Saturday, November 23, 2024

Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार थी श्रीदेवी, महज 4 साल की उम्र मे ही एक्टिंग की दुनिया में रख दिया था कदम

DIGITAL NEWS ENTERTAINMENT DESK:

Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार थी श्रीदेवी, महज 4 साल की उम्र मे ही एक्टिंग की दुनिया में रख दिया था कदम

अपने खूबसूरत अभिनय से लाखों और करोड़ों दिलों को जीतने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार बन गयी थी। अपने बॉलीवुड कॅरियर में श्री देवी ने सैकड़ों फिल्में करी हुई थीं। जिनमें से श्रीदेवी की ज्यादातर फिल्में हिट रही थी।

जहां एक ओर बॉलीवुड जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना थे। तो वही दूसरी ओर पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी बन गयी थीं। 13 अगस्त को आज ही के दिन श्रीदेवी का जन्म हुआ था। भले ही अभिनेत्री श्रीदेवी आज हम सभी के बीच में नहीं हैं। लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में श्रीदेवी हमेशा ही जिंदा रहेंगी। आइए आज जानते हैं श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी के मौके उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में…

श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र से ही शुरू कर दिया था एक्टिंग करना

अभिनेत्री श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त साल 1963 तमिलनाडु के मीनापट्टी में हुआ था। श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यंगर अयप्पन था। श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र से ही अभिनय की दुनिया में अपना कदम रख दिया था। श्री अम्मा बड़े होकर अभिनेत्री श्रीदेवी के तौर पर जानी जाने लगीं थी।

श्रीदेवी ने अपनी चुलबुली अदाओं और अपनी बोलती हुई आंखों से लाखों और करोंडो लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे फेमस अभीनेत्रियों में भी शुमार थीं। आप की बता दें कि अभिनेत्री श्रीदेवी ने जब फिल्म ‘नगीना’ में बीन की धुन पर डांस किया था। तभी पूरे देश की लड़कियां उसी गाने पर नाचने लगीं थी। जब भी श्रीदेवी बड़े परदे पा अभिनय का जादू बिखेरती थी तो उनके चाहने वाले उन्हें निहारते रह जाते थे।

90 के दशक में सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं श्रीदेवी

फिल्मी दुनिया में लगभग अपने 50 साल बिताने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी ने गजब की शोहरत कमाई हुई थी। आज भी श्रीदेवी की दीवानगी सभी लोगों के दिलों में जिंदा बनी हुई है। अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने फिल्मी कॅरियर में 63 हिंदी फिल्में और 62 तेलुगू फिल्में और 58 तमिल फिल्में और 21 मलयालम फिल्मों के साथ कुछ कन्नड़ की फिल्में भी करी हुई थी । वहीं 90 के दशक में श्रीदेवी सबसे महंगी अभिनेत्रीयों मे से एक थीं। बॉलीवुड के सभी फिल्म मेकर श्रीदेवी को अपनी फिल्म में लेने के लिए मुंहमांगी रकम देने के लिए हमेशा तैयार रहते थे।

श्रीदेवी इस फिल्म से मिली थी शोहरत

श्रीदेवी तमिल – तेलुगु बहुत फर्राटे से बोल लेती थी । लेकिन जब उन्होंने हिंदी फिल्मों की ओर अपना रूख किया था तब श्रीदेवी को हिंदी बोलने में काफी दिक्कत होती थी। जिसके कारण उनकी शुरूआत की फिल्मों को डब करवाया भी जाता है। श्रीदेवी की पहली हिंदी फिल्म ‘सोलवां सावन’ थी। इस फिल्म के लगभग चार साल बाद साल 1983 में श्री देवी की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद से ही श्रीदेवी सफलता की बुलंदियों पर पहुंच गईं थी।

फीमेल सुपरस्टार

अभिनेत्री श्रीदेवी अपने फिल्मी करियर मे कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर अपना जादू बिखेरा हुआ था। उनके अच्छे काम और शोहरत के चलते ही श्रीदेवी को फीमेल सुपरस्टार का दर्जा भी मिल चुका था । अभिनेत्री श्रीदेवी ने चांदनी, नगीना, निगाहें, खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया जैसी तमाम हिट फिल्मों में काम किया हुआ था। इसी दौरान श्रीदेवी को तीन बार फिल्म फेयर और पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका था । 50 साल के फिल्मी सफर में श्रीदेवी को कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। लेकिन श्रीदेवी को इस बात का मलाल हमेशा रहा कि वह कभी स्कूल नहीं जा पाईं थी।

बाथ टब में डूबने से हो गयी थी श्रीदेवी की मौत

अभिनेत्री श्रीदेवी की 24 फरवरी साल 2018 दुबई के एक होटल के कमरे के बाथ टब में डूबने से उनकी मौत हो गयी थी। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने बताया है कि वो अपनी पत्नी को सरप्राइज़ देने अचानक दुबई पहुंचे थे। लेकिन उन्हें श्रीदेवी पानी से भरे हुए बाथटब में मिली थीं।


यह भी पढे: Vyjayanthimala Bali birthday special : 13 साल की उम्र मे वैजयंती माला ने कर दी थी अपने करियर की शुरूआत, सभी बड़े अभिनेता के साथ किया हुआ है इन्होंने काम

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page