Digital News Guru Entertainment Desk:
SP Balasubrahmanyam birth Anniversary: अपने पहले ही गाने से बॉलीवुड में छा गए थे एसपी बालू, इनके नाम पर कई रिकॉर्ड हैं दर्ज
SP Balasubrahmanyam: गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) किसी पहचान के मोहताज नहीं थे। वह संगीत की दुनिया के बादशाह कहलाते थे। उनकी खनकती आवाज ही सारे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देती। आज उन्हीं एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) की पुण्यतिथि है। दक्षिण सिनेमा में नाम कमाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और पहले ही गाने से छा गए।
उनके गाए गाने आज भी उनके चाहने वालों के लिए किसी सुकून से कम नहीं हैं। उन्होंने तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, और हिंदी सहित 16 भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए। उन्होंने एक दिन में सबसे अधिक गाने का रिकॉर्ड करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जीता। वर्ष 2020 में आज ही के दिन कोरोना के चलते दिग्गज गायक का निधन हो गया था। आइए जानते हैं इनके बारे में…
बचपन से थी गायन में रुचि थी एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) को
एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) (श्रीपति पंडिताराध्युला बालासुब्रमण्यम) का जन्म 4 जून 1946 को मद्रास में एक तेलुगु परिवार में हुआ था। उनके पिता, स्वर्गीय एस. पी. सांबामूर्ति, एक कलाकार थे, जिन्होंने नाटकों में अभिनय भी किया था। उनकी माता शकुंतलम्मा गृहणी थीं। उनके दो भाई और पांच बहनें हैं, जिनमें गायक एस. पी. शैलजा भी शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बालासुब्रमण्यम को एस.पी. बालू या एसपीबी के नाम से भी पुकारा जाता था। गायक होने के साथ-साथ एसपी बाला सुब्रमण्यम संगीतकार, संगीत निर्देशक, अभिनेता, डबिंग कलाकार और फिल्म निर्माता भी थे। उनके दोस्त उन्हें प्यार से ‘बालू’ कहते थे। इंजीनियरिंग के दौरान टाइफाइड की वजह से बालासुब्रमण्यम को पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी, जिसे बाद में उन्होंने पूरा किया।
तेलुगू फिल्म से शुरू किया था एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) ने गायन
एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) ने साल 1966 में तेलुगु फिल्म ‘श्री श्री श्री मर्यादा रमन्ना’ के साथ अपने गायन करियर की शुरुआत करी थी। एसपी बालासुब्रमण्यम ने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए लगभग 6 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता था। वहीं,साल 2001 में उन्हें पद्मश्री और साल 2011 में पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कमल हासन, रजनीकांत, सलमान खान, शाहरुख खान, अनिल कपूर और गिरीश कर्नाड के लिए वॉइस ओवर किया है। डबिंग के लिए उन्हें नंदी पुरस्कार भी मिला है, जो तेलुगू सिनेमा, थिएटर और टीवी के लिए आंध्रप्रदेश सरकार का सर्वोच्च सम्मान है।
बॉलीवुड में जमाई धाक
एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) ने हिंदी से कही ज्यादा तमिल और तेलुगू की फिल्मों के लिए गाने गाए हुए थे, लेकिन एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) साल 1980 और साल 1990 के दशक में बॉलीवुड के रोमांटिक गानों के लिए भी काफी जाने जाते थे। बॉलीवुड में एसपीबी की एंट्री इतनी धमाकेदार थी कि पहली ही फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ में पार्श्वगायन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरूष पार्श्वगायक का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) का गाया हुआ ये गाना ‘हम बने, तुम बने एक दूजे के लिए’ आज भी बहुत पसंद किया जाता है।
यह गाना उन्होंने स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के साथ गाया था। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘साजन’ सहित सलमान खान की कई फिल्मों के लिए गाने भी गाए थे। ऐसे में वह सलमान की आवाज बन गए थे। एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने जीवन मे कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। बालासुब्रमण्यम बेशक आज हम सभी के बीच मे नहीं हैं, लेकिन अपनी जादू भरी गायकी के बूते वह आज भी अपने चाहने वालों के दिलों में धड़कते रहते हैं।