Saturday, September 21, 2024

बरसाना में आज है लड्डू मार होली, जानें कैसे हुई इस परंपरा की शुरुआत

DIGITAL NEWS GURU RELIGIOUS DESK:

बरसाना में आज है लड्डू मार होली, जानें कैसे हुई इस परंपरा की शुरुआत

बरसाना में आज यानि कि 17 मार्च को लड्डू मार होली खेली जाएगी। इस होली में 20 क्विंटल लड्डू बरसाए जाएंगे और खुशी में रंग और गुलाल बरसेंगे। इसे दृश्य को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु बरसाना पहुंचे हैं।

श्री कृष्ण नगरी ब्रज की होली में सबसे खास बरसाना की लट्ठमार होली है। मगर, इससे पहले बरसाना के श्री जी मंदिर बड़े ही धूमधाम से अंदाज में लड्डू होली मनाई जायेगी । बरसाना में लड्डू होली खेलने की परंपरा द्वापर काल से चली आ रही है।

मान्यता है कि द्वापर युग में राधा रानी की नगरी बरसाना से भगवान कृष्ण को होली खेलने के लिए नंदगांव निमंत्रण भेजा गया। बरसाना का पुरोहित निमंत्रण लेकर नंदगांव गया। पुरोहित (पंडा) द्वारा दिए निमंत्रण को भगवान कृष्ण स्वीकार करते हैं। फिर अगले दिन नवमी को बरसाना होली खेलने आने की बात कही। यह बात जब पंडा ने बरसाना आकर बताई तो यहां खुशी में उन्हें लड्डू खिलाए और लुटाए गए। तभी से यह परंपरा आज तक चल रही है।

आज भी निभाई जा रही पुरानी परंपरा 

बरसाना मंदिर से पंडा निमंत्रण लेकर अष्टमी की सुबह नंदगांव जाता है। यह पंडा राधा रानी की सखी के रूप में होता है। होली का निमंत्रण देने आई सखी का नंदगांव स्थित नन्द भवन में स्वागत किया जाता है। इसके बाद नंदगांव के कृष्ण रुपी सखा होली खेलने का निमंत्रण स्वीकारते हैं।

इसके बाद सखी शाम को यह शुभ समाचार लेकर राधा रानी के भवन पर पहुंचती हैं। जहां मंदिर में खूब लड्डू लुटाये जाते हैं और उड़ाया जाता है रंग गुलाल। इस दौरान मंदिर के पुजारी और गोस्वामी समाज के लोग आंगन में होली के पदों का गायन करते हैं।

लड्डू पाने को श्रद्धालुओं में मचती है होड़ 

लड्डू मार होली में शामिल होने के लिए देश विदेश से लाखों श्रद्धालु बरसाना पहुंचे हैं। यह श्रद्धालु प्रसाद रुपी लड्डू लूटने के लिए लालायित रहते हैं। मंदिर की अटारी (छत) से लड्डू लुटाते हैं और श्रद्धालु नीचे आंगन में और राधा रानी की छतरी से लड्डू लुटते हैं। इस दौरान मंदिर परिसर में जमकर गुलाल उड़ाया जाता है और होता है ख़ुशी में डांस।

सुरक्षा के किए गए हैं कड़े इंतजाम 

बरसाना में लड्डू होली और लट्ठमार होली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। पूरे बरसाना को 5 जोन में विभाजित किया गया है। सुरक्षा के लिए 2500 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। लट्ठमार होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था में एडिशनल एसपी पांच, क्षेत्राधिकारी 15, इंस्पेक्टर 60, महिला सब इस्पेक्टर 40, सब इस्पेक्टर 300, महिला सिपाई 100, सिपाही 1200, होमगार्ड 500, साथ ही पांच कंपनी पीएससी की भी तैनाती की गई है।

कान्हा की नगरी में होली के रंग 

17 मार्च : बरसाना में लड्डू मार होली

18 मार्च : बरसाना में लट्ठमार होली

19 मार्च : नंदगांव में लट्ठमार होली

20 मार्च : बांके बिहारी में गुलाल होली

20 मार्च : परिक्रमा मार्ग में लाखों श्रद्धालुओं की होली

20 मार्च :श्रीकृष्ण जन्मभूमि में होली

21 मार्च : गोकुल में छड़ी मार होली

24 मार्च : चतुर्वेदी समाज का डोला

25 मार्च :  धूल की होली। 26 मार्च :दाऊजी में कपड़ा फाड़ होली

1 अप्रैल : रंगनाथ भगवान की होली


यह भी पढे: इस साल कब है होली? जानें होलिका दहन का मुहूर्त, पूजा विधि और सामग्री!

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page