Saturday, November 23, 2024

कानपुर के नामी पान मसाला कारोबारी के फार्म हाउस पर लूट करने आए बदमाश, 3 गार्डों को गोली मारी!

DIGITAL NEWS GURU KANPUR DESK :- 

पान मसाला कारोबारी के फार्म हाउस पर लूट करने आए बदमाश, गार्डों को गोली मारी!:

कानपुर की  कमिश्नरेट पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए बदमाशों ने बिठूर स्थित फार्म हाउस में रविवार देर रात लूट के इरादे से धावा बोल दिया। इस दौरान वहां मौजूद तीन सुरक्षा गार्डों ने बदमाशों से लोहा लिया। इस दौरान बदमाशो ने फायरिंग की जिसमें एक गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं एक को गोली आंख के नीचे छूते हुए निकल गयी। जबकि एक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। शोर शराब सुनकर लोग दौड़े तो आरोपित भाग निकले।

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय के अनुसार बिठूर थाना क्षेत्र में पंजाबी फार्म हाउस है। जिसमें अनार सिंह, यदुनाथ व धर्मेंद्र यादव सिक्योरिटी गार्ड हैं। देर रात तीन बदमाशों ने फार्म हाउस मेंं धावा बोल दिया। अंदर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने विरोध किया तो आरोपितों ने फायरिंग कर दी। जिसमें धर्मेंद्र यादव की पीठ में गोली लग गई। वहीं अनार सिंह की आंख के पास से गोली निकली व तीसरे गार्ड यदुनाथ को आरोपितों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

चीखपुकार और गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग आरोपितों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस जमीन के विवाद पर जांच कर रही है। हालांकि इलाकाई लोग इसे लूट के इरादे से की गई वारदात बता रहे हैं। वहीं घायल धर्मेंद्र का शहर स्थित निजी अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टर की टीम ने उसकी पीठ का आपरेशन कर गोली निकालने की बात कही है।

वहीं अन्य घायलों को सीएससी से ही मरहम पट्टी कर घर भेज दिया गया। बिठूर पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। यह फार्म हाउस एक नामी पान मसाला कारोबारी का बताया जा रहा है। हांलाकि डिजिटल न्यूज गुरू इसकी पुष्टि नहीं करता है। गांव  में चर्चा रही कि फार्म हाउस में बड़ी संख्या में नगदी और अन्य कीमती सामान मिल सकता था। लूट के इरादे से ही आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया।

पुलिस घायलों से गंभीरता से पूंछताछ कर रही है। आपसी विवाद या कोई और वजह होने की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस की मानें तो घटना की मुख्य वजह पता नहीं चल सकी है। इलाके के सीसीटीवी कैमरे व टावरों से डेटा जुटाया जा रहा है। इसकी मदद से पुलिस आरोपितों तक पहुंच कर घटना का खुलासा करेगी।

धन्य है कानपुर की  “कमिश्नरेट पुलिस”  एक मामला ये भी :-

कार सवार युवकों ने फिल्मी स्टाइल में प्राइवेट कर्मी को लूटा, 6 दिन बाद दर्ज हो सकी रिपोर्ट !

कानपुर मे  कार सवार बदमाशों ने नौबस्ता से सवारी के रूप में युवक को बैठाकर चमंचे के बल पर 25 हजार रुपये व एटीएम लूट लिया। आरोपित उसे सचेंडी में सड़क किनारे उतारकर भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर घटना के 7 दिन बाद बिधनू थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हमीरपुर निवासी संदीप कुमार दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। बीती 20 फरवरी को वह घर लौट रहे थे। देर रात 12 बजे के करीब वह नौबस्ता चौराहे पर हमीरपुर की सवारी ढ़ूंढ़ रहे थे। जिसमें सवार पांच लोगों ने हमीरपुर जाने की बात कहकर बिठा लिया। कुछ दूर चलते ही सन्नाटा मिलने पर आरोपितों ने तमंचा लगाकर 1600 रुपये, मोबाइल और एटीएम लूट लिया।

आरोपितों ने धोबिन पुलिया के पास एटीएम से सात हजार रुपये निकलवा लिया। आरोप है कि इसे बाद बदमाश रमईपुर स्थित रिलाइंस पेट्रोल पंप पर ले गये और वहां पीछे आ रहे ट्रक में डीजल डालने की बात कहकर एटीएम से ही 16400 रुपये स्वैप करा दिये।

कुछ देर बाद आरोपित वापस पेट्रोल पंप गये और ट्रक खराब होने की बात कहकर नगद रुपये लेकर चलते बने और संदीप को किसान नगर रोड पर उतार दिया। रविवार देर रात बिधनू पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसीपी घाटमपुर के मुताबिक नगदी व मोबाइल लूट की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में कार्रवाई कर घटना का खुलासा किया जायेगा।

YOU AMYA ALSO READ :- Vijay Shekhar Sharma resigned as non-executive chairman of paytm.

 

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page