Sunday, November 24, 2024

आ गया वह अवसर जब रामनवमी के पवित्र पर्व पर विराजमान है अयोध्या में हमारे राम लला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।

DIGITAL NEWS GURU NATIONAL DESK :- 

आ गया वह अवसर जब रामनवमी के पवित्र पर्व पर विराजमान है अयोध्या में हमारे राम लला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सभी को हार्दिक शुभकामनाएं । 

देश में रामनवमी के अवसर पर मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यह अवसर देश के अलग-अलग आदर्शों में रामनवमी की धूम है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी है। “ट्वीट कर कहा कि सभी परिवारजनों को मेरी तरफ से भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं!” इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है।

पूरे देश में रामनवमी की धूम दिखाई दे रही है। इस अवसर पर लोग भारी संख्या में मंदिर तक पहुंच रहे हैं। वहीं, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों को रामनवमी की बधाई दी है। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की बहुत-बहुत अनंत शुभकामनाएं! यह पवित्र और पवित्र अवसर मेरा हृदय भावविभोर और कृतार्थ है।

ये श्रीराम प्रभु जी की ही परम कृपा है, इसी वर्ष कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या मंदिर में लाल की प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बन गया। पुरी के उस क्षण की स्मृतियाँ अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में बिखरी हुई हैं। मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, यह पहली रामनवमी है, यह अवध अवसर है जब हम अयोध्या के भव्य, भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे प्रभु राम लला के आदर्श बनें। अधिक हैं।

रामनवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या एक बहुत ही सुखमय आनंद में है। 5 रिवायत की प्रतिवेदन के बाद आज हमें राम नवमीं अयोध्या में कुछ ऐसा मिला हुआ है। ये देशवासियों का तीन साल का कठोर तप, त्याग और बलिदान का सुफल है। श्री राम जन्मस्थान के रोम-रोम में बसे हैं- पीएम मोदी। भव्य राम मंदिर की प्रथम रामनवमी का यह अवसर राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करने का भी है, उनका पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित है।

एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, मेरा पूरा विश्वास है कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन और उनके आदर्श भारत के निर्माण के लिए विकसित किया गया है। श्री राम का आशीर्वाद आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊर्जा और सकारात्मक विचार प्रदान करना।

                                           *श्रीराम प्रभु के चरण में कोटि-कोटि नमन एवं वंदन!*YOU MAY ALSO READ :- Vikram Birthday Special: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार है विक्रम, जानलेवा एक्सीडेंट के बाद मौत को मात देकर वापस आए थे विक्रम!

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page