Sunday, February 2, 2025

रामलला की प्रतिमा 18 जनवरी को गर्भगृह में रखी जाएगी,150 से 200 किलो है राम लला की प्रतिमा का वजन !

DIGITAL NEWS GURU RELIGIOUS DESK :

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूजन का कार्यक्रम :

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम और सभी कार्यक्रमों की जानकारियां सामने आ गई हैं। 22 जनवरी को दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा पूजन का कार्यक्रम होगा।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, RSS प्रमुख मोहन भागवत और ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास अपने विचार रखेंगे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्यशाला में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त काशी के प्रकांड विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने तय किया है। प्राण प्रतिष्ठा का कर्मकांड वाराणसी के महंत लक्ष्मीकांत दीक्षित करेंगे।

 18 जनवरी को स्थापित होगी रामलला की प्रतिमा :

चंपत राय ने बताया कि गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामलला की प्रतिमा का वजन 150 से 200 किलो है। रामलला की खड़ी प्रतिमा स्थापित होगी। 18 जनवरी यानि कि कल राम लला की प्रतिमा गर्भगृह में अपने आसन पर खड़ी कर दी जाएगी।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों के चलते 20 और 21 जनवरी को रामलला के दर्शन निषेध किए गए हैं।

प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि 16से शुरू हो गई हैं , जो 21 तक चलेगी। इससे पहले प्रतिमा की जल वास, अन्न वास, शैया वास, औषधि वास, फल वास पूजा होगी।

कर्नाटक के अरुण योगीराज के द्वारा बनाई  गई रामलला  की प्रतिमा गर्भगृह में स्थापित होगी:

चंपत राय ने बताया कि गर्भगृह में विराजने वाली प्रतिमा का चयन कर लिया गया है। कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई गई प्रतिमा गर्भगृह में स्थापित होगी। मेरे अनुसार उन्हीं की मूर्ति का चयन हुआ है। मूर्ति बनाते वक्त वह 15-15 दिन परिवार से बात नहीं करते थे। बहुत परिश्रमी लड़का है। उसकी मेहनत का फल मिला।

अरुण योगीराज ने नीले रंग की श्री राम की मूर्ति बना कर तैयार की है । इसमें रामलला को खड़े हुए धनुष लिए हुए प्रदर्शित किया गया है। प्रतिमा ऐसी है जो दशरथ राजा के पुत्र की तरह और विष्णु का अवतार लगे।गर्भगृह में रामलला कमल के फूल पर विराजमान होंगे। कमल के फूल के साथ उनकी लंबाई करीब 8 फीट होगी। अभी फाइनल प्रतिमा की फोटो जारी नहीं की गई है।

  • भक्तों को स्क्रीनिंग एक्स-रे मशीन से होकर गुजरना होगा
  • मंदिर की चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी हो गई है। श्रीरामजन्मभूमि पथ पर सिविल पुलिस चार जगहों पर चेकिंग करेगी। इसके बाद CRPF और कमांडों हर व्यक्ति पर सतर्क नजर रखेंगे। गर्भगृह के आस-पास SSF के जवान और खुफिया अफसर नजर रखेंगे।
  • मंदिर में प्रवेश से भक्तों को इन पॉइंट पर डोर फ्रेम मेट डिडेक्टर और हैंड फ्रेम मेटल डिडेक्टर सहित स्क्रीनिंग एक्स-रे मशीन से होकर गुजरना होगा। इस दौरान आप एक सुई भी लेकर प्रवेश करेंगे, तो वह सुरक्षाकर्मियों की निगाह में होगा और उसे दर्शन से पहले सुरक्षित रखवा लिया जाएगा।
  • प्राण-प्रतिष्ठा के समय राम लला को मिलेगा उपहार
  • भोग के लिए ननिहाल छत्तीसगढ़ से चावल ।
  • राम के ससुराल जनकपुर से वस्त्र, फल और मेवा। इसके साथ 1100 थाल।
  • नेपाल से आभूषण, बर्तन, कपड़े, 51 प्रकार की मिठाइयां, दही, मक्खन और चांदी का बर्तन।
  • एटा से अष्टधातु का 21 KG का घंटा, इसे 400 कर्मचारियों ने तैयार किया है।
  • गुजरात के वडोदरा से 108 फुट लंबी अगरबत्ती, पंचगव्य,, हवन सामग्री के साथ गाय का गोबर।

 

1 किलो सोना, 7 किलो चांदी से बनाई गईं चरण पादुकाएं:

मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद उनकी चरण पादुकाएं भी रखी जाएंगी। ये चरण पादुकाएं 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी से बनाई गई हैं। इन्हें हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने बनाया है।

YOU MAY ALSO READ :- Javed Akhtar Birthday special : क्यों टूटी थी सलीम-जावेद की जोड़ी, और आखिर क्यू शबाना आजमी और जावेद अख्तर की लव स्टोरी में आई थी दिक्कत !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page