Monday, February 3, 2025

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज,न्यूजीलैंड की सामने जीत हासिल करने उतरेगी भारतीय टीम।

Digital news guru sports desk:-

वर्ल्ड कप 2023:-

वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज (बुधवार को) भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का यह पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाना है। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर से आमने-सामने नजर आयेंगी।

आपको बता दे कि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अब वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम उस हिसाब को चुकता करने के लिए आज मैदान में उतरेगी।

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल  :-

जहां नॉक आउट मुकाबले में टेबल टॉपर भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत के साथ फाइनल की राह देखती हुई नजर आयेंगी। वही वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश करने वाली न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर से इतिहास दौराने के लिए मैदान पर उतरेगी। आपको  बता दे कि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 18 रनो से जीत दर्ज की थी।

जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने अपने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 239 रन बनाए थे। इसके जवाब में 239 रनो का पीछा कर रही भारतीय टीम महज 221 रनो पर ही सिमट गई थी। भारत पिछले चार सालों से मैनचेस्टर की इन यादों के साथ जी रहा है।

भारतीय टीम के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कप्तान केन विलियमसन ने मीडियाकर्मियों से बात-चीत करते हुए कहा “हां निश्चित रूप से यह एक दिलचस्प यात्रा रही है। वर्ल्ड कप 2023 में एक तरह से करीब आने का मौका न होने से लेकर यह वास्तविकता बनना, निश्चित रूप से यहां होने के लिए वास्तव में आभारी महसूस कर रहा हूं।”

मीडिया से आगे बात चीत करते हुए केन विलियमसन ने कहा – “भारतीय टीम के लिए यह वर्ल्ड कप बहुत शानदार रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेलने वाली सभी टीमें बराबर है।”

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो नॉक आउट मुकाबलों में मिली है हार :

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन पिछले दो नॉक आउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बता दे कि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 18 रनो से जीत दर्ज कर ली थी। इसके आलावा 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरती हुई नजर आ सकती है। मेजबान भारतीय टीम ने कुछ समय तक के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन तय कर दी है। भारतीय टीम ने लगातार अपने पिछले 5 मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में कोई परिवर्तन नहीं किया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी वह उसी टीम के साथ जाना चाहेंगे।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन की वापसी ने टूर्नामेंट के सफल बल्लेबाज रचीन रविंद्र को बल्लेबाजी क्रम में एक स्थान ऊपर धकेल दिया है। अपनी चोट के कारण बाहर चल रहे केन विलियमसन की वापसी के कारण विल यंग को संभावित प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल हो गया है।

न्यूजीलैंड टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

YOU MAY ALSO READ :- Maharaja Ranjit Singh: The story of real Sher-e-Punjab (the lion of Punjab)

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page