Tanushree dutta birthday special: तनुश्री दत्ता बॉलीवुड मे अपने छोटे से करियर मे काफी सुर्खिया बटोरी, नाना पाटेकर के साथ विवाद के बाद उनके बॉलीवुड सफर पर लग गया ब्रेक!
तनुश्री दत्ता ( Tanushree dutta) ने ही भारत में #MeToo आंदोलन की शुरुआत करी थी। जिसके कारण तनुश्री दत्ता ( Tanushree dutta) काफी चर्चा में बनी रहीं थी। अभिनेत्री ने 2021 में फिल्मों में वापसी की घोषणा करी थी। इसके लिए वह कड़ा वर्कआउट और योगा भी कर रही हैं। प्रशंसक भी उनकी वापसी के इंतजार में हैं।
तनुश्री दत्ता ( Tanushree dutta) का जन्म 19 मार्च, 1984 को हुआ था। बॉलीवुड में अपने छोटे से करियर में भी उन्होंने अपनी अच्छी-खासी पहचान बनाई है।आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड में तनुश्री दत्ता के सफर पर।
“आशिक बनाया आपने” से किया था तनुश्री दत्ता ( Tanushree dutta) ने डेब्यू:
तनुश्री दत्ता ( Tanushree dutta) ने 2005 में ‘आशिक बनाया आपने’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य ने किया था। यह फिल्म लव ट्रायंगल पर आधारित रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें इमरान और तनुश्री दत्ता ( Tanushree dutta) के साथ सोनू सूद भी नजर आए थे। अपनी पहली ही फिल्म में अपनी बोल्ड अदाओं से तनुश्री ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था। इस फिल्म मे दर्शको ने तनुश्री को खूब प्यार दिया था ।
तनुश्री दत्ता ( Tanushree dutta) इन फिल्मों में आई थींं नजर:
बॉलीवुड में तनुश्री दत्ता ( Tanushree dutta) का सफर छोटा ही था, लेकिन अपनी ग्लैमरस अवतार के कारण वह सुर्खियों में रहीं। ‘आशिक बनाया आपने’ के बाद वह ‘भागम भाग’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। फिल्म ‘चॉकलेट’ में भी तनुश्री का बोल्ड अवतार देखने को मिला था। इन सभी के अलावा तनुश्री ‘ढोल’, ‘गुड बॉय बैड बॉय’, ‘रकीब’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं।2010 में आई फिल्म ‘अपार्टमेंट’ उनकी आखिरी फिल्म थी। तनुश्री दत्ता ( Tanushree dutta) ने अपने डांस से भी खास लोकप्रियता पाई थी।
नाना पाटेकर के साथ विवाद के बाद तनुश्री दत्ता (Tanushree datta) के करियर पर लगा ब्रेक:
2008 में नाना पाटेकर के साथ विवाद के बाद बॉलीवुड में उनके सफर पर ब्रेक लग गया।
फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान तनुश्री ने नाना पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था।
हालांकि, तनुश्री के पास कोई कानूनी सबूत नहीं थे और वह कोई कार्रवाई नहीं कर सकीं। तनुश्री बता चुकी हैं कि इस घटना के बाद वह काफी दिनों तक डिप्रेशन में चली गई थीं, जिससे निकलने में उन्हें काफी वक्त लगा गया था।
ऐसे शुरू हुई #MeToo आंदोलन की शुरुआत:
विवाद के बाद तनुश्री दत्ता ( Tanushree dutta) अमेरिका चली गई थीं। 2018 में तनुश्री वापस आईं और इस मुद्दे को फिर से उठाया। उन्होंने इस पुराने मामले पर चुप्पी तोड़ी तो देशभर की महिलाओं ने कार्यस्थल पर हुए शोषण के बारे में आपबीती सुनाने लगी। हर क्षेत्र की महिलाओं ने अपने साथ हुई कोई न कोई घटना के बारे में खुलकर बोलना शुरू कर दिया था और इस प्रकार भारत में भी #MeToo आंदोलन की शुरुआत कर दी गयी थी। इस आंदोलन में कई मशहूर लोगों पर कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
तनुश्री दत्ता ( Tanushree dutta) ने अध्यात्म की ओर कर लिया था रुख:
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो काम से ब्रेक लेने के बाद तनुश्री दत्ता ( Tanushree dutta) ने अध्यात्म की ओर अपना रुख कर लिया था। डिप्रेशन का शिकार होने पर वह आश्रम में रहने लगी थीं। लद्दाख में तनुश्री ने बौद्ध ध्यान संबंधी श्वास तकनीक भी सीखी, जिससे उन्हें डिप्रेशन के बाहर निकलने में काफी मदद भी मिली।
वापसी के लिए तैयार है तनुश्री:
तनुश्री दत्ता ( Tanushree dutta) ने एक बातचीत में अपनी वापसी पर कहा था, “मेरे पास कई ऑफर आए हैं। मैं बॉलीवुड और साउथ में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। तनुश्री दत्ता ( Tanushree dutta) ने कहा कि वो हॉलीवुड की ओर अपना रुख जरूर करेंगी, लेकिन फिलहाल उनका पूरा फोकस बॉलीवुड पर ही है।”YOU MAY ALSO READ :- Shaitaan movie : ‘शैतान’ फिल्म ने जमकर मचाया तांडव, 150 करोड़ के आंकड़े पर शैतान की नज़र