DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
CELEBRITY BIRTHDAY SPECIAL :जूही चावला (JUHI CHAWLA )
आज है बॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा जूही चावला (JUHI CHAWLA ) का जन्मदिन। जूही चावला (JUHI CHAWLA ) एक ऐसा नाम है जो 80 और 90 के दशक मे बॉलीवुड मे राज करता था। वो बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हिरोइनो मे से है। आज वो अपना 56वा जन्मदिन मना रही है
आइए जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें:
* पंजाब मे हुआ था जन्म:
1967 को लुधियाना पंजाब मे जूही चावला (JUHI CHAWLA )का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम डॉ. एस. चावला था। ये एक आईआरएस ऑफिसर थे।इनकी माता का नाम मोना था ये एक हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट मे काम करती थी। इनकी माता गुजराती थी। जूही चावला (JUHI CHAWLA )की एक बहन और एक भाई है।
* जीता था मिस इंडिया का खिताब:
जूही चावला(JUHI CHAWLA ) बॉलीवुड की बहुत प्रसिद्ध अभिनेत्री है। लेकिन शायद कई लोगों को नही पता होगा की जूही चावला (JUHI CHAWLA )मिस इंडिया भी रह चुकी है। जूही चावला साल 1984 मे मिस इंडिया बनी थी
* पहली फिल्म रही फ्लॉप
जूही चावला (JUHI CHAWLA )ने 1984 मे मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद उन्होंने साल 1986 मे अपनी पहली फिल्म ‘सल्तनत’ से बॉलीवुड मे डेब्यू किया। इस फिल्म मे उनके साथ सनी देओल, श्री देवी, और अनुपम खेर थे लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद जूही ने कन्नड़ फिल्मों की तरफ अपना रुख कर लिया वहाँ पे जूही चावला (JUHI CHAWLA )की फिल्में हिट हुई।
वहाँ पर अपनी किस्मत आजमाने के बाद जूही चावला ने वापस बॉलीवुड मे कदम रखा। यहाँ पर उन्हे साल 1988 मे फिल्म ‘ कयामत से कयामत तक ‘ मिली इस फिल्म मे उनके साथ आमिर खान मेन रोल मे थे। ये फिल्म सुपर हिट रही। और इस फिल्म के कारण जूही चावला रातों रात सुपर स्टार बन गयी।
इस फिल्म ने 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे। इसके बाद जूही चावला ने डर, इश्क़, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसी सुपर हिट फिल्में करी। जूही चावला को 2 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। साथ ही उनको ‘ हम है राही प्यार के ‘लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड भी मिला था।
जूही चावला की कॉमेडी भी दर्शकों को बहुत अच्छी लगती थी उन्होंने यस बॉस, मिस्टर एंड मिसेज खिलाडी, और दीवाना मस्ताना, जैसी फिल्मों मे हल्की फुल्की कॉमेडी का तड़का लगाया था।
* अपनी शादी से सुर्खियों मे छाई थी:-
जूही चावला (JUHI CHAWLA )अपनी शादी से बहुत सुर्खियों मे आ गयी थी उन्होंने 1995 मे बिजनेसमैन जय मेहता से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी जूही चावला(JUHI CHAWLA ) की ये पहली शादी थी जब की जय मेहता की ये दूसरी शादी थी। जय मेहता की पहली पत्नी सुजाता की साल 1990 मे हवाई दुर्घटना मे मृत्यु हो गयी थी। और उसी के कुछ समय पहले जूही चावला की माँ का एक्सीडेंट हो गया था। जय और जूही दोनों ही एक बुरे दौर से गुजर रहे थे।
और फिर दोनों ने मिलकर एक दूसरे को हिम्मत दी और फिर धीरे धीरे दोनों करीब आ गए। और जय मेहता और जूही चावला गुपचुप तरीके से साल 1995 मे शादी कर ली। लेकिन जूही चावला ने शादी को बॉलीवुड मे छुपा के रखा उन्होंने किसी को नही बताया था की उनकी शादी हो चुकी है। उस समय जूही चावला का करियर बिल्कुल पिक मे था।
और उनकी सारी फिल्में हिट हो रही थी। और जूही चावला(JUHI CHAWLA ) नही चाह रही थी की उनकी शादी के कारण उनके करियर मे कोई असर पड़े। इसी कारण उन्होंने इस बात को सबसे छुपा के रखा था।जय और जूही चावला ने अपनी शादी की खबर तब दी। जब जूही चावला माँ बनने वाली थी। बहुत लोगो ने इनके इस रिश्ते मे सवाल उठाये थे
जय मेहता जूही चावल (JUHI CHAWLA )से उम्र मे काफी बड़े है। कई जगह ऐसी भी खबरे उडी की जूही चावला ने पैसे के लिए जय मेहता से शादी करी थी। लेकिन जूही चावला और जय को कभी भी इन बातो से कोई फर्क नही पड़ा। जूही चावला और जय मेहता आज भी अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे है।
* सलमान खान के साथ कभी नही किया काम:
बॉलीवुड मे ये आम बात है की कई अभिनेता य अभिनेत्री किसी और अभिनेता य अभिनेत्री से चिढ़ते है इसी लिस्ट मे एक नाम जूही चावला (JUHI CHAWLA )का भी है। जूही चावला (JUHI CHAWLA )का पंगा सलमान खान से था। तभी आज तक दोनों की कोई भी फिल्म नही आई। हुआ यू की सलमान और जूही को किसी फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन किसी कारण वो हुआ नही। लेकिन सलमान खान को लगा की जूही ने उनके साथ काम करने के लिए मना कर दिया है क्यों की तब जूही चावला सुपर हिट अभिनेत्री थी। तभी से सलमान को इस चीज का बुरा लगा और उन्होंने उसके बाद कभी भी जूही चावला के साथ कोई फिल्म नही की।।
* जूही का कहना ” करिश्मा मेरी वजह से बनी स्टार ” :
एक जगह इंटरव्यू मे जूही चावला ने कहा था की करिश्मा कपूर मेरी वजह से स्टार बनी थी उन्होंने बताया की ‘राजा हिंदुस्तानी ‘ फिल्म पहले उनको ऑफर हुई थी।उनको ये फिल्म करनी भी थी।लेकिन फिल्म निर्देशक ने माधुरी के साथ जूही चावला की तुलना कर दी थी। जो जूही चावला(JUHI CHAWLA ) को बिल्कुल पसंद नही आया था।
यही वजह थी की जूही चावला ने फिल्म राजा हिंदुस्तानी करने से मना कर दिया था। फिर इस फिल्म को करिश्मा कपूर ने किया था। और ये फिल्म हिट रही। इस फिल्म मे करिश्मा कपूर के साथ आमिर खान मेन रोल मे थे और बड़े परदे मे इनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया
YOU MAY ALSO READ :- वनों की कटाई का मुख्य कारण क्या है , ये हानिकारक क्यों है ?