Sunday, November 24, 2024

The Great Gama birth anniversary : जानें कौन थे गामा पहलवान जो रोजाना 6 देशी चिकन, 10 लीटर दूध का था खुराक और साथ ही करते थे 3000 पुशअप

The Great Gama birth anniversary : जानें कौन थे गामा पहलवान जो रोजाना 6 देशी चिकन, 10 लीटर दूध का था खुराक और साथ ही करते थे 3000 पुशअप

The Great Gama birth anniversary: गामा पहलवान (The Great Gama) का जन्म 22 मई साल 1878 को कपूरथला जिले के जब्बोवाल गांव में हुआ था । गामा पहलवान (The Great Gama) एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार से आते थे। गामा पहलवान (The Great Gama) के पिता मुहम्मद अजीज बक्श ने ही अपने बेटे को पहलवान बनने का सपना दिखाया था। लेकिन ये सपना साकार उनके मामा और नाना ने किया था। आज गामा पहलवान (The Great Gama) का 146वां जन्मदिन है और इस मौके पर गूगल ने भी खास डूडल बनाया है। डूडल में गामा को गदा के साथ दिखाया गया है। आइए इनके बारे में जानते हैं-

The Great Gama - IBB - Indian Bodybuilding

द ग्रेट गामा पहलवान (Great Gama) वो दारा सिंह (Dara Singh) से भी पहले ‘रुस्तम-ए-हिन्द’ (Rustam-e-Hind) का खिताब अपने नाम कर लिया था । जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियन (Wrestling world champion) बनने के साथ ही बड़े-बड़े दिग्गजों को भी काफी प्रेरित किया हुआ था।

गामा पहलवान (Great Gama) के पिता गुलाम मुहम्मद बक्श बट्ट दतिया के महाराजा भवानी सिंह के दरबार में कुश्ती करा करते थे। इससे पहले की वह बेटे को भी पहलवान बना पाते कि बदकिस्मती से उनके पिता की मौत हो गई थी। 6 साल के गुलाम मुहम्मद बक्श बट्ट को उनके नाना ने यानी की नून पहलवान ने उनको और उनके भाई को पहलवानी सिखाने का पूरा जिम्मा उठा लिया था । इसके बाद गामा पहलवान (Great Gama) को उनके मामा ईदा पहलवान ने दोनों भाइयो को कुश्ती के पैंतरे सिखाए थे।

Gama Pehlwan's 144th Birth Anniversary: Do You Know About, 48% OFF

गामा पहलवान (Great Gama) की ऐसी थी डाइट

अपने पिता की जगह पर गामा पहलवान भी दतिया के महाराजा के दराबर में पहलवान बन गए। इस दौरान वह 12 घंटे से ज्यादा समय तक अभ्यास करते थे। इनके बारे में बताया जाता है कि वह हर दिन करीब 2 से 3 हजार दंड बैठक और 3000 पुशअप करते थे। इसके अलावा भी वह अपने पीठ पर 50 किलो से जयद वजन का पत्थर बांधकर 1 से 2 किलोमीटर दौड़ भी लगाते थे। गामा पहलवान की डाइट के बारे में जानकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते थे। गामा पहलवान की डाइट की बात करें तो रोजाना वह कम से कम 6 देशी मुर्गी, 10 लीटर दूध, करीब 1 लीटर घी पी जाते थे।

जब विश्व चैंपियन को हराया था गामा पहलवान (Great Gama)

गामा पहलवान (Great Gama) के बारे में बताया जाता है कि आज तक कोई कुश्ती नहीं हारे थे। उन्होंने तत्कालीन विश्व चैंपियन पोलैंड के रहने वाले (Stanislaus Zbyszko) नाम के शख्स को इंग्लैंड में कुश्ती में भी हराया। गामा पहलवान (Great Gama) ने अपने करियर के दौरान कई खिताब हासिल किए, जिसमें साल 1910 में वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप का इंडियन वर्जन और साल 1927 में वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप भी शामिल है । साल 1947 तक गामा पहलवान (Great Gama) ने अपने इस हुनर से भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर डाला था । हालांकि भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय गामा पहलवान अपने पूरे परिवार के साथ लाहौर चले गए थे और उन्होंने उस वक्त की हिंसा में कई हिंदू परिवारों की जान भी बचाई थी।

PTV's Official Web Portal

82 साल की उम्र में हुई गामा पहलवान (Great Gama) की मौत

बंटवारे के वक्त गामा पहलवान (Great Gama) पाकिस्तान में ही रह गए थे। पाकिस्तान में वहां की सरकार ने गामा पहलवान का ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद अपने आखिरी दिनों में पैसों की तंगी के साथ गुजारा करते रहे थे। गामा पहलवान की 82 साल की उम्र में साल 1960 में मृत्यु हो गई थी। गामा पहलवान (Great Gama) को ‘रुस्तम-ए-हिंद’भी कहा जाता है। आपको बता दें कि महान मार्शल आर्टिस्ट और एक्टर ब्रूस ली भी अपनी एक्सरसाइज में दंड बैठक को शामिल कर लिया था; इसके पीछे की वजह गामा पहलवान (Great Gama) ही थे।

यह भी पढ़ें: Raja Ram Mohan Roy Birth Anniversary : आज ही के दिन जन्मे थे राजा राम मोहन राय जिन्होंने समाज से खत्म की सारी कुरीतियां, सती प्रथा के लिए बनवा दिया था कानून

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page