DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
Upasna singh birthday special : “अब्बा डब्बा जब्बा” कहकर उपासना ने जीता था दर्शकों का दिल, जाने एक्टिंग की दुनिया उपासना का अब तक का सफर !
आज के समय मे हिंदी सिनेमा में अभिनेत्री उपासना सिंह (Upasna singh) किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। छोटा पर्दा हो या फिर बड़ा पर्दा उपासना सिंह (Upasna singh) ने हर रोल से खुद को साबित कर के दिखाया हुआ है। टीवी और हिंदी फिल्मों के अलावा उपासना सिंह (Upasna singh) ने क्षेत्रीय फिल्मों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है ।
साल 1997 में आई फिल्म ‘जुदाई’ में उनके किरदार को कोई भी नही बुला सकता है ‘अब्बा डब्बा जब्बा’ कहकर उन्होंने सभी दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली हुई थी । इसके बाद उपासना ने शो ‘सोन परी’ में काली परी का किरदार निभाया था । और उपासना ने कपिल शर्मा शो की में उनकी बुआ बनकर उपासना अपने हर रोल से दर्शकों के दिल में उतर जाती है । आज कल उपासना को लोग ‘टीवी की बुआ’ के रूप में भी जानते है। अभिनेत्री उपासना सिंह का आज जन्मदिन है। इस मौके पर जानते हैं अब तक एक्टिंग की दुनिया में उपासना का अब तक का सफर
उपासना सिंह (Upasna singh) सात साल की उम्र से करने लगी थी एक्टिंग :
अभिनेत्री उपासना सिंह (Upasna singh) का जन्म 29 जून साल 1975 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ था। यहीं से उपासना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई करी हुई थी। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ड्रामेटिक आर्ट में मास्टर की डिग्री ली हुई है। उपासना सिंह में बचपन से ही अभिनय प्रतिभा थी। यही वजह थी कि महज सात साल की उम्र से ही वह टीवी से जुड़ गई थीं। वह स्कूल की तरफ से दूरदर्शन पर कार्यक्रम भी किया करती थीं।
उपासना सिंह (Upasna singh) ने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म से किया डेब्यू:
वर्ष 1986 में उपासना सिंह (Upasna singh) ने राजश्री प्रोडक्शन के बैनर की फिल्म से डेब्यू किया। इसके बाद वर्ष 1988 में उन्होंने राजस्थानी फिल्म ‘बाई चली सासरे’ में काम किया। इस फिल्म से उन्होंने राजस्थानी सिनेमा में तहलका मचा दिया। इस फिल्म की सफलता के बाद उपासना ने राजस्थानी के अलावा पंजाबी, गुजराती, भोजपुरी समेत कई क्षेत्रीय फिल्मों में काम किया। एक बातचीत के दौरान खुद उपासना ने कहा था, ‘ एक वक्त था, जब मैं दिन में तीन-तीन शिफ्ट किया करती थी।
उपासना सिंह (Upasna singh) ने कई सीरियल मे किया हुआ है काम:
छोटे पर्दे की बात करें तो ‘सोनपरी’, ‘मायका’, ‘राजा की आएगी बारात’ जैसे सीरियल में उपासना ने काम किया हुआ है। ‘द कपिल शर्मा शो’ में बुआ के किरदार में अपनी कॉमेडी से उन्होंने लोगों का जमकर मनोरंजन किया हुआ है । उपासना ने बॉलीवुड मे कई फिल्मों मे भी काम किया हुआ है ।बता दें कि साल 2009 में उपासना सिंह ने टीवी एक्टर नीरज भारद्वाज से शादी की। दोनों एक साथ ‘ए दिले नादान’ सीरियल में काम कर रहे थे। दोनों को सेट पर ही प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली।
फिलहाल उपासना सिंह (Upasna singh) निर्देशन की दुनिया में हैं व्यस्त:
उपासना सिंह (Upasna singh) ने एक इंटरव्यू मे बताया कि वह इन दिनों बीते साल की मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के साथ अपने बेटे को लॉन्च करने की तैयारियों में व्यस्त हैं और इस फिल्म का निर्देशन भी खुद ही करने जा रही हैं। बता दें कि उपासना सिंह (Upasna singh) अपनी मां के निधन के बाद से अपना जन्मदिन नहीं मनाती हैं।
YOU MAY ALSO READ :- Vishal Dadlani birthday special : भारत के शीर्ष रॉक बैंड में से एक “पेंटाग्राम” के फ्रंट मैन और गायक है विशाल, बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री को दिए है तमाम हिट गाने !