Sunday, November 24, 2024

Sumit gulati birthday special : हिंदी फिल्म जगत में युवा सहायक कलाकार है सुमित, अपने हॉस्य किरदारों के लिए काफी मशहूर है सुमित गुलाटी !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

Sumit gulati birthday special : हिंदी फिल्म जगत में युवा सहायक कलाकार है सुमित, अपने हॉस्य किरदारों के लिए काफी मशहूर है सुमित गुलाटी !

अभिनेता सुमित गुलाटी (Sumit gulati) अपन फिल्मों में वह अपने हॉस्य किरदारों के लिए काफी जाने जाते हैं। सुमित गुलाटी (Sumit gulati) साल 2013 में ‘भाग मिल्खा भाग’ से अपना करियर शुरू करने वाले सुमित अपनी पहली ही फिल्म से पहचान पाने में कामयाब साबित हुए हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक चुनिंदा फिल्में ही की हैं लेकिन उन सभी फिल्मों के जरिए वह दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल हुए हैं।

सिर्फ हॉस्य ही नहीं बल्कि सुमित गुलाटी (Sumit gulati) ने फिल्म ‘तलवार’ जैसी गंभीर घटना पर बनी फिल्म में जिस तरह संजीदा किरदार निभाया है वह काबिल-ए-तारीफ है। आज सुमित अपने 30वां जन्मदिन (8 मई 2020) का जश्न मना रहे हैं। चलिए एक नजर डालते है उनके करियर के कुछ सर्वश्रेष्ठ किरदारों पर।

 

फिल्म- भाग मिल्खा भाग
किरदार- सुरेश कुमार

सुमित गुलाटी (Sumit gulati) पहली बार फरहान अख्तर की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में नजर आए थे। वह मिल्खा सिंह के साथ ही जवान के तौर पर आर्मी में भर्ती होते हैं। फिल्म में उनकी आवाज काफी पतली थी जिसके चलते वह सभी को खूब हंसाते हैं।

वहीं मिल्खा सिंह की पहले रेस में जिस तरह सुमित पहले सबसे आगे और फिर रेस में जिस तरह थक कर सबसे पीछे होते हैं, उस अभिनय ने दर्शकों को खूब हंसाया था। यह ऐसा किरदार था जिससे लोगों को सुमित गुलाटी (Sumit gulati) का नाम तो याद नहीं हुआ था लेकिन सभी के दिमाग में उनके अभिनय ने एक छाप जरूर छोड़ दी थी।

फिल्म- तलवार
किरदार- कन्हैया


साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में सुमित, कन्हैया नामक कंपाउंडर के किरदार में हैं। इससे पहले उन्हें सिर्फ कॉमेडी किरदारों में ही देखा गया था। हालांकि इस फिल्म में उनके संजीदा किरदार की झलक देखने को मिली। इस फिल्म में सुमित गुलाटी (Sumit gulati) ने काम से  सभी को प्रभावित किया। अपने अभिनय के लिए उन्हें काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। सुमित अपने सात साल के करियर में अभी तक चुनिंदा फिल्मों में ही नजर आए हैं जिनमें से इस फिल्म में उनका सर्वश्रेष्ठ काम देखने को मिला।

 

फिल्म- हिंदी मीडियम
किरदार- छोटू


इरफान खान अभिनीत इस फिल्म में इरफान जहां दिल्ली के कपड़ा व्यापारी राज बत्रा के किरदार में हैं तो वहीं सुमित गुलाटी (Sumit gulati) ने उनके दुकान में काम करने वाले उनके सहायक छोटू का किरदार निभाया है। फिल्म में सुमित का किरदार बहुत बड़ा तो नहीं है लेकिन फिल्म की शुरुआत में वह जिस तरह से अपने सवालों के बौछारों से सभी ग्राहकों को परेशान करते हैं और फिर जैसे ही इरफान की एंट्री होती है उस सीन ने ही फिल्म में पूरा रंग जमा दिया था।

फिल्म- कमांडो 2
किरदार- जफर हुसैन


एक्शन जॉनर की इस फिल्म में सुमित गुलाटी, जफर हुसैन नामक साइबर सेल के ऑफिसर की भूमिका में है। फिल्म में वह विद्युत जामवाल की मदद भी करते हैं। वह एक सकारात्मक किरदार में होते हैं जो विद्युत को उनके काम में मदद भी करते हैं। हालांकि फिल्म के अंत तक उनकी मृत्यु हो जाती है। इस फिल्म के जरिए उन्होंने यह साबित कर दिया था कि फिल्म चाहे जिस भी जॉनर या सुपरस्टार की क्यों न हो वह अपने अभिनय से वाहवाही लूटने में कामयाब हो ही जाएंगे।

फिल्म- दूरदर्शन
किरदार- पप्पी


इस साल रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म दूरदर्शन में सुमित गुलाटी की दिल्ली वाली कॉमेडी देखने को मिली थी। फिल्म में तो वैसे उनके अलावा भी काफी किरदार रहे जिन्होंने दर्शकों को हंसाने की कोशिश की लेकिन सुमित हर बार की तरह अपने भोले भाले स्वभाव से लोगों का दिल ले जाते हैं। इस फिल्म में वह पहली बार जमकर दिल्ली के स्लैंग वाली भाषा इस्तेमाल करते हुए देखे गए हैं जो दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देता है। फिल्म में उनका नाम पप्पी होता है।YOU MAY ALOS READ :- राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना पड़ेगा इंतजार,दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को मिली हार;कुलदीप यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच।

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page