIGIOUS DESK :-

Vastu tips: यदि आप भी करते हैं लड्डू गोपाल की सेवा तो ना करें यह सारी गलतियां 

Vastu tips:  यदि आप घर में लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) की प्रतिमा की सेवा करते हैं, तो आपको उनके कमरे की स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखने के लिए (Vastu tips)  कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

वास्तु शास्त्र की माने तो कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें उस कमरे में नहीं रखना चाहिए, जहां लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) विराजते हों। आइए, बताते हैं, वास्तु के नियम के अनुसार वे 5 चीजें कौन-सी हैं …….

Janmashtami Special Decorated Laddu Gopal-SRILG001Y – www.soosi.co.in

लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) की सेवा करने को बहुत ही पुण्य कर्म माना जाता है। माना जाता है कि जिस तरह एक छोटे बच्चे को पूरी देखभाल के साथ रखा जाता है, उसी तरह श्रीकृष्ण के इस बाल स्वरूप को भी किसी बच्चे की तरह ही प्यार और देखभाल की जाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप घर में लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) रखते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे, वास्तु शास्त्र के अनुसार आप जिस कमरे में लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) रखते हैं या जहां पर आपका पूजा घर है, आपको वहां पर कुछ चीजों को रखना चाहिए।

Who is Laddu Gopal? Is it Krishna's childhood form? I mean I know it is but I want to confirm. - Quora

लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) के कमरें में टूटी-फूटी तस्वीरें न रखें

घर में नकारात्मक ऊर्जा को लेकर नहीं रहना चाहिए, इसलिए आपको घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं रखनी चाहिए। आपको लोधी गोपाल के पास रिचुअल-फूटी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए।

लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) के कमरें में बिना धोले हुए कपड़े न रखें

गोपाल (Laddu Gopal) जिस कमरे में रहते हैं, उनके पास कपड़े नहीं होने चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है, इसलिए जिस कमरे में लोधी गोपाल के अवशेष हैं, वहां पर गंदे कपड़े पहने हुए रहते हैं।​

62 Laddu gopal🪅🪅 ideas in 2024 | laddu gopal, cute krishna, krishna

लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) को भोग लगाने के बाद न रखें जूठी थाली।

आप घर में लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) की सेवा करते हैं, तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जब भी आप लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) को भोग लगाएं, तो भोग लगाने के 10 मिनट के अंदर ही थाली वहां से हटा लें क्योंकि भोग लगाने के बाद थाली जूठी हो जाती है। ज्यादा समय तक लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) के पास जूठी थाली न रखें।

62 Laddu gopal🪅🪅 ideas in 2024 | laddu gopal, cute krishna, krishna

आप जिस कमरे में भी लड्डू गोपाल रखते हैं, उस कमरे में ग्रेडेशन न रखें। बहुत से फालतू चीजों से सजाया गया कमरा भी बहुत अस्त-व्यस्त लगता है, इसलिए लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) के कमरे को हमेशा साफ-सुथरा और हवादार बनाने की कोशिश करनी चाहिए।क

लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) के कमरें में यह समान न रखें

बहुत से लोग घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए कोई चमत्कारी पत्थर या फिर कुछ लकी चीजें रखते हैं, लेकिन लड्डू गोपाल के कमरे में इन चीजों को रखने से परहेज करें, क्योंकि जिस कमरे में स्वंय लड्डू गोपाल विराजते हैं, वहां पर वातावरण सुखमय और सकारात्मक बना रहता है। है। लड्डू गोपाल की ऊर्जा में कभी भी इन सब अलग ऊर्जाओं को शामिल नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Buddha Purnima 2024: जानिए आज बुद्ध और वैशाख पूर्णिमा शुभ मुहूर्त, मंत्र और पूजा विधि और भेजें अपनी फैमली को बुद्ध पूर्णिमा पर कुछ खास संदेश:

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page