Monday, February 24, 2025

बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने वर्ष 2024 मे कहा दुनिया को अलविदा , जिनके निधन की खबर ने सभी को कर दिया था हैरान !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-  

बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने वर्ष 2024 मे कहा दुनिया को अलविदा , जिनके निधन की खबर ने सभी को कर दिया था हैरान !

बॉलीवुड एक चका चौंध से भारी  दुनिया है , जहा हर साल नए नए टैलेंट अपनी किस्मत अजमाने  मुंबई आते  है , वही  बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे भी होते है जो बहुत ही काम समय मे अपनी कला और किरदार के दम पर दर्शकों के दिल मे अलग ही छाप छोड़कर दुनिया से रुकसत हो जाते है  ।

इस आर्टिकल मे हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों से रूबरू करवाएंगे जिन्होंने वर्ष 2024 मे इस दुनिया को अलविदा कहा । साल 2024 हिंदी सिनेमा जगत के लिए  काफी सारे उतार और चढ़ाव से भरा हुआ साबित हुआ है । जहां एक ओर बॉलीवुड के बहुत सारे सेलेब्स के घरों पर किलकारियां गूंज उठी हुई है, वहीं दूसरी ओर कई चमकदार सितारे इस दुनिया को अलविदा भी कह गए है। आज हम उन्हीं सितारों को याद करने जा रहे हैं, जिनकी विदाई हमारी आंखों को नम कर गईं।

 

 

सुहानी भटनागर (SUHANI BHATNAGAR ):


आमिर खान की सुपर हिट फिल्म दंगल में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर का सिर्फ 19 साल की उम्र में निधन हो गया था। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहानी भटनागर एक लंबे समय से दुर्लभ बीमारी से जूझ रही थीं, जिसकी वजह से फरवरी 2024 में वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं। सुहानी के निधन की खबर ने फैंस को हैरान और परेशान कर दिया था।

 

ऋतुराज सिंह (RITURAJ SINGH ):


बॉलीवुड के साथ – साथ कई टीवी सीरियल्स में अपनी भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले अभिनेता ऋतुराज सिंह का भी इसी साल निधन हो गया था । अभिनेता ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र मे कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था । अभिनेता ऋतुराज सिंह ने फिल्म यारियां 2,  सत्यमेव जयते 2,  बद्रीनाथ की दुल्हनिया,  इंडियन पुलिस फोर्स,  मेड इन हेवन, और क्रिमिनल जस्टिस जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का दम दिखाकर लाखों फैंस का दिल जीत लिया था।

पंकज उधास (PANKAJ UDHAS):

लीजेंडरी सिंगर पंकज उधास ने भी साल 2024 में इस दुनिया को अलविदा कहा था। पंकज उधास के निधन की खबर ने बॉलीवुड के साथ-साथ उनके लाखों-करोड़ों फैंस की आंखें नम कर दी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, लीजेंडरी सिंगर उम्र संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसकी वजह उनका 26 फरवरी 2024 को मुंबई के प्राइवेट अस्पताल में निधन हुआ था। पंकज उधास भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने कायनात खत्म होने तक हमारे बीच में रहेंगे।

 

विकास सेठी (VIKAS SETHI ):


बॉलीवुड के साथ – साथ टीवी सीरियल्स में भी अपनी एक्टिंग स्किल्स का जलवा दिखा चुके अभिनेता विकास सेठी के निधन की खबर ने भी उनके सारे फैंस को चौंका दिया हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 48 साल के अभिनेता विकास को हार्ट अटैक आया हुआ था, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया था । विकास सेठी ने करीना कपूर-ऋतिक रोशन स्टारर कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों और कभी सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल्स में भी काम किया हुआ था।

अतुल परचुरे (ATUL PARCHURE ):


टेलीविजन के नामी अभिनेता अतुल परचुरे के निधन की खबर ने भी फैंस को काफी तगडा झटका दे दिया था। अतुल परचुरे काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और इसी की वजह से उनका निधन हो गया था । अतुल परचुरे ने अपने करियर में कॉमेडी सर्कस, यम हैं हम जैसे कई सीरियल्स में काम किया था। इसी के अलावा अतुल परचुरे ने शाहरुख खान की बिल्लू, सलमान खान के साथ पार्टनर और अजय देवगन की फिल्म ऑल द बेस्ट जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का दम दिखाया था।

YOU MAY ALSO READ  :- Tragedy in Khandwa: Flaming Torch Procession Leaves 30 Burned

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page